Current News Reports

हमारे राष्ट्र की मजबूत नींव है सेना: योगी आदित्यनाथ

By Himanshu Kumar

सशस्त्र बल केवल एक रक्षा ढांचा मात्र नहीं है, बल्कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा की एक मजबूत नींव भी है, इसे हमें याद रखना चाहिये. ये कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का.

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय (3-5 सितंबर) सशस्त्र सेना महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

लखनऊ छावनी के सूर्य खेल परिसर में सेना महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें थलसेना, वायुसेना और नौसेना के नवीनतम हथियार और सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है.

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका और उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन है, बल्कि देश की एकता और अखंडता का प्रतीक भी है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे वीर जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा में तत्पर रहते हैं. यही वजह है कि वह जन जनमानस के मन में राष्ट्र-नायक के रूप में सम्मान प्राप्त करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास ऐसी सक्षम और समर्पित सेना है, जो हर स्थिति में देश की सुरक्षा करने में सक्षम है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सेना दुनिया की अद्वितीय सेना है, जिसने सदैव अपनी ताकत, अनुशासन और तकनीकी क्षमता का लोहा न केवल दुश्मनों को मनवाया है, बल्कि देश के अंदर भी सम और विषम दोनों परिस्थितियों में एक सकारात्मक भूमिका के साथ कार्य करते हुए अपना उत्कृष्टतम प्रदर्शन और सहयोग दिया है.

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है और देश की सुरक्षा के लिए हर युद्ध में हमारे नौजवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

सेना महोत्सव में  चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर, टी-90 टैंक, रडार सिस्टम, और पनडुब्बियों सहित विभिन्न प्रकार के मिलिट्री प्लेटफॉर्म और सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा आम जनता को भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.

प्रदर्शनी के दौरान, दर्शकों को विभिन्न प्रकार के सैन्य अभ्यास और तकनीकी क्षमताओं का अनुभव करने का अवसर मिलेगा.

इस महोत्सव के आयोजन से न केवल लखनऊ की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, बल्कि यह युवा पीढ़ी को भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति जागरूक करने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा. इस प्रकार के आयोजनों से देश की सुरक्षा और सैन्य बलों के प्रति सम्मान बढ़ता है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *