रूस के साथ चल रही जंग के बीच एक घायल उत्तर कोरियाई सैनिक को यूक्रेन ने पकड़ने का दावा किया है. अब तक ये दावा किया जा रहा था कि तानाशाह किम जोंग ने पुतिन की मदद के लिए युद्ध में 11 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक भेजे हैं. पर इस बात को ना तो रूस ने और ना ही उत्तर कोरिया मान रहा था.
अगर ये बात सच है तो उत्तर कोरिया के लिहाज से युद्ध के मैदान में चिंता वाली खबर है कि किम जोंग का एक सैनिक यूक्रेनी सेना के कब्जे में आ गया है.
कुर्स्क क्षेत्र से यूक्रेन के स्पेशल फोर्स ने पकड़ा उत्तर कोरियाई सैनिक
दक्षिण कोरिया ने इस बात की पुष्टि की है कि यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने एक उत्तर कोरियाई सैनिक को पकड़ा है, जो कि घायल अवस्था में है. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस की तरफ जारी बयान में कहा गया, “एक मित्र राष्ट्र के खुफिया संगठन के साथ बातचीत में हमें पता चला है कि एक घायल उत्तर कोरियाई सैनिक पकड़ा गया है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.”
यूक्रेन की मीडिया ने भी इस बात का दावा किया है कि यूक्रेन की सेना ने कुर्स्क में ऑपरेशन के दौरान उत्तर कोरियाई सैनिक को पकड़ा है. (https://x.com/sentdefender/status/1872466847683019192)
फर्जी तरीके से खुद को रूसी बता रहे उत्तर कोरियाई सैनिक: यूक्रेन
यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने कहा कि “उन्होंने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तीन उत्तर कोरियाई सैनिकों को मार गिराया है और उनके दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. मारे गए सैनिकों के डॉक्यूमेंट्स में फोटो नहीं है, और नाम रूसी तरीके से जिए गए हैं और जन्म स्थान रशिया का तुवा बताते हुए सिग्नेचर किया गया है.” (https://x.com/SOF_UKR/status/1872158983823434016)
इससे पहले भी 17 दिसंबर को यूक्रेन के विशेष बलों ने दावा किया था कि कुर्स्क में रूसी सैनिकों के साथ 50 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए हैं. जो उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध के मैदान में हैं, वो पुरानी रणनीति के साथ युद्ध कर रहे हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी रूस पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि रूसी मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों की पहचान मिटाने के लिए उनके चेहरे जला रहे हैं. (किम जोंग के सैनिक नौसिखिए, यूक्रेन का दावा)
रूस-उत्तर कोरिया ने आरोपों पर साधी है चुप्पी
पिछले कुछ महीनों से चाहे यूक्रेन हो या फिर अमेरिका और साउथ कोरिया सभी ये दावा कर रहे हैं कि तानाशाह ने पुतिन की मदद के लिए 10000 से ज्यादा सैनिकों को रूस भेजा है. बदले में रूस ने उत्तर कोरिया को एयर डिफेंस सिस्टम समेत कई सैन्य हथियार मुहैया कराए हैं.
यूक्रेनी एजेंसी बार-बार कह रही है कि रूसी सैनिकों की वर्दी में उत्तर कोरियाई सैनिक फ्रंट पर हैं पर ना तो रूस और ना ही उत्तर कोरिया ने इस बारे में पुष्टि की है, हालांकि रूस की ओर से ये जरूर कहा गया था कि उत्तर कोरियाई सैनिक रुसी सेना से सैन्य शिक्षण ले रहे हैं.
पर अगर ये बात सच है कि उत्तर कोरिया का सैनिक यूक्रेन के कब्जे में है तो रूस और उत्तर कोरिया की अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मुश्किलें बढ़ सकती हैं.