अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी समकक्ष शी जिनपिंग पर फोन पर बात करने से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को मिर्ची लग गई है. बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी घंटों में अमेरिका में प्ले स्टोर से चीनी एप टिकटॉक हटा दिया है.
आदेश के बाद शनिवार रात साढ़े 10 बजे तक एप्पल और गूगल के प्ले स्टोर में टिक टॉक एप उपलब्ध नहीं था. एक कानून के तहत एप्पल और गूगल प्लेस्टोर के इन ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि टिक टॉक बैन लागू होने से दो घंटे पहले ही सेवाएं बंद कर दी गई थीं. 17 करोड़ अमेरिकी इससे प्रभावित हुए हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद चीनी एप टिक टॉक को बहाल कर सकते हैं.
अमेरिकी लोगों को नहीं मिल रहा प्ले स्टोर पर टिक टॉक
अमेरिकी कोर्ट ने टिकटॉक पर रोक लगाने वाले कानून को सही बताए जाने के बाद बाइडेन प्रशासन ने प्ले स्टोर से टिक टॉक हटाने का आदेश जारी कर दिया. शनिवार शाम जब उपयोगकर्ताओं ने टिकटॉक खोला तो एक कंपनी की तरफ से एक ‘पॉप अप’ मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “अमेरिका में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है. दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.”
दरअसल अमेरिका में टिक टॉक पर इसलिए बहस शुरु हुई थी क्योंकि कई अमेरिकी सांसदों का मानना है कि टिक टॉक के चीन से संबंध और बड़े पैमाने पर डेटा तक चीन की पहुंच से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
ट्रंप के सत्ता में आने के बाद बहाल होगी टिक टॉक सर्विस
डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग के साथ जिन मुद्दों पर बात की थी, उनमें टिकटॉक का मुद्दा भी अहम था. ट्रंप ने ऐसे संकेत दिए हैं, कि उनके सत्ता में आने के बाद टिकटॉक को बहाल किया जा सकता है. टिकटॉक ने भी ये उम्मीद जताई है. टिकटॉक को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उसे राहत मिलेगी. एप पर आने वाले संदेश में टिक टॉक ने कहा-“हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पद संभालने के बाद टिक टॉक को बहाल करने के समाधान पर हमारे साथ काम करेंगे. कृपया जुड़े रहें!”
ट्रंप ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि टिक टॉक को रविवार के बाद भी काम करते रहने के लिए समय देने पर विचार कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-“मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर एक विकल्प होगा, जिस पर हम विचार कर रहे हैं. 90 दिन का विस्तार एक ऐसी चीज है, जिसकी सबसे अधिक संभावना है, क्योंकि यह उचित है.” (TikTok को लेकर ट्रंप-शी में फोन कॉल, फेंटानाइल स्मगलिंग पर भी चर्चा)