एक ओर तो ताइवान से तनातनी तो दूसरी तरफ विवादित दक्षिण चीन सागर में अमेरिका, जापान और फिलीपींस तीनों देश चीन को आंखे तरेर रहे हैं. दक्षिण चीन सागर में शुक्रवार को उस वक्त तनाव बढ़ गया जब अमेरिका ने एक टोही विमान तैनात कर दिया, तो जापान और फिलीपींस ने नेवी के जहाज को गश्त पर भेज दिया.
अमेरिका, जापान और फिलीपींस के इस संयुक्त अभ्यास से चीन को मिर्ची लग गई है.
अमेरिका, जापान, फिलीपींस का संयुक्त अभ्यास
यूएस, फिलीपींस और जापान ने विवादित स्कारबोरो शोल से लभगग 40 समुद्री मील की दूरी पर संयुक्त युद्धाभ्यास किया. स्कारबोरो शोल उत्तर पश्चिमी फिलीपींस से दूर बीजिंग और मनीला के बीच विवादित द्वीप है. जिसपर फिलीपींस और चीन दोनों अपना दावा करते हैं.
संयुक्त अभ्यास के बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान ने कहा, फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र में मित्र देशों और सहयोगियों द्वारा ‘नौवहन और ऊपर उड़ान की स्वतंत्रता के अधिकार को बनाए रखने’ तथा ‘समुद्र एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के अन्य वैध उपयोगों’ के लिए संयुक्त गश्त आयोजित की गई थी.
स्कारबोरो शोल पर अक्सर चीन-फिलीपींस की होती है झड़प
स्कारबोरो शोल पर चीन और फिलीपींस की सेनाओं के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. कुछ महीने पहले तो बोट पर सवार होकर चीनी सेना ने फिलीपींस के जवानों को घेर लिया था.
दरअसल चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है और अपने तटरक्षक, नौसेना और संदिग्ध मिलिशिया बेड़े के साथ आक्रामक तरीके से रक्षा करता है. वहीं इस द्वीप रर फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया और ब्रूनेई भी दावा करते हैं, जिससे चीन की अक्सर भिड़ंत होती रहती है.