सभी बंधकों की रिहाई शनिवार तक न होने के बाद गाजा में संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इजरायल पहुंचे तो अमेरिका द्वारा भेजा गया गोला-बारूद भी इजरायल पहुंच चुका है. इसी सप्ताह युद्धविराम के दूसरे चरण की वार्ता भी होनी है, उससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू को खुली छूट देते हुए कह दिया है कि जो करना है, वो कर सकते हैं.
साफ है कि अगर इजरायल, हमास के खिलाफ कोई तगड़ा एक्शन लेता है, तो अमेरिका उसके साथ रहेगा. 5 मार्च को इजरायल के नए आर्मी चीफ मेजर जनरल इयाल जमीर भी पदभार संभालने वाले हैं. इयाल जमीर, नेतन्याहू के करीबी और सख्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं.
अमेरिका से इजरायल पहुंचा हैवी बमों का जखीरा
अमेरिका से भारी बमों की एक खेप इजराइल पहुंच गई है.नेतन्याहू के अमेरिका से लौटने के बाद ट्रंप ने इजराइल को नया हैवी बमों का जखीरा भेजा है. इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “अमेरिकी सरकार की ओर से हाल ही में भेजे गए भारी हवाई बमों के शिपमेंट रात इजराइल पहुंची है.”
इजरायल के रक्षा मंत्री ने भी अपने बयान में कहा, “ट्रंप प्रशासन द्वारा भेजा गया गोला-बारूद इजरायल पहुंचा है, जो वायु सेना और सेना के लिए बेहद जरूरी थी और इसने इजरायल-अमेरिकी गठबंधन की एक और मजबूत मिसाल उदाहरण पेश किया है.” (https://x.com/GlobeEyeNews/status/1769738093215863293)
गौरतलब है कि बाइडेन प्रशासन ने इजरायल को हैवी बमों की सप्लाई रोक दी थी, लेकिन ट्रंप ने सत्ता संभालते ही बमों पर लगी रोक हटा दी थी. ट्रंप प्रशासन ने इजरायल को 7.4 बिलियन डॉलर से ज्यादा के बम, मिसाइल और संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दी है. (https://x.com/AmYisraelChai_X/status/1891034882547277832)
हमास का सफाया होना चाहिए: मार्को रुबियो
मार्को रुबियो अपनी पहली विदेश यात्रा के तौर पर इजरायल पहुंचे थे. मार्को रुबियो को हमेशा से हमास का कट्टर विरोधी माना जाता है. रुबियो ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद कहा, कि “गाजा में हमास की किसी भी तरह की उपस्थिति ठीक नहीं है. हमास का पूरी तरह से ‘सफाया’ होना चाहिए. हमास सैन्य या सरकारी बल के रूप में जारी नहीं रह सकता है. जब तक हमास है, शांति होनी संभव नहीं है. इस गुट का पूरा सफाया होना चाहिए. इसका कोई अस्तित्व गाजा की जमीान पर नहीं होना चाहिए.”
अमेरिकी विदेश मंत्री का ये बयान ऐसे समय आया है, जब गाजा में हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम चल रहा है और बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला बदली चल रही है.
गाजा के लोगों को दूसरी जगह बसाने का फैसला एकदम सही: रुबियो
नेतन्याहू और मार्को रुबियो ने अपने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमास को वॉर्निंग दी. नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें ट्रंप के गाजा पर भविष्य के दृष्टिकोण पर समान रणनीति का समर्थन है और उन्होंने कहा कि “यदि सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो हम तगड़ा एक्शन लेंगे.”
मार्को रुबियो ने गाजा के लोगों को दूसरी जगह बसाने को भविष्य का सही कदम बताते हुए कहा, “यह कई लोगों को चौंका सकता है, लेकिन यह जरूरी है.’ नेतन्याहू ने कहा कि यह योजना उनके लिए चौंकाने वाली नहीं थी, क्योंकि इसे ट्रंप द्वारा घोषणा करने से पहले इसकी चर्चा की जा चुकी थी.