भले ही यूरोप के अधिकतर देश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के पक्ष में खड़े होते दिख रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यूक्रेन की सत्ता में भी जेलेंस्की के उल्टे दिन शुरु हो गए हैं. ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि अमेरिका एनएसए माइक वाल्ट्ज ने अपने ताजा बयान में यूक्रेन को नए नेता की जरूरत है.
वॉल्ज के मुताबिक, “यूक्रेन में एक ऐसे नेता की आवश्यकता है जो हमारे साथ व्यवहार कर सके और इस युद्ध को समाप्त कर सके.” कुछ महीने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में चुनाव न कराने पर जेलेंस्की को घेरा था तो डोनाल्ड ट्रंप ने भी जेलेंस्की को बिना चुनावों वाला तानाशाह बता चुके हैं.
माइक वाल्ट्ज ने व्हाइट हाउस में हुई नोंकझोंक पर जेलेंस्की को ‘पुरानी गर्लफ्रेंड’ बताते हुए तंज कसा है. वाल्ट्ज ने कहा “जेलेंस्की का व्यवहार पुरानी गर्लफ्रेंड जैसा था, जो 9 साल पहले कही हर बात पर बहस करना चाहती है.”
यूक्रेन में जाएगी जेलेंस्की की कुर्सी, होगी रूसी-अमेरिकी के करीबी की वापसी?
व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस के बाद अमेरिकी एनएसए वाल्ट्ज ने यूक्रेन में नए नेतृत्व के लिए समर्थन का संकेत दिया है. अमेरिकी एनएसए ने कहा, “यूक्रेन में ऐसे नेता की जरूरत है जो हमारे साथ अच्छा व्यवहार कर सके और युद्ध खत्म करने की कोशिश करे.” माइक वाल्ट्ज ने ये भी कहा कि, “यदि यह स्पष्ट हो जाता है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की की व्यक्तिगत प्रेरणाएं या राजनीतिक प्रेरणाएं इस देश में लड़ाई को समाप्त करने से अलग हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे हाथ में एक वास्तविक मुद्दा है.”
यूक्रेन में पिछले 6 साल से चुनाव नहीं, युद्ध या कोई और वजह?
यूक्रेन में पिछले 6 साल से चुनाव नहीं हुए हैं. जेलेंस्की अप्रैल 2019 में प्रेसिडेंट चुने गए थे. यूक्रेनी संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है. इस हिसाब से अगला चुनाव पिछले साल हो जाना चाहिए था. फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के कारण यूक्रेन ने अप्रैल 2024 में होने वाले चुनावों को रद्द कर दिया था. लड़ाई की वजह से मार्शल लॉ लगा हुआ है, जिसके चलते चुनाव पर कोई बातचीत नहीं की गई है.
जेलेंस्की ने खुद कहा है कि ‘युद्ध जब तक चलेगा तब तक चुनाव नहीं होंगे.’ लेकिन रूस लगातार चुनाव न कराने को लेकर यूक्रेन को घेरता रहता है, अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी चुनाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि यूक्रेन में चुनाव न कराने पर घिरे जेलेंस्की के साथ ब्रिटेन खड़ा है, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि युद्ध के वक्त चुनाव न करा कर जेलेंस्की ने अच्छा निर्णय लिया है, विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन में भी युद्ध टाला जा चुका है.
ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया बिना चुनाव वाला तानाशाह
ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘बिना चुनावों वाला तानाशाह’ करार दिया. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “चुनाव के बिना एक तानाशाह, जेलेंस्की के लिए बेहतर होगा कि वह तेजी से आगे बढ़े अन्यथा उसके पास कोई राज्य नहीं बचेगा. इस बीच, हम रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए सफलतापूर्वक बातचीत कर रहे हैं. यह बात सभी स्वीकार करते हैं कि केवल “ट्रंप” और ट्रंप प्रशासन ही ऐसा कर सकते हैं. बाइडेन ने कभी कोशिश नहीं की, यूरोप शांति लाने में विफल रहा है, और जेलेंस्की शायद “ग्रेवी ट्रेन” को जारी रखना चाहते हैं. मैं यूक्रेन से प्यार करता हूं, लेकिन जेलेंस्की ने एक भयानक काम किया है. उनका देश बिखर गया है और लाखों लोग अनावश्यक रूप से मर गए हैं और यह जारी है.” इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की को मामूली कॉमेडियन भी बताया.
कॉमेडियन, कॉमेडियन कह कर पुतिन ने भरे ट्रंप के कान: ट्रंप के पूर्व सलाहकार
ट्रंप के पूर्व सलाहकार जॉन बोल्टन ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप के सामने हमेशा बुराई की है, और जेलेंस्की के खिलाफ जहर घोला है. जॉन बोल्टन ने बताया है कि साल 2019 में जेलेंस्की के पद संभालने के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच हुई एक फोनकॉल में उन्होंने खुद यह सुना था.
बोल्टन के मुताबिक, पुतिन ने ट्रंप से कहा था, “हम जानते हैं कि यह आदमी रूसी टीवी पर कॉमेडी करता था. वह एक कॉमेडियन के तौर पर ठीक है, लेकिन राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं है.” बोल्टन कहते हैं कि “पुतिन के इन्हीं शब्दों का असर है कि व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीखे वार किए और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर जेलेंस्की को एक बिना चुनाव वाला तानाशाह और मामूली कॉमेडियन तक बताया था.”
अमेरिका के मौजूदा एनएसए के बयान से साफ माना जा रहा है कि यूक्रेन में चुनाव को लेकर अमेरिका दबाव बनाने वाला है और अमेरिका, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पसंद के नेता को राष्ट्रपति बनाने की कोशिश करेगा, ताकि युद्ध रोकने की बातचीत को आगे बढ़ाया जा सके.