कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इमोशनल कार्ड काम आ गया है. मैक्सिको के बाद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को भी फौरी राहत दे दी है. ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ 30 दिनों के लिए टाल दिया है.
ट्रंप से फोन पर बातचीत के बाद जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि कनाडा पर अमेरिका के द्वारा लगाया जाने वाला टैरिफ फिलहाल टाल दिया गया है. मंगलवार से ही कनाडा पर यूएस टैरिफ लगने वाला था.
सबके लिए न्याय जरूरी है: ट्रंप
शनिवार को ट्रंप ने कनाडा पर 25 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था. लेकिन अब करीब 30 दिनों के लिए टैरिफ को रोकने पर सहमति जताई है, क्योंकि ओटावा ने ट्रंप द्वारा उठाए गए सीमा संबंधी चिंताओं पर अधिक सहयोग का वादा किया और सीमा सुरक्षा प्रयासों को बढ़ावा देने पर सहमति जताई.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं इस प्रारंभिक नतीजे से बेहद खुश हूं. शनिवार को घोषित किए गए टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोका जाएगा ताकि कनाडा के साथ अंतिम आर्थिक समझौता किया जा सके. सबके लिए न्याय जरूरी है.”
मैक्सिको को भी राहत मिली, ट्रूडो ने खेला इमोशनल कार्ड
ट्रंप ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शिनबाम से बात करने के बाद मैक्सिको को एक महीने तक टैरिफ न लगाने की मोहलत दी थी. वहीं ट्रूडो ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए ट्रंप को उन दिनों की याद दिलाई जब कनाडा और अमेरिका एक साथ कई मिशन में लगे थे.
ट्रूडो ने कहा, “नॉर्मांडी के बीच (द्वितीय विश्वयुद्ध) से कोरियन पेनेसुएला तक, फ्लैंडर्स की सड़क से कंधार की गलियों तक हम आपके साथ लड़े हैं और मरे हैं. ईरानी बंधक संकट के बीच 444 दिन तक बंधकों को बचाने के लिए हमने अपने एंबेसी से दिन-रात काम किए. जब 2005 में चक्रवात कैटरिना का प्रभाव पड़ा तो आपके न्यू ऑरलिन्स शहर को तबाह कर दिया, तब हमने वॉटर बॉम्बर्स भेजे, कैलिफोर्निया की आग बुझाने में हमने मदद की. हमने साथ में इकोनॉमिक, मिलिट्री और सिक्योरिटी पार्टनरशिप ऐसा बनाया, जो कि दुनिया के लिए उदाहरण बना. बेहतर होगा कि हमारे साथ आप पार्टनरशिप करें, ना कि आप हमें पनिशमेंट्स दें.”
ईयू और नाटो पर भी टैरिफ का खतरा
ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा को 30 दिनों की राहत दी है, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है. ट्रंप ने ईयू, नाटो और ब्रिक्स पर भी टैरिफ लगाने की बात कही है. ट्रंप बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि “सभी देशों ने सिर्फ अमेरिका को बेवकूफ बनाया है. हमेशा लिया है, दिया कुछ नहीं है. अब अमेरिका में बहुत सारी चीज़े बदलने वाली हैं. इसलिए सभी देश टैरिफ के लिए तैयार रहें.”