Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism

पाकिस्तान में वर्क इन प्रोग्रेस…एयरबेस से मलबा साफ कर रहा

भारत ने पाकिस्तान में पनपे जैश और लश्कर के आतंकियों के ठिकानों का क्या हश्र किया है, ये सामने है. पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बदले भारत ने उनके एयरबेस को ध्वस्त कर दिया है. पाकिस्तान चाहे कितना भी पर्दा डाले, झूठ छिपा नहीं पाया है. भारत के जवाबी हमले में खंडहर हो चुके रहीम यार खान एयरबेस अब काम नहीं कर पा रहा है और मरम्मत का काम चल रहा है. वहां पर वर्क इन प्रोग्रेस के बोर्ड देखे गए हैं.

रहीम यार खान एयरबेस बंद किया गया, मरम्मत का काम चालू

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आने वाले रहीम यार खान एयरबेस के इकलौते रनवे को एक सप्ताह के लिए बंद करने की घोषणा कर दी गई है. एयरबेस के पास बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि वर्क इन प्रोग्रेस. भारत ने इस एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान ये बात मान नहीं रहा लेकिन रनवे काम करने योग्य नहीं बचा है. पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (पीसीएए) की ओर से जारी किए नोटिस टू एयरमेन में इसकी घोषणा की गई. नोटम 10 मई को शुरु होकर 18 मई तक जारी रहेगा. 

भारत ने किया एयरबेस को ध्वस्त, पाकिस्तान सच्चाई छिपाने में जुटा

नोटम में कहा गया, रनवे बंद करने की वजह वर्क इन प्रोग्रेस है, लेकिन पाकिस्तान ने चाल चलते हुए ये नहीं बताया कि ये किन वजहों से बंद किया गया है. बस इतना कहा कि यह उड़ान संचालन के लिए उपलब्ध नहीं होगा. लेकिन टाइमिंग पाकिस्तान के झूठ की ही पोल खोल रही है. इसके बंद करने का ऐलान भी तब किया गया जब भारत ने नूर खान एयरबेस पर जवाबी हमला किया. आसपास के लोग इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि एयरबेस पर जोरदार धमाका हुआ था. वहीं भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रेसक्रॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया गया था कि रहीम यार खान एयरबेस को ड्रोन अटैक के बाद हमला किया गया था. क्योंकि पंजाब प्रांत के इस महत्वपूर्ण एयरबेस को अस्थाई रूप से बंद कर दिया. 

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन एयरबेस को पहुंचाया नुकसान

रहीम यार खान एयरबेस (दक्षिण पंजाब): यह एयरबेस पाकिस्तान की दक्षिण-पूर्वी रणनीतिक क्षमताओं के लिए अहम माना जाता है. भारत के अटैक के बाद एयरबेस पर गहरा गड्ढा हुआ

मुरीद चकवाल एयरबेस (पंजाब): इस्लामाबाद से 120 किमी दूर स्थित यह एयरबेस पाकिस्तान के ड्रोन अभियानों का मुख्य केंद्र रहा है. यहीं से भारत पर तुर्किए के ड्रोन से हमले ऑपरेट किए गए थे.

रफीकी एयरबेस, शोरकोट (पंजाब): जेएफ 17 थंडर और मिराज जेट्स से लैस यह एयरबेस पाकिस्तान के सेंट्रल एयर कमांड के तहत आता है और इसकी गिनती वायुसेना के सबसे आक्रामक ठिकानों में होती है.

चुनियां एयरबेस (कसूर, पंजाब): लाहौर से 70 किमी दूर स्थित यह बेस पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे एक ऑपरेशनल हब के रूप में उपयोग किया जाता है.

पीएएफ भोलारी, सुक्कुर (सिंध): पाकिस्तान का सबसे एक्टिव एयरबेस कराची और हैदराबाद के बीच स्थित है. यहां से पाकिस्तान एफ 16 फाइटर जेट ऑपरेट करता है और यह साउदर्न एयर कमांड का हिस्सा है.

नूर खान एयरबेस, रावलपिंडी: इस्लामाबाद के पास स्थित यह वीआईपी मूवमेंट और स्पेशल मिशन का केंद्र है. यहां से उच्चस्तरीय सैन्य अभियान और लॉजिस्टिक्स नियंत्रित किए जाते हैं. इसे पाकिस्तान वायुसेना की “लाइफलाइन” कहा जाता है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *