Acquisitions Breaking News Defence Geopolitics Indo-Pacific

HAL ने अमेरिकी कंपनी पर लगाया जुर्माना, LCA इंजन में हुई है देरी

स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए मार्क-1ए के एविएशन इंजन की सप्लाई में हो रही देरी को लेकर अमेरिका से विवाद बढ़ता जा रहा है. खबर है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने इंजन बनाने वाले अमेरिकी कंपनी जीई-एयरोस्पेस पर जुर्माना लगाया है.

जीई कंपनी को इसी साल मार्च के महीने तक एफ-404 एविएशन इंजन, एचएएल को सप्लाई करना था. इन इंजन को एलसीए तेजस के मार्क-1ए वर्जन में लगाया जाना था. लेकिन नौ महीने बीत जाने के बाद भी अमेरिकी कंपनी इन इंजन की सप्लाई नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि अगले साल अप्रैल से पहले एचएएल को जीई कंपनी से इंजन मिलने की संभावना बेहद कम है.

एफ-404 इंजन की सप्लाई ना होने के चलते भारतीय वायुसेना को एलसीए मार्क-1ए की सप्लाई में देरी हो रही है.

जीई कंपनी पर पेनाल्टी लगाने से हालांकि, भारत सरकार ने अपने को अलग कर दिया है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, एफ-404 इंजन को लेकर एचएएल ने जीई कंपनी से करार किया है. सूत्रों ने साफ किया कि सरकार ने जीई कंपनी पर कोई जुर्माना नहीं लगाया है.

वर्ष 2021 में एलसीए फाइटर जेट बनाने वाली सरकारी कंपनी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अमेरिका की जीई-एविएशन कंपनी से 99 एफ-404 (जीई एफ-404) इंजन खरीदने का करार किया था. इस सौदे की कुल कीमत 716 मिलियन डॉलर (लगभग 5400 करोड़) थी. इन इंजन का इस्तेमाल एलसीए मार्क-1ए फाइटर जेट में किया जाना था. लेकिन तीन साल बाद भी इंजन की डिलीवरी नहीं हो पाई है.

एचएएल, एक सरकारी रक्षा उपक्रम है, जिसे हाल ही में महारत्न की उपाधि दी गई है. एचएएल ही स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस का निर्माण करती है. एचएएल ने 40 एलसीए तेजस का निर्माण कर वायुसेना को सौंप दिया है. लेकिन तेजस के उन्नत वर्जन मार्क-1ए के लिए जीई कंपनी से एविएशन इंजन की सप्लाई के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

इंजन में देरी को भारत और अमेरिका के संबंधों में आई दरार को बड़ा कारण माना जा रहा था. खबर थी कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश मामले को लेकर अमेरिका ने इंजन की सप्लाई में देरी कर दी है. लेकिन अमेरिका ने साफ किया है कि संबंधों के चलते नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया में कंपनी के प्लांट में आई वित्तीय संकट के कारण एफ-404 इंजन की सप्लाई लेट चल रही है. (पन्नू मामले में भारतीय टीम वाशिंगटन रवाना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *