रियाद में रूस और अमेरिका के बीच हुई बातचीत में यूक्रेन को दरकिनार करने और डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सुर बदल गए हैं. जेलेंस्की ने अब अमेरिका से खनिज समझौता करने के लिए हामी भर दी है.
48 घंटे पहले अमेरिका के सामने खनिज को लेकर तेवर दिखाने वाले जेलेंस्की के तेवर ढीले पड़ गए हैं. अपने ताजा बयान में जेलेंस्की ने कहा है, कि यूक्रेन, दुर्लभ पृथ्वी धातुओं पर समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं, बशर्ते अमेरिका सुरक्षा की गारंटी ली. जेलेंस्की ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब अमेरिका के विशेष दूत यूक्रेन पहुंचे हैं.
हम अमेरिका से खनिज समझौता करने को तैयार, बशर्ते: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कीव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि इस युद्ध में यूक्रेन को कुल 320 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. इस राशि में से 120 बिलियन डॉलर यूक्रेन द्वारा दिया गया, जबकि अमेरिका और यूरोपीय संघ ने 200 बिलियन डॉलर मुख्य रूप से हथियार पैकेजों के रूप में प्रदान किए.
जेलेंस्की ने कहा कि दुर्लभ पृथ्वी धातुओं पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए यूक्रेन तैयार है, लेकिन कीव सुरक्षा गारंटी की मांग कर रहा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति के मुताबिक,अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट द्वारा हालांकि, कीव में लाए गए सौदे में किसी भी सुरक्षा गारंटी के बारे में नहीं कहा गया था. इसलिए समझौते के लिए मना कर दिया गया था.
जेलेंस्की ने कहा, “दस्तावेज अस्पष्ट था, केवल एक स्पष्ट बिंदु को छोड़कर, हमें समझौते में सूचीबद्ध सभी चीजों का 50% छोड़ना होगा.”
मैं अपना देश नहीं बेच सकता, गलत सूचनाओं से घिरे हैं ट्रंप- जेलेंस्की
जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी की जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेलेंस्की की लोकप्रियता घट गई है. अगर चुनाव हुए तो जेलेंस्की का राष्ट्रपति बनना मुश्किल होगा. जेलेंस्की ने कहा कि “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, रूस द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार के बबल में फंस चुके हैं.
जेलेंस्की के मुताबिक, “अगर कोई मुझे अभी हटाना चाहता है, तो यह संभव नहीं होगा. चार प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग का दावा रूसी दुष्प्रचार है. मैं अपना देश नहीं बेच सकता. ट्रंप की टीम को यूक्रेन के बारे में अधिक सटीक जानकारी हासिल करनी चाहिए.यूक्रेन में कोई भी व्यक्ति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा नहीं करता है. यूक्रेन की सेना बेहद मजबूत है और अधिकांश यूक्रेनी नागरिक, रूस के साथ किसी भी प्रकार का समझौता करने के पक्ष में नहीं हैं.”
युद्ध को युद्ध ही कहा जाना चाहिए, क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन नहीं: जेलेंस्की
जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन युद्ध को “क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन और संघर्ष बताकर रूस के प्रति अपना रुख नरम कर रहा है. यूक्रेन स्पष्टता पर जोर देता है, युद्ध को युद्ध ही कहा जाना चाहिए. हम इससे डरते नहीं हैं. मैं पूर्ण पारदर्शिता के लिए तैयार हूं “
अमेरिकी प्रतिनिधी कीथ केलॉग यूक्रेन पहुंचे हैं. ऐसे में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रतिनिधि कीथ केलॉग के साथ अग्रिम मोर्चे का दौरा करने की इच्छा जताई है. (यूक्रेन में चुनाव जरूरी, ट्रंप ने युद्ध के लिए जेलेंस्की को ठहराया जिम्मेदार)