रूस-यूक्रेन की जंग समाप्त करने में नाकाम डोनाल्ड ट्रंप अब यूक्रेन को रूस के खिलाफ भड़काने में जुट गए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत में पस्त पड़े ट्रंप ने वोलोडिमिर जेलेंस्की से कहा है कि अगर अमेरिका लंबी दूरी की मिसाइल दे तो क्या यूक्रेन, रूस की राजधानी मॉस्को या सेंटपीटर्सबर्ग को निशाना बना सकता है? मतलब साफ है कि युद्ध को शांत करने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति अब युद्ध और बढ़ाना चाहते हैं.
ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ की डील, पूछा “सेंट पीटर्सबर्ग पर अटैक करोगे?”
4 जुलाई को ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत को लेकर अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है, कि ट्रंप ने जेलेंस्की से पूछा कि अगर अमेरिका उन्हें लंबी दूरी के हथियार मुहैया कराए तो क्या वो रूस की राजधानी मॉस्को या बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकते हैं.?
जेलेंस्की से बातचीत से पहले ट्रंप ने पुतिन से बातचीत की थी. ट्रंप और पुतिन के बीच ये बातचीत एक दिन पहले हुई थी. लेकिन बातचीत के दौरान कुछ सकारात्मक नहीं निकला था. ट्रंप ने खुद पत्रकारों से कहा था कि “पुतिन से बातचीत खराब रही थी. ट्रंप ने कहा था, कि पुतिन से खुश नहीं हूं. पुतिन बातें अच्छी करते हैं, लेकिन रात में बम बरसाते हैं.”
हां, हम मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकते हैं: जेलेंस्की
माना जा रहा है कि पुतिन से बातचीत के बाद जेलेंस्की को ट्रंप ने ऑफर दिया कि अगर वो हथियार देने को हामी भरते हैं तो क्या यूक्रेन अटैक कर सकता है. फोन पर बातचीत के दौरान ट्रंप ने कथित तौर पर जेलेंस्की से पूछा था, “अगर आपको हथियार दें तो क्या आप मॉस्को पर हमला कर सकते हैं? क्या आप सेंट पीटर्सबर्ग पर भी हमला कर सकते हैं?”
इस पर जेलेंस्की ने भी ट्रंप को जवाब दिया था, “बिल्कुल. अगर आप हमें हथियार दें, तो हम हमला कर सकते हैं.”
अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन के साथ शेयर की लंबी दूरी की मिसाइलों की लिस्ट
पिछले हफ्ते रोम में एक बैठक हुई, जहां अमेरिकी अधिकारियों ने जेलेंस्की के साथ संभावित लंबी दूरी की हथियार प्रणालियों की एक लिस्ट शेयर की थी. अमेरिका ने फिलहाल प्रत्यक्ष विदेशी सहायता पर रोक लगा रखा है और माना जा रहा है यूक्रेन को हथियारों का यह हस्तांतरण कथित तौर पर नाटो देशों के जरिए किया जाएगा.
यूक्रेन ने अमेरिका से मांगी टॉमहॉक क्रूज मिसाइल, अमेरिकी देगा पैट्रिएट
यूक्रेन ने अमेरिका से टॉमहॉक क्रूज मिसाइल की मांग की है जिसकी मारक क्षमता लगभग 1,600 किलोमीटर है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन को यूक्रेन की ऑपरेशनल क्षमता लगभग 1,600 किलोमीटर है. लेकिन टॉमहॉक को लेकर ट्रंप प्रशासन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है, रविवार को ट्रंप ने यह घोषणा जरूर की थी,कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें भेजेगा.
ट्रंप ने पुतिन को ये भी धमकी दी है कि “अगर रूस 50 दिनों में शांति समझौते पर सहमत नहीं हुआ तो वे रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे.”
मॉस्को ये समझना चाहता है ट्रंप के इन फैसलों की वजह क्या है: रूसी विदेश मंत्री
ट्रंप द्वारा रूस को दिए गए 50 दिनों के युद्धविराम के अल्टीमेटम पर बोलते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, “हम समझना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस बात से प्रेरित हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम नए प्रतिबंधों का सामना कर लेंगे.”
लावरोव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर यूक्रेन के साथ सीजफायर पर सहमत न होने पर ट्रंप द्वारा ‘सेकेंड्री टैरिफ’ की बात कहे जाने को भी खारिज कर दिया है.