Breaking News Reports

ट्रंप Vs मस्क: डील कराने वाला डीरेल

शेर को मिला सवा शेर ये कहावत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति करोबारी एलन मस्क पर सटीक बैठ रही है. डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच जंग छिड़ गई है. दुनियाभर की डील कराने का स्वंयभू ठेका लिए हुए डोनाल्ड ट्रंप अपना ही घर संभाल नहीं पा रहे. अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने खुलेआम कह दिया है कि अगर वो नहीं होते तो ट्रंप चुनाव हार जाते.

अमेरिेकी राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के बीच टकराव इतना बढ़ गया है कि दोनों सरेआम एक दूसरे की खिलाफत करते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने कह दिया है कि मुझे नहीं पता अब हमारे बीच रिश्ता रहेगा या नहीं रहेगा.

मस्क को ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम: डोनाल्ड ट्रंप

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मस्क के साथ अपने मतभेदों को लेकर जवाब दिया है. ट्रंप ने एलन मस्क का मजाक बनाते हुए कहा कि “दुनिया के सबसे अमीर शख्स को अब भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है. एलन मस्क को ‘ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम’ (टीडीएस) हो गया है.”

ट्रंप के टीडीएस वाले बयान पर भड़के मस्क, बोले मैं नहीं होता तो चुनाव हार जाते

मस्क ने ट्रंप प्रशासन से बाहर होने के बाद ट्रंप सरकार की आलोचना की है. मस्क ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की तो मस्क और ट्रंप के बीच की कलह सबके सामने आ गई. ट्रंप के बयान पर भड़कते हुए मस्क ने एक्स पर लिखा, “मेरे बिना, डोनाल्ड ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते. डेमोक्रेट्स सदन पर नियंत्रण कर लेते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 के अनुपात में होते.” 

मैं, मस्क के बिना भी चुनाव जीत जाता: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क पर पलटवार करते हुए कहा, “मस्क की मदद के बिना भी वह पेंसिल्वेनिया जीत जाते, क्योंकि डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राज्य के गवर्नर जोश शापिरो को अपना रनिंग मेट नहीं चुना था.” ट्रंप ने कहा, “लेकिन अगर उन्होंने उन्हें चुना होता, तो भी मैं पेंसिल्वेनिया जीत जाता, मैं बहुत अधिक अंतर से जीत जाता.” 

ट्रंप के चुनाव जीतने वाले बयान पर एलन मस्क ने एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर “यह हास्यास्पद है. ट्रंप कितने अहसानफरामोश हैं.”

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर सामने आई ट्रंप-मस्क में कलह

डोनाल्ड ट्रंप ने विवाद के केंद्र बने उनके बिल को लेकर कहा- “एलन मस्क इस बिल के बारे में किसी भी अन्य शख्स से ज्यादा जानते थे. मस्क को समस्या तब हुई जब उन्हें पता लगा कि मैं ईवी (इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल) की अनिवार्यता में कटौती करने वाला हूं.”

ट्रंप के इस बयान पर एलन मस्क ने वार करते हुए कहा- “यह बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया है. इस बिल को रात के अंधेरे में इतनी तेजी से पारित कर दिया गया है कि कांग्रेस में कोई भी इसे पढ़ भी नहीं सका.” 

एलन मस्क ने बिल पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि ‘सभ्यता के पूरे इतिहास में, ऐसा कोई कानून कभी नहीं बना जो बिग और ब्यूटीफुल दोनों हो. यह बात हर कोई जानता है! या तो आपको बिग और अग्ली बिल मिलेगा या ​स्लिम और ब्यूटीफुल. स्लिम और ब्यूटीफुल ही रास्ता है. 

ट्रंप के चुनाव में मस्क ने खर्च किए थे 300 बिलियन डॉलर, बनाए गए थे डॉज हेड

एलन मस्क कुछ समय पहले तक ट्रंप के प्रबल समर्थक और सलाहकार भी थे. ट्रंप ने खर्चों में कटौती के लिए बनाए गए डॉज विभाग को मस्क को सौंपा था. हालांकि, हाल ही में मस्क ने अपना पद छोड़ दिया था. एलन मस्क ने कथित तौर पर 2024 के चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने के लिए लगभग 300 बिलियन डॉलर खर्च किए थे. लेकिन डॉज से हटने के बाद एलन मस्क, लगातार ट्रंप की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.

अमेरिका में तीसरी पार्टी बनाएंगे एलन मस्क! 

ट्रंप और मस्क के बीच कलह के बाद टेस्ला के शेयर धड़ाम हो गए हैं, वहीं मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है. कहा है कि यूएस में नई पार्टी बनाएंगे. मस्क ने एक्स पर पोल किया है, जिसमें पूछा है कि “क्या अब अमेरिका में एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनानी चाहिए, जो उस 80 फीसदी जनता का प्रतिनिधित्व करे, जो मिडिल क्लास है?”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *