मिस्र में हुए गाजा शांति सम्मेलन के दौरान ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनपर जमकर चर्चा की जा रही है. चाहे वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की स्टेज पर हाथ से की गई पहलवानी हो, या फिर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ पर रिएक्शन. हद तो तब हो गई जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और ट्रंप स्टेज पर ही बिजनेस डील करने लगे, जिसका ऑडियो आसपास मौजूद सभी लोगों ने सुना और अब वो ऑडियो वायरल हो गया है.
स्टेज पर जोर आजमाइश, मैक्रों-ट्रंप का वीडियो वायरल
मिस्र में आयोजित गाजा पीस समिट की अध्यक्षता कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों का स्वागत किया. इस दौरान एक फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों जब स्टेज पर पहुंचे तो ट्रंप और उनमें हाथ मिलाने के दौरान अजीब सी तल्खी दिखी. ट्रंप, मैक्रों को अपनी ओर खींच रहे थे, तो मैक्रों, ट्रंप को अपनी ओर. दोनों एकदूसरे का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं थे, इस दौरान ट्रंप ने मैक्रों के कान में कुछ कहा.
दरअसल मैक्रों और ट्रंप एकदूसरे को खास पसंद नहीं करते हैं. ऐसे कई मौके आए जब ट्रंप की बातों को मैक्रों ने काटकर गलत बताया है.
ये रस्साकशी इस तरीके से देखी जा रही है, कि मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था. मैक्रों ने कहा था कि गाजा में शांति के लिए फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश बनाया जाना चाहिए. अब ट्रंप के 20 सूत्रीय पीस प्लान के चलते इजरायल-हमास में शांति समझौता हो गया है. (https://x.com/bennyjohnson/status/1977764789951578342)
ट्रंप की चापलूसी कर रहे थे शहबाज, मेलोनी की प्रतिक्रिया हुई वायरल
मिस्र में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने ट्रंप की ऐसी चापलूसी की कि पास खड़ी इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की प्रतिक्रिया वायरल हो गई. शहबाज शरीफ ट्रंप के कसीदे पढ़ रहे थे. शहबाज ने कहा, मैं एक बार फिर इस महान राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करना चाहता हूँ क्योंकि सबसे सच्चे और अद्भुत उम्मीदवार हैं और उन्होंने न केवल दक्षिण एशिया में शांति स्थापित की है, बल्कि लाखों लोगों की जान भी बचाई है.
और जब शहबाज ने भारत-पाकिस्तान का संघर्ष रोकने का श्रेय ट्रंप को दिया तो इटली की पीएम मुंह पर हाथ रहकर सुनती रहीं और उनके चेहरे पर आश्चर्य का भाव साफ दिख रहा था. (https://x.com/awais_hameed/status/1977857571106046138)
स्टेज पर ही इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने की बिजनेस डील की पेशकश, ऑडियो वायरल
शर्म अल-शेख शांति शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और ट्रंप के बीच हुई एक बातचीत, जो लाइव माइक्रोफोन पर रिकॉर्ड हो गई, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा डाली है.
रिकॉर्डिंग में, प्रबोवो सुबियांतो, ट्रंप से एक क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करते हुए कहते हैं कि वह “सुरक्षा के लिहाज से” सुरक्षित नहीं है.
इसके बाद, वे अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछते हैं, “क्या मैं एरिक से मिल सकता हूँ?” ट्रंप ने गर्मजोशी से जवाब दिया, “मैं एरिक से कहूंगा. क्या मुझे ऐसा करना चाहिए? वह बहुत अच्छा लड़का है, मैं एरिक से बात करा दूंगा.”
इसके बाद प्रबोवो ने एक बार फिर कहा,“हम एक बेहतर जगह की तलाश करेंगे,” और ट्रंप कहते हैं “मैं एरिक से आपको फोन करवा दूंगा.” इस पर प्रबोवो ने कहा, “एरिक या डॉन जूनियर.”
ट्रंप ने मेलोनी को बताया खूबसूरत, मेलोनी ने नमस्ते से अभिवादन किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को स्टेज से ‘ब्यूटीफुल वूमन’ कहकर संबोधित किया. ट्रंप ने कहा कि ऐसे शब्द का इस्तेमाल करने से अमेरिका में नेताओं का करियर खत्म हो जाता है, लेकिन मैं रिस्क लूंगा.
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे पास एक महिला है, एक युवा महिला जो…मुझे यह कहने की इजाजत नहीं है क्योंकि आमतौर पर अगर आप ऐसा कहते हैं तो यह आपके राजनीतिक करियर का अंत होता है, फिर भी मैं कहूंगा कि वह एक खूबसूरत युवा महिला हैं!”
जब 79 साल के ट्रंप 48 साल की मेलोनी पर टिप्पणी कर रहे थे तब मेलोनी अन्य नेताओं के साथ उनके पीछे ही खड़ी मुस्कुरा रही थीं. जब ट्रंप ने पलटकर दोबारा उन्हें सुंदर कहा, तो मेलोनी ने हाथ जोड़कर नमस्ते की मुद्रा में अभिवादन किया.
मेलोनी से बोले एर्दोगन, स्मोकिंग छोड़ दीजिए
तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन भी जॉर्जिया मेलोनी के साथ मजाकिया अंदाज में नजर आए. एर्दोगन ने मेलोनी से कहा, ‘आप बहुत अच्छी लग रही हैं, लेकिन मुझे आपकी स्मोकिंग छुड़वानी होगी.’ इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एर्दोगन जिस वक्त मेलोनी से बात कर रहे थे, उस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर भी पास मौजूद थे और एर्दोगन की यह बात सुनकर जोर से हंसते हुए कहते हैं, “यह असंभव है.”
मेलोनी को खूबसूरत कहने पर ट्रंप को लोगों ने ट्रोल किया
यूजर्स मेलोनी पर की गई ट्रंप की टिप्पणी से नाराज हैं और कह रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति को इतने संवेदनशील मुद्दे पर आयोजित बैठक में किसी महिला राष्ट्रपति को इतने संवेदनशील मुद्दे पर आयोजित बैठक में किसी महिला राष्ट्राध्यक्ष से ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता.
एक यूजर ने लिखा “मेलोनी इटली से हैं… वो इतनी मजबूत हैं कि एक तारीफ स्वीकार करके भी पुरुषों के बीच अपना कद ऊंचा रख सकती हैं! वो खूबसूरत हैं! और फिर भी उन्होंने स्टार्मर और मैक्रों को असहज किया है जैसे कि वो हैं. मेलोनी जिस तरह अपनी आंखें तरेरती हैं, वैसा कोई नहीं कर सकता.”
एक यूजर ने कहा, “किसी महत्वपूर्ण, शायद ऐतिहासिक अवसर पर महिला वर्ल्ड लीडर की खूबसूरती को लेकर बात करने से आपको नोबेल मिलेगा या नहीं?”
कुछ लोगों ने कहा, “ऐसे वक्त में, ट्रंप को मेलोनी के लुक्स पर नहीं कमेंट करना चाहिए था. मेलोनी मजबूत और शानदार नेता हैं.” (ट्रंप ने की मोदी की तारीफ,चापलूस शहबाज ताकते रहे)