Breaking News Conflict DMZ

मार्शल लॉ पर माफी, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति की बची कुर्सी

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल की नेशनल टीवी पर सिर झुकाकर माफी काम आ गई है. नेशनल असेंबली में राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित नहीं हो सका है.

मार्शल लॉ लगाकर राष्ट्रपति योल ने इस सप्ताह देश में अस्थिरता का माहौल बना दिया था पर महाभियोग से पहले ही शनिवार सुबह यून सुक योल ने देशवासियों से सिर झुकाकर माफी मांग ली. नतीजा ये हुआ कि उनकी पार्टी के सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव की वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और योल बच गए.

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति की कुर्सी बच गई

शनिवार को हुए मतदान में यून की पार्टी पीपल पावर पार्टी (पीपीपी) के सदस्यों ने उनका समर्थन किया, जिससे विपक्ष द्वारा पेश किया गया महाभियोग प्रस्ताव फेल हो गया. इसकी वजह माफी है, क्योंकि उनकी पार्टी के जो सांसद मार्शल लॉ लगाए जाने के बाद उनके खिलाफ थे, उन्होंने योल की माफी के बाद पक्ष में वोटिंग की.

राष्ट्रपति को हटाने के लिए 200 वोटों की जरूरत थी. लेकिन विपक्ष के पास 192 सांसद हैं, इसलिए उन्हें सत्ताधारी पीपल पावर पार्टी के कम से कम 8 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता थी, जिनका उन्हें समर्थन मिल गया. शनिवार को हुए महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले सत्ताधारी पार्टी के 108 में से 107 सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. हालांकि, इनमें से तीन सांसद वापस लौट आए और राष्ट्रपति की कुर्सी तो बच गई पर साउथ कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. 

मंगलवार को लगाया मार्शल लॉ, 6 घंटे में लिया वापस

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति -योल ने 3 दिसंबर को साउथ कोरिया में मार्शल लॉ लगा दिया था. राष्ट्रपति का आरोप था कि विपक्षी पार्टी पर उत्तर कोरिया के साथ सांठगांठ और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है और देश को बचाने के लिए मार्शल लॉ जरूरी है. जिसके बाद एक के बाद एक वीडियो सामने आने लगे, जिसमें लोगों ने देखा कि मार्शल लॉ लगते ही राजधानी सियोल की सड़कों पर आर्मी उतर आई. हर महत्वपूर्ण जगहों पर भी आर्मी का कब्जा हो गया था.

हालांकि मार्शल लॉ लगाए जाने का भारी विरोध किया गया, जिसके बाद 6 घंटे के अंदर ही राष्ट्रपति ने अपने फैसले को वापस ले लिया. बाद में विपक्ष ने राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया. पर इससे पहले राष्ट्रपति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पूरे देश से माफी मांगी और माना कि उन्होंने मार्शल लॉ लगाकर गलती की थी. हालांकि विपक्ष ने राष्ट्रपति के खिलाफ एक बार फिर से महाभियोग प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी है. (बीवी के Dior पर्स के लिए मार्शल-लॉ, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति बुरे फंसे)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *