खनिज समझौते के लिए वाशिंगटन डीसी पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मीडिया के सामने जमकर लताड़ लगाई. ओवल ऑफिस में इस कदर गरमा-गर्मी बढ़ गई की पूरी दुनिया हैरान रह गई. ट्रंप ने जेलेंस्की को टो टूक कह दिया कि यूक्रेन “ये युद्ध नहीं जीतने जा रहा है.” साथ ही यूक्रेन पर ‘तीसरे विश्व युद्ध’ को उकसाने का सनसनीखेज आरोप जड़ दिया.
शुक्रवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे. इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से कहा कि “यूक्रेन में लड़ने के लिए सैनिक नहीं बचे हैं और कॉन्सक्रिप्ट (अस्थाई युवा सैनिक) के जरिए जंग लड़ी जा रही है.” जेडी ने अमेरिकी चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन (अब विपक्ष) के लिए प्रचार करने का मुद्दा भी कैमरों के सामने उठा दिया.
यूक्रेन जंग नहीं जीत रहा है: ट्रंप
इस पर जेलेंस्की ने तेज आवाज में कहा कि जेडी को “यूक्रेन आना चाहिए.” इतना कहते ही ट्रंप ने जेलेंस्की को बोलने से रोक दिया और कहा कि “अब आप नहीं बोल सकते हैं, आपने बहुत बोल लिया है.” ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि “आपका देश मुसीबत में है और आप जंग नहीं जीतने वाले हैं.” ट्रंप ने कहा कि “इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं और आप युद्धविराम के लिए तैयार नहीं है.”
ट्रंप ने साफ कहा कि यूक्रेन के सैनिक बहादुर हैं लेकिन वे “अमेरिका हथियारों से युद्ध लड़ रहा है.” अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि “अगर हमारे (यूएस) के हथियार नहीं होते तो जंग दो हफ्तों में ही खत्म हो जाती.”
जेलेंस्की ने अमेरिका का नहीं जताया आभार: जेडी वेंस
जेडी वेंस ने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि जेलेंस्की ने आज तक अमेरिका का एक बार भी आभार नहीं जताया है. मीडिया के सामने इस कदर तूतू-मैमै बढ़ गई कि अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत की आंखों से आंसू निकल गए और सिर पकड़कर बैठ गईं. जेलेंस्की को कहना पड़ा कि “आपने मुझे यहां बेइज्जत करने के लिए बुलाया है.”
ट्रंप का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया जब जेलेंस्की ने जेडी वेंस से कहा कि “आपका देश (रूस से इसलिए) सुरक्षित है क्योंकि बीच में समंदर है और भविष्य में आपको भी हमारी तरह मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.”
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने जेलेंस्की को डांट लगाते हुए कहा कि “आप ओवल ऑफिस में यूएस प्रशासन पर ही हमला कर रहे हैं जबकि हम यूक्रेन को तबाही से बचा रहे हैं.” (https://x.com/clashreport/status/1895528067998929267)
जेलेंस्की के पास नहीं बचा कोई कार्ड: ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि “आप (जेलेंस्की) हमें न बताएं कि हमारे साथ भविष्य में क्या होगा. क्योंकि आप इस स्थिति में नहीं है कि हमें डिक्टेट यानी सुनाएं.” ट्रंप ने कह दिया कि आपके पास कोई ‘कार्ड’ नहीं बचा है. ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि ‘तीसरा विश्व युद्ध कराकर आप लाखों लोगों की जान से खेल रहे हैं… आप थर्ड वर्ल्ड वार की गैम्बलिंग (सट्टा) खेल रहे हैं.” (https://x.com/RapidResponse47/status/1895527936939487722)
मिनरल डील पर नहीं हुआ समझौता
इस गहमागहमी के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को ओवल ऑफिस से बाहर भेज दिया. माना जा रहा है कि जिस मिनरल डील के लिए जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा हुई थी, उसे भी ठंडे बस्ते में भेज दिया गया है.
जेलेंस्की नहीं तैयार शांति के लिए: ट्रंप
मुलाकात के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर साफ तौर से कहा कि “जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं है.” ट्रंप ने कहा कि “जब तक अमेरिका युद्ध में शामिल रहेगा, जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं होगा. क्योंकि हमारी मौजदूगी से जेलेंस्की को काफी फायदा मिल रहा है.” (https://x.com/POTUS/status/1895544632651424102)
जेलेंस्की को वापस भेजा यूक्रेन
ट्रंप ने कहा कि “मुझे फायदा नहीं शांति चाहिए…जेलेंस्की जब भी शांति के लिए तैयार हो जाएं, वापस अमेरिका आ सकते हैं.” यानी अमेरिका ने जेलेंस्की को वापस यूक्रेन भेज दिया है. (https://x.com/elonmusk/status/1895535520836681851)