Breaking News Russia-Ukraine War

गैस पाइप-लाइन में 800 सैनिकों का 10 किलोमीटर का मूवमेंट, यूक्रेनी खेमे में मचा हड़कंप

कुर्स्क प्रांत से यूक्रेनी सेना का पूरी तरह से सफाया करने के लिए रूस के 800 सैनिकों ने गैस पाइप लाइन के जरिए सुडझा शहर की घेराबंदी की थी. पाइपलाइन के जरिए रूसी सैनिकों ने 10 किलोमीटर का सफर तय किया था. इस दौरान रूस ने पाइपलाइन में गैस की सप्लाई बंद करने के साथ ही उसमें मौजूद गैस को बाहर निकाल लिया था.

ऑपरेशन के बाद रूस के एक कमांडर ज़ॉम्बी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि चार दिनों तक सैनिकों ने पाइपलाइन खाली होने का इंतजार किया था. पाइप लाइन में ऑक्सीजन की सप्लाई की गई ताकि अंदर सैनिकों को सांस से जुड़ी कोई परेशानी न हो.

सैनिकों के लिए पाइप लाइन में खाने-पीने और टॉयलेट से लेकर गोला-बारूद तक मुहैया कराया गया.

कमांडर ज़ॉम्बी के मुताबिक, सुडझा शहर के पीछे इतनी बड़ी संख्या (800) रूसी सैनिकों को देखकर यूक्रेनी सेना के पांव उखड़ गए और शहर छोड़कर भागने लगे.

यूक्रेनी सेना को घेरने के लिए रूसी सेना ने पहले तो एक पुल को उड़ा दिया और बाद में ड्रोन के जरिए यूक्रेनी सेना के काफिले पर ड्रोन से जबरदस्त हमला कर दिया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस ड्रोन अटैक की फुटेज भी जारी की है जिसमे कई गाड़ियां तबाह होती दिखाई पड़ रही हैं.

इस दौरान, रूसी सेना को भी थोड़ा नुकसान हुआ. लेकिन बिहाइंड दे एनीमी लाइंस जाकर किए इस ऑपरेशन के चलते रूस ने सुडझा और कुर्स्क के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमा लिया है. माना जा रहा है पिछले छह महीने में रूसी सेना ने कुर्स्क के दो-तिहाई हिस्से को फिर से रूस में मिला लिया है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन के सुमी इलाके में रूसी सैनिक घुस गए हैं और एक रिहायशी इलाके पर भी कब्जा कर लिया है. यूक्रेन का सुमी इलाका, रूस के कुर्स्क से सटा है.

सुडझा पाइप लाइन से यूरोप होती है गैस सप्लाई

रूस के सुडझा के जरिए यूक्रेन से स्लोवाकिया को गैस की सप्लाई होती है. ये गैस, एक पाइप लाइन के जरिए यूरोप पहुंचती है. लेकिन युद्ध के कारण, पिछले कई महीने से गैस की सप्लाई, यूक्रेन ने बंद कर दी है. ऐसे में पाइप लाइन से गैस की सप्लाई नहीं हो रही थी.

रूस के करीब 100 स्पेशल फोर्सेज कमांडो ने करीब दस किलोमीटर की पाइप लाइन में घुसकर सुडझा की घेराबंदी करने की कोशिश की थी.

यूक्रेन के ड्रोन अटैक और सैनिकों के हुए नुकसान के बारे में रूसी सेना ने हालांकि, कोई जानकारी साझा नहीं की है.

रूस ने वापस छीन लिया है कुर्स्क का दो-तिहाई इलाका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भले ही जल्द से जल्द युद्धविराम कराने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन जंग की आग बढ़ती जा रही है. रूस ने यूक्रेन के कब्जे वाले दोनेत्स्क और क्रीव-राह में जबरदस्त हमले किए हैं तो यूक्रेनी सेना के कब्जे से कुर्स्क का दो-तिहाई हिस्सा वापस छीन लिया है.

रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कुर्स्क के विक्तोरोवका, निकोलायेवेका और स्तराया सोरोचिना को यूक्रेनी सेना से खाली करा लिया गया है.

अगस्त 2024 में यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क प्रांत के 1300 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कर लिया था कब्जा

पिछले साल अगस्त में यूक्रेनी सेना ने रूस के कुर्स्क प्रांत में सर्जिकल स्ट्राइक कर करीब 1300 वर्ग किलोमीटर के हिस्से पर कब्जा कर लिया था. यूक्रेनी सेना ने विदेशी लड़ाकों की मदद से इस हमले को अंजाम दिया था. तभी से रूसी सेना, कुर्स्क इलाके को यूक्रेनी सेना से खाली कराने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही थी.

यूक्रेन के खिलाफ उत्तर कोरिया के सैनिकों को उतारा गया था जंग के मैदान में

यहां तक की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुर्स्क से यूक्रेनी सेना को खदेड़ने के लिए उत्तर कोरिया की मदद ली थी. उत्तर कोरिया के करीब 10 हजार सैनिकों को कुर्स्क में तैनात किया गया था. रूसी और कोरियाई सैनिकों ने मिलकर अब करीब दो-तिहाई हिस्से पर फिर से कब्जा जमा लिया है.

कुर्स्क के जरिए, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बातचीत की टेबल पर रूस से डोनबास या फिर क्रीमिया की अदला-बदली का प्लान तैयार किया था. लेकिन सात महीने बाद जेलेंस्की की इस योजना पर पानी फिरता दिखाई पड़ रहा है.

कुर्स्क की लड़ाई में यूक्रेन के 66 हजार सैनिक मारे गए: रूसी रक्षा मंत्रालय

रूसी सेना के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2024 से लेकर अब तक कुर्स्क में यूक्रेन के करीब 66 हजार से भी ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं. साथ ही यूक्रेन के 389 टैंक, 307 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (आईसीवी), 269 आर्मर्ड पर्सनल कैरियर (एपीसी), 539 आर्टिलरी गन (तोप) और 52 मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम सहित बड़ी संख्या में मिलिट्री व्हीक्लस को तबाह कर दिया गया है.

यूक्रेन ने हालांकि, कुर्स्क में हुए नुकसान का कोई आंकड़ा आज तक जारी नहीं किया है.

यूक्रेन के कब्जे वाले दोनेत्स्क में रूस का जोरदार हमला, 20 की मौत

उधर, रूस को बातचीत की मेज पर लाने के लिए अमेरिकी धमकी के कुछ ही घंटे बाद यूक्रेन पर किया गया है बड़ा हमला. रूस ने यह हमला यूक्रेन के संकटग्रस्त डोनेत्स्क क्षेत्र के एक शहर पर किया. इस रूसी हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा ड्रोबोपिलिया शहर पर भी मिसाइल और ड्रोन हमलों में 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं.

शुक्रवार से तेज हुए हमलों को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका और अपने सहयोगी देशों से मदद मांगी है. (सीक्रेट जानकारी बिना यूक्रेन पर हमले तेज, ट्रंप की धमकी का रूस पर नहीं कोई असर)