Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • न्यूजीलैंड के पीएम ने देखा विध्वंसक पोत आईएनएस सूरत 

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल गारिन गोल्डिंग ने मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी विध्वंसक पोत आईएनएस सूरत का दौरा किया. लक्सन और गोल्डिंग को युद्धपोत की जटिल डिजाइन, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और जबरदस्त क्षमताओं के बारे में जानकारी दी गई. आईएनएस सूरत एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत है, जिसका डिजाइन नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है, जबकि निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने किया है. आईएनएस सूरत को इसी साल जनवरी में नौसेना में शामिल किया गया था.

  • स्क्वाड में शामिल होने के लिए लिए भारत को ऑफर, फिलीपींस ने चीन को बताया ‘कॉमन एनिमी’

क्वाड का हिस्सा रहे भारत को फिलीपींस ने दिया है स्क्वाड में शामिल होने का न्योता. स्क्वाड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका और फिलीपींस का अनौपचारिक ग्रुप है, जो दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता को रोकने के लिए बाइडेन काल में बनाया गया था. फिलीपींस की आर्म्ड फोर्सेस के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल रोमियो एस. ब्रॉर्नर ने कहा कि “वे भारत और साउथ कोरिया को भी इस ग्रुप में शामिल देखना चाहते हैं. ब्रॉर्नर ने बताया कि वो भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से चर्चा करेंगे. ब्रॉर्नर ने चीन को ‘कॉमन एनिमी’ बताते हुए कहा कि चीन ने तीन आर्टिफिशियल आइलैंड्स बनाकर दक्षिण चीन सागर  पर कब्जा कर लिया है.”

  • राजौरी में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड अटैक

जम्मू-कश्मीर में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड अटैक हुआ. ग्रेनेड पुलिस की गाड़ी से कुछ दूरी पर गिरा और पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए. हमला राजौरी जिले के थानामंडी तहसील के मनियाल गली इलाके में किया गया. ग्रेनेड हमले के बाद सेना और पुलिस की एसओजी की टीम राजौरी के थाना मंडी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. घने जंगलों में भी तलाशी अभियान शुरु किया गया.

  • यूएई में 25 भारतीयों को सुनाई गई है मौत की सजा

संयुक्त अरब अमीरात में 25 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई गई है, लेकिन अब तक इस फैसले को लागू नहीं किया गया है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में ये जानकारी साझा की. कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस समय विदेशी जेलों में 10,152 भारतीय नागरिक कैद हैं, जिनमें से कई अंडरट्रायल हैं. इनमें से कई भारतीयों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक उन्हें फांसी नहीं दी गई.

  • हूतियों का पलटवार, इजरायल में बजे एयर सायरन

इजरायली हवाई हमलों के बाद हूती विद्रोहियों ने शुरु किए हमले. इजरायल के कई बड़े शहरों में एयर सायरन सुनाई दिए. इजरायली सेना के मुताबिक, यमन से मिसाइल दागे जाने के बाद मध्य यरुशलम और इजरायल के अन्य हिस्सों में हवाई हमलों के प्रति सचेत करने वाले सायरन बज उठे, इस मिसाइल हमले से कुछ घंटे पहले इजरायली सेना ने हूती विद्रोहियों की ओर से दागी एक अन्य मिसाइल को मार गिराने का दावा किया था.

  • उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा नहीं जा पाएंगे फिलिस्तीनी, इजरायल ने लगाई रोक

इजरायल ने फिलिस्तीनी लोगों पर लगाई रोक. उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा नहीं जा पाएंगे लोग. इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग करने वाले कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया है. आईडीएफ ने कहा, अब उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा जाने के लिए लोग अब सिर्फ तटीय रास्तों का ही इस्तेमाल कर सकेंगे.  हमास के बीच दूसरे चरण के युद्धविराम समझौते पर सहमति न बन पाने के बाद इजरायल लगातार आक्रामक है.

  • न्यूक्लियर अटैक से बचने के लिए फ्रांस कर रहा नागरिकों को तैयार

फ्रांस ने युद्ध और परमाणु हमले की आशंका को लेकर अपनी तैयारियां तेज कीं. फ्रांस सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक ‘सर्वाइवल मैनुअल’ जारी करने की योजना बनाई है. सर्वाइवल गाइड में बताया गया कि अगर न्यूक्लियर अटैक हो तो क्या करना है क्या नहीं. इस गाइड में नागरिकों को ‘सर्वाइवल किट’ तैयार करने के लिए कहा गया है, जिसमें 6 लीटर पानी, टिफिन, बैटरियां, टॉर्च, पैरासिटामोल और फर्स्ट एड का सामान रखने की सलाह दी गई है. इसके अलावा इसमें युद्ध या हमले की स्थिति में स्थानीय रक्षा प्रयासों में शामिल होने का सुझाव दिया गया है, जिसमें नागरिक सेना या अग्निशमन इकाइयों से जुड़ने जैसी बातें शामिल हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.