Alert Breaking News Indian-Subcontinent Viral Videos

मुनीर को TTP की ललकार, मां का दूध पिया है तो मैदान में आ

तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी ने दी है पाकिस्तान के फेल्ड (फील्ड) मार्शल असीम मुनीर को सीधी चुनौती. टीटीपी ने वीडियो जारी करके कहा है कि मां की दूध पिया है तो पाकिस्तान के आम सैनिकों को भेड़-बकरियों की तरह भेजने की जगह खुद मैदान में आओ. हम जंग का मजा चखाएंगे.

असीम मुनीर को खुली चुनौती टीटीपी के शीर्ष कमांडर अहमद काजिम ने दी है. काजिम के सिर पर पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में 10 करोड़ का इनाम रखा है. अहमद काजमी ने कुर्रम जिले में किए गए हमले का वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि टीटीपी ने 22 पाकिस्तानी सैनिकों को मारा है. 

टीटीपी ने जारी किया हमले का वीडियो, शीर्ष कमांडर ने मुनीर को धमकाया

टीटीपी ने असीम मुनीर को ललकारा है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में 8 अक्टूबर को किए गए हमले का एक वीडियो जारी करते हुए टीटीपी के सबसे बड़े कमांडर ने पाकिस्तानी सैनिकों से छीने गए हथियार, वाहन और एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन दिखाया है. टीटीपी ने कुर्रम जिले के डोगर इलाके में जोगी सैन्य किले पर किए गए हमला किया था. 

कमांडर अहमद काजिम वीडियो में कहता दिख रहा है कि आपके सामने यह जो गाड़ी खड़ी है, यह मुजाहिद्दीन को अल्लाह ने दे दी है. जंग में दुश्मन के जान और माल का भारी नुकसान हुआ. उनकी गाड़ी हमने जला दी. मुजाहिद्दीन को कई हथियार मिले हैं. इंशा अल्लाह यह जंग का सिलसिला जारी रहेगा. 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से सीधे-सीधे कहा है, “अगर आप (पाक सेना के बड़े अधिकारी) मर्द हैं, मां का दूध पिया है तो खुद मैदान में आओ. हम आपको जंग का मजा चखाएंगे.”

जिस हमले की बात काजिम कर रहा है, उस हमले में पाकिस्तान के तकरीबन 22 फौजी मारे गए, जिनमें मेजर तैयब और कर्नल जुनैद भी शामिल थे. हालांकि पाकिस्तानी सेना के कहा था कि हमले में 11 सैनिक मारे गए थे. 

21 अक्टूबर को पाकिस्तान ने काजिम पर घोषित किया इनाम

अफगानिस्तान में पाकिस्तान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद टीटीपी के हमले बढ़ गए हैं. टीटीपी ने दावा किया है कि कुर्रम इलाके में किए गए हमले में उसके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सैनिकों से भारी मात्रा में गोला-बारूद, 20 राइफलें, दो हिलक्स पिकअप वाहन और एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन ड्रोन पर कब्जा किया है.

बताया जा रहा है कि इस हमले को खुद टीटीपी के शीर्ष कमांडर अहमद काजिम ने ही अंजाम दिया है. 21 अक्टूबर को पाकिस्तान ने टीटीपी कमांडर अहमद काजिम की गिरफ्तारी या सूचना देने के लिए 10 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है.

लेकिन वीडियो जारी करके अहमद काजिम ने सीधे तौर पर असीम मुनीर के खिलाफ हुंकार भरी है.   

टीटीपी के नाम पर पाकिस्तान ने की थी अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक

हाल ही में पाकिस्तान ने टीटीपी के कमांडर नूर वली महसूद के नाम पर काबुल पर हमला किया था. जिसके बाद तालिबान और पाकिस्तान में संघर्ष बढ़ गया था. हालांकि कतर और तुर्की ने ताल‍िबान और पाकिस्‍तानी सेना के बीच सीजफायर कराया. तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्‍तान ने कतर और तुर्की से सीजफायर के लिए गुहार लगाई थी. 

वहीं जिसके नाम पर पाकिस्तान ने काबुल को टारगेट किया था, उस नूर वली महसूद ने पाकिस्‍तान की धरती से एक वीडियो जारी करके पाकिस्‍तान की पोल खोल दी थी. और बताया था कि “वो अफगानिस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान में है. पाकिस्तान की ये पुरानी आदत है कि जब भी वो शिकस्त खाता है, तब पड़ोसी देश अफगानिस्तान और भारत पर झूठे आरोप मढ़ देता है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.