शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर फैल गई. कार्गो एरिया में अलार्म बजने के बाद अफरातफरी मच गई. रेडियोएक्टिव लीक की खबर आग की तरह फैल गई. जांच में पता चला कि कैंसर की दवाई के बक्से से ये लीकेज हुई थी.
लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव एलिमेंट पाने के बाद पूरे इलाके को खाली करा दिया गया. एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला लेकिन कुछ घंटे की जांच में पता चला है कि रेडियोएक्टिव एलिमेंट कैंसर रोधी दवाओं में था, जिसका कंटेनर लीक कर रहा था. लखनऊ एयरपोर्ट ने कहा है कि “स्थिति कंट्रोल में है.”
एयरपोर्ट पर एक अलार्म के बाद मची दहशत
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था. एयरपोर्ट के डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल वाली साइड में कंटेनर की स्क्रीनिंग हो रही थी. इसी बीच मशीन ने बीप करना शुरु कर दिया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जांच के लिए कंटेनर को खोला तो कंटेनर में कैंसर रोधी दवाएं थीं. कंटेनर लीक कर रहा था जिससे निकलने वाली गैस से जांच करने वाले कर्मियों के बेहोश होने की बात सामने आई. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने कर्मचारियों के बेहोश होने की बात को अफवाह करार दिया है. एहतियात के तौर पर हालांकि, तीनों कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया. मौके पर एनडीआरएफ के कर्मचारियों ने लीक होने वाले कंटेनर को सुरक्षित रखा.
किसी भी प्रकार का कोई रिसाव नहीं हुआ: एयरपोर्ट
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को संचालित करने वाली अडानी कंपनी के एक प्रवक्ता ने औपचारिक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि “एक मेडिकल कंसाइनमेंट की वजह से रेडियोएक्टिव के लिए अलार्म बजने लगा. अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को बुलाया गया लेकिन जीवन या चोट के लिए कोई खतरा नहीं था. हवाई अड्डे के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. सब कुछ सामान्य है. किसी भी प्रकार का कोई रिसाव नहीं हुआ है. परिवहन के लिए सुरक्षित है, लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स के जरिए कैंसर की दवा भेजी जा रही थी.
क्यों खतरनाक होता है रेडियोएक्टिव पदार्थ?
रेडियोएक्टिव पदार्थ बेहद घातक होते हैं. इसके रिसाव और संपर्क में आने से कई गंभीर लक्षण हो सकते हैं. कैंसर की दवाओं के साथ-साथ न्यूक्लियर वेपन्स में भी रेडियोएक्टिव पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है.
हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी संदिग्ध रेडियोएक्टिव बॉक्स मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस को एक पॉश फ्लैट में एक बॉक्स मिला था, जो कि रेडियोएक्टिव था. 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. गिरफ्तार हुए लोगों को दुबई से डिवाइस मिली थी. रेडियोएक्टिव डिवाइस की करोड़ों में डील की जानी थी.