डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी खतरे में पड़ती जा रही है. कनाडा को 51 वां राज्य बनाने की बात करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अब जस्टिन ट्रूडो को ‘गवर्नर’ बताते हुए ट्रोल किया है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो के साथ डिनर का जिक्र करते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री को गवर्नर बता दिया. महज 24 घंटे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में कनाडा को सब्सिडी देने को लेकर कहा था कि “हम हर साल कनाडा को 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सब्सिडी दे रहे हैं. अगर हम उन्हें सब्सिडी दे रहे हैं, तो उन्हें अमेरिका का एक राज्य बन जाना चाहिए.”
गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके अच्छा लगा: ट्रंप
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ग्रेट स्टेट कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके बहुत अच्छा लगा. मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूंगा ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर अपनी चर्चा जारी रख सकें. इसके नतीजे बेहतरीन होंगे.”
इससे पहले ट्रूडो के साथ डिनर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बनने की सलाह दी थी. उस वक्त हर किसी ने ट्रंप की बात को गंभीरता से नहीं लिया था. हर किसी को यही लगा था कि ट्रंप ने टैरिफ को लेकर ट्रूडो से की गई बातें मजाक में कही थीं. पर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने एक नहीं दो-दो बार ट्रूडो को पीएम नहीं गवर्नर बताया है.
आखिर ट्रंप ने ट्रूडो को गवर्नर क्यों कहा?
दरअसल कनाडा और मैक्सिको की ओर से अवैध प्रवासियों के अमेरिका में आने से ट्रंप बेहद नाराज हैं. ट्रंप का ये चुनावी मुद्दा भी रहा है. ऐसे में ताजपोशी से पहले ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि अगर सब्सिडी दे रहे हैं तो कनाडा और मैक्सिको को अमेरिका में शामिल हो जाना चाहिए.
ट्रंप ने अपनी जीत के कुछ ही दिनों बाद कनाडा पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसके बाद कनाडाई पीएम दौड़े-दौड़े डोनाल्ड ट्रंप की कगार पर पहुंच गए थे. इस दौरान जब ट्रूडो ने टैरिफ लगाने के मुद्दे पर ट्रंप से ये कहने की कोशिश की कि ‘टैरिफ से कनाडा खत्म हो जाएगा’ तो ट्रंप ने फौरन कह दिया था कि ‘तब तो कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बन जाना चाहिए, और आपको पीएम की जगह अमेरिकी राज्य का गवर्नर बना दिया जाएगा.’ अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रंप ने ट्रूडो को गवर्नर कहते हुए संबोधित किया है. (युद्ध लड़ने वाले देशों पर लगेगा टैक्स: ट्रंप)
ट्रंप के जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कहे जाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट की बाढ़ सी आ गई है. लोगों ने ट्रंप को ट्रोल किंग बताते हुए ये तक कह दिया है कि क्या इस ग्रह में कोई भी ट्रूडो को पसंद नहीं करता है.