Breaking News Geopolitics Reports

अमेरिका की सेकेंड लेडी का RSS कनेक्शन, आन्ध्रा की हैं उषा चिलुकुरी Vance

अमेरिका में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम के साथ ही एक और नाम बेहद चर्चा में है. वो है नए उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स का. वेन्स का भारत से है खास कनेक्शन. जेडी वेन्स की पत्नी एक भारतीय हैं और अब वो अमेरिका की सेकेंड लेडी बनने जा रही हैं. बुधवार को चुनाव जीतने के बाद जब ट्रंप ने देश के नाम संबोधन दिया तो, मंच पर वेन्स के साथ उषा भी मौजूद थी.

जेडी वेन्स की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय-अमेरिकी हैं. उषा चिलुकुरी के माता-पिता आंध्र प्रदेश के हैं. वहीं उषा बड़े शिक्षाविद् सुब्रमण्यम शास्त्री की पोती हैं, जिनके बड़े भाई रामाशास्त्री एक आरएसएस कार्यकर्ता थे. इमरजेंसी के दौरान रामाशास्त्री को दो साल (1975-1977) जेल में बिताने पड़े थे. उषा का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ और वहीं पली-बढ़ी हैं, लेकिन उनकी पैतृक जड़ें आंध्र प्रदेश में हैं.

खुद रामाशास्त्री की पत्नी चिलुकुरी संथम्मा शास्त्री ने आरएसएस कनेक्शन की जानकारी मीडिया से साझा की है. संथाम्मा की उम्र 96 वर्ष हैं और इनदिनों विशाखापट्टनम में रहती हैं. उषा की दादी चिलुकुरी संथम्मा (दादा के भाई की पत्नी), आंध्र प्रदेश की एक जानी-मानी हस्ती हैं. वे भौतिकी की प्रोफेसर हैं जो 96 साल की उम्र में भी विशाखापट्टनम की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाती हैं.

हिंदू धर्म का पालन करती हैं जेडी वेंस की पत्नी
उषा का पालन-पोषण सैन डिएगो में हुआ. उषा की पहचान इंडो-अमेरिकन की है, जो उनकी राजनीतिक फैशन में दिखाई देती है. उषा के पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां एक जीवविज्ञानी हैं. 
उषा चिलुकुरी ने माउंट कार्मेल हाई स्कूल से भी पढ़ाई की है. उषा ने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. पेशे से वकील उषा की जेडी से पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में ही हुई थी. साल 2014 में जेडी वेंस और उषा ने केंटकी में एक मंदिर में शादी रचाई थी. दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. 

जेडी अपनी पत्नी से काफी प्रभावित हैं. उषा हमेशा हिंदू धर्म का पालन करती हैं. भले ही जेडी ईसाई धर्म को पालन करते हैं, लेकिन उषा को वो अपना आध्यात्मिक गुरु बताते हैं. जेडी उषा की खूब तारीफ करते हैं. एक इंटरव्यू में जेडी ने कहा था कि, जिस चीज के बारे में मुझे नहीं पता होता, उसका जवाब मेरी पत्नी उषा के पास होता है. (एक बार फिर Trump सरकार, मोदी मजबूत संबंधों को लेकर आश्वस्त)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *