Current News Russia-Ukraine War

रियाद में निकलेगा यूक्रेन जंग का हल, रूस-अमेरिका की मीटिंग शुरू

रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म करने के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अमेरिका और रूस के साथ बातचीत शुरु हो चुकी है. वार्ता का वीडियो सामने आया है, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ नजर आए, तो सामने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठे हैं. अमेरिका और रूसी अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के अधिकारी भी बैठक कक्ष में मौजूद हैं. इस वार्ता में यूक्रेन का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं किया गया है. 

सऊदी अरब में अमेरिका,रूस की ओर से कौन-कौन प्रतिनिधि?

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई लंबी बातचीत के बाद युद्ध समाप्त करने की वार्ता शुरु की गई है. दोनों ही पक्षों ने वार्ता के लिए सऊदी अरब को चुना. ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के अलावा, एनएसए माइकल वाल्ट्ज और मिडिल ईस्ट के दूत स्टीव विटकॉफ भी बैठक में पहुंचे.वहीं रूस की ओर से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के अलावा राष्ट्रपति के करीबी और वरिष्ठ सहयोगी यूरी उशाकोव प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. दोनों पक्षों के बीच वार्ता रियाद स्थित दिरियाह पैलेस में हो रही है, जहां सऊदी अरब अधिकारी भी मौजूद हैं. 

बैठक को लेकर क्रेमलिन ने क्या बताया

रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “इस बातचीत में रूस-अमेरिका के संबंधों को फिर से बहाल करने पर बात होगी. वार्ता में यूक्रेन मुद्दे को हल करने और दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है रूस पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाना भी वार्ता का हिस्सा होगा.” सऊदी अरब में ही हो रही बैठक पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि “सऊदी अरब अमेरिका और रूस, दोनों देशों की वार्ता के लिए एक अनुकूल जगह है.”

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को डोनाल्ड ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है. ट्रंप हमेशा से हर स्थिति में एमबीएस का समर्थन करते आए हैं. यहां तक कि 2018 में जब सऊदी एजेंट्स ने पत्रकार जमाल खाशोज्जी की हत्या कर दी थी तब भी ट्रंप ने उनका समर्थन किया था. (https://x.com/MoscowTimes/status/1891776668395532757)

अमेरिका-रूस की वार्ता में यूक्रेन नहीं है शामिल

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की यूएई के बाद तुर्किए और सऊदी अरब की यात्रा पर हैं. जेलेंस्की ने कहा, उनकी सरकार को सऊदी अरब में होनी वाली वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया है. वार्ता में यूक्रेन के अधिकारियों के अनुपस्थित होने के कारण इससे ‘कोई परिणाम नहीं निकलेगा’, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, वो तुर्किये और सऊदी अरब की यात्रा पर रहेंगे, लेकिन अरब राष्ट्र की उनकी यात्रा का वहां मंगलवार को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता से कोई संबंध नहीं है.”

रूस-अमेरिका की वार्ता उधर, यूरोप पहुंचे यूक्रेन के लिए US राजनयिक

रियाद में रूस-अमेरिका की बैठक चल रही है और इसी बीच यूक्रेन के लिए अमेरिकी दूत कीथ केलॉग यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ वार्ता के लिए ब्रुसेल्स के बर्लेमोंट पहुंचे हैं. इसके बाद कीथ केलॉग, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा से मिलेंगे. फिर पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात करने के लिए पोलैंड जाएंगे. 

माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप एक साथ कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं, जिसमें यूरोपीय आयोग को भी अपने पक्ष में करना शामिल है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.