अमेरिका पहुंचे ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने अपने देश और अपनी सेना की तारीफ की तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये कहकर तंज कस दिया कि क्या ब्रिटेन अकेले रूस से मुकाबला कर सकता है. इस पर स्टार्मर भरी सभा में खिसाया कर रह गए.
कीर स्टार्मर से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन पर भरोसा जताया है और कि ब्रिटेन सशक्त देश है, अपना ख्याल खुद रख सकता है. मैक्रों की तरह ही कीर स्टार्मर और ट्रंप में भी कैमरे के सामने नोंकझोंक साफ देखी गई.
ट्रंप ने क्यों पूछा, क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर सकते हैं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई है. इस दौरान पत्रकारों ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा, अगर ब्रिटेन, यूक्रेन में शांति सेना भेजता है, लेकिन रूस शांति समझौते से मुकर जाए, तो क्या होगा? अगर रूस फिर से हमला करता है, तो क्या अमेरिका, यूक्रेन में ब्रिटेन की मदद के लिए आएगा?
इस सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कीर स्टार्मर के सामने कहा, “क्या कीर स्टार्मर को मदद की जरूरत है? मैं हमेशा ब्रिटिशों के साथ रहूंगा, ठीक है! मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा, लेकिन उन्हें मदद की जरूरत नहीं है. आप उनके (ब्रिटेन) करियर को देखें. आपने पिछले कई सालों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, है न?”
इसपर स्टार्मर ने कहा कि “हमने किया है. मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है और हमने कर दिखाया है, लेकिन हम हमेशा अपने मित्र देशों के बीच एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं. यह समृद्धि और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा गठबंधन है, जो मुझे लगता है कि शायद ही दुनिया ने कभी देखा होगा! जब भी जरूरत पड़ी, हमने एक-दूसरे का समर्थन किया.” इस पर ट्रंप ने ब्रिटेन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर सकते हैं?”
पुतिन पर भरोसा, निभाएंगे अपना वादा: डोनाल्ड ट्रंप
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर भरोसा जताया. ट्रंप ने कहा है कि, “मुझे व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है कि वो यूक्रेन में किसी भी तरह के युद्ध विराम का पालन करेंगे. अगर यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण को समाप्त करने के लिए कोई समझौता हो जाता है तो पुतिन अपना वादा निभाएंगे. मैं यूक्रेन में युद्ध के बारे में बातचीत को लेकर पुतिन पर भरोसा कर सकता हूं. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं, मुझे नहीं लगता कि वह अपना वचन तोड़ेंगे.”
ये सुनिश्चित हो कि शांति समझौता स्थायी हो: कीर स्टार्मर
ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान कीर स्टार्मर ने कहा है कि “वो यह सुनिश्चित करने के लिए साथ काम करना चाहते हैं कि शांति समझौता स्थायी हो. यह एक ऐसा समझौता हो जिसका कोई उल्लंघन नहीं करेगा. ब्रिटेन और फ्रांस दोनों ने यूक्रेन के लिए शांति सेना तैनात करने की पेशकश की है, लेकिन वो हवाई और उपग्रह निगरानी और संभावित हवाई शक्ति सहित मदद की अमेरिकी गारंटी चाहते हैं.”
स्टॉर्मर ने कहा कि “वह शांति नहीं हो सकती जो हमलावर को पुरस्कृत करे. स्टॉर्मर ने कहा कि इतिहास शांति स्थापित करने वाले के पक्ष में होना चाहिए, आक्रमणकारी के पक्ष में नहीं.”
जेडी वेंस और कीर स्टार्मर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस
उधर, ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय) में चर्चा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और कीर स्टार्मर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर बहस हुई. जेडी वेंस की एक टिप्पणी पर ब्रिटिश पीएम ने आपत्ति जताते हुए जवाब दिया. ये सबकुछ डोनाल्ड ट्रंप के सामने हुआ.
दरअसल, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूनाइटेड किंगडम पर “स्वतंत्र अभिव्यक्ति के उल्लंघन” का आरोप लगाया और तर्क दिया कि इस तरह के प्रतिबंध अमेरिकी तकनीकी कंपनियों और अमेरिकी नागरिकों को प्रभावित करते हैं.
जेडी वेंस की टिप्पणी पर उन्होंने तुरंत जवाब दिया, “देखिए, यूनाइटेड किंगडम में बहुत लंबे समय से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और यह बहुत लंबे समय तक जारी तक जारी रहेगी. निश्चित रूप से, हम अमेरिकी नागरिकों तक नहीं पहुंचना चाहेंगे, और हम ऐसा नहीं करते हैं, और यह बिल्कुल सही है. लेकिन यूके में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में मुझे हमारे वहां के इतिहास पर बहुत गर्व है.”
ट्रंप और पुतिन के करीबी संबंधों से यूरोप में बैचेनी
अमेरिका में ट्रंप की रूस से करीबी और यूरोप विरोधी बयानबाजी के चलते यूरोपीय देशों में खलबली मची हुई है, इसलिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बाद अब ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने भी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है और शुक्रवार को ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात की संभावना है. (खनिज समझौते से पहले ट्रंप का शॉक, यूरोप पर डाली यूक्रेन की सुरक्षा)