Breaking News Reports

Obituary: मनमोहन सिंह को दुनिया की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में मातम है तो पूरी दुनिया में शोक की लहर फैल गई है. सिर्फ देश में ही नहीं रूस, चीन, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों ने मनमोहन सिंह ने निधन पर शोक जाहिर किया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजकर अपने साथ मुलाकात को याद किया है.

पुतिन ने मनमोहन सिंह को याद किया, बताया उत्कृष्ट नेता

रूसी राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में लिखा, “मनमोहन सिंह एक उत्कृष्ट राजनेता थे. सरकार के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ पदों पर रहते हुए उन्होंने भारत के आर्थिक विकास और विश्व मंच पर इसके हितों को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने हमारे देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने में एक महान व्यक्तिगत योगदान दिया, जिससे वे विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर पहुंच गए.”

पुतिन ने कहा कि “इस अद्भुत व्यक्ति (मनमोहन सिंह) के साथ कई बार संवाद करने का अवसर मिला. हम उनकी सबसे उज्ज्वल स्मृति को संजोकर रखेंगे. मैं आपसे मृतक के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ भारत के सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और समर्थन व्यक्त करने का अनुरोध करता हूं.”

गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने साल 2004 से 2014 तक अपने कार्यकाल के दौरान 9 बार रूस गए थे. (https://x.com/mfa_russia/status/1872625510943195449)

चीन ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख हुआ, वे एक उत्कृष्ट नेता थे, जिनका भारतीय लोगों द्वारा व्यापक रूप से सम्मान किया जाता था. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.” (https://x.com/China_Amb_India/status/1872496691385078033)

फ्रांस और अमेरिका ने ऐसे किया मनमोहन सिंह को याद

भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “डॉ.मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत किया और फ्रांस के साथ संबंधों को मजबूत किया.”

वहीं अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने लिखा, “मनमोहन सिंह ने अमेरिका-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत की. हम हमारे प्रिय मित्र और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निस्वार्थ योगदान को याद करते हैं, जिन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत की. भारत के विकास और समृद्धि के प्रति उनका समर्पण हमें प्रेरित करता रहता है. उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए आभारी हूं.” (https://x.com/USAmbIndia/status/1872505093528195493)

डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर दिल्ली स्थित ईरान के दूतावास ने भारत सरकार और लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. ईरानी दूतावास ने लिखा, मनमोहन सिंह एक बेहद सम्मानित नेता थे, जिन्होंने ईरान-भारत के ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

92 वर्षीय डॉक्टर मनमोहन सिंह ने गुरुवार रात दिल्ली एम्स में अंतिम सांसें लीं. शनिवार को मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी. भारत के विकास के योगदान के लिए टीएफए की ओर से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *