सोमवार से बेंगलुरु के येलाहंका बेस पर शुरू हो रहे एयरो-इंडिया शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अपने सबसे नए फाइटर जेट एलसीए मार्क-1ए को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने जा रहा है. अमेरिका से एविएशन इंजन की सप्लाई में हो रही देरी के चलते एलसीए तेजस के एडवांस वर्जन मार्क-1ए के उत्पादन में एचएएल को खासी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में वापसी के बाद, माना जा रहा है कि मार्क-1ए फाइटर जेट के इंजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी. क्योंकि अमेरिका के एफ-404 इंजन की डिलीवरी दो साल लेट हो चुकी है. लेकिन, एचएएल ने अपने स्टॉक के (रिजर्व) इंजन से मार्क-1ए के प्रोटो वर्जन को तैयार कर लिया है. साथ ही ट्रेनर एयरक्राफ्ट को भी तैयार कर लिया है.
अमेरिका से एफ-404 इंजन मिलने पर रिजर्व इंजन को एलसीए मार्क-1ए से बदल दिया जाएगा.
एयरो-इंडिया प्रदर्शनी को लेकर एचएएल ने शुक्रवार को उन स्वदेशी एयरक्राफ्ट और इंजन की जानकारी साझा की जो इस साल येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन पर दिखाई पड़ेंगे. येलाहंका बेस पर ही दो साल में एक बार एयरो-इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है.
ये पहली बार है कि मार्क-1ए एयरो-इंडिया में फ्लाई करेगा. हालांकि, पिछले साल यानी 2024 में मार्क-1ए अपनी पहली टेस्ट उड़ान भर चुका है. (LCA Mk1A की पहली उड़ान, जल्द वायुसेना में)
एलसीए मार्क-1ए करेगा बेंगलुरू में फ्लाई, दुनिया देखेगी धमक
एचएएल के मुताबिक, एयरो-इंडिया 2025 के फ्लाइंग-डिस्प्ले में बेहद खास एलसीए मार्क-1ए फॉर्मेशन दिखाई पड़ेगा, जिसमें एचजेटी-36, एचटीटी-40 और लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) भी साथ में उड़ान भरेंगे. ये सभी विमान, एचएएल ही तैयार करता है.
बेंगलुरू के आसमान में उड़ान के अलावा मार्क-1ए फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन इंडिया-पवेलियन के ठीक बाहर स्टेटिक-डिस्प्ले में भी दिखाई पड़ेगा. स्टेटिक डिस्प्ले में भी एचजेटी-36, एचटीटी-40, हिंदुस्तान-228, डोरनियर (डीओ-228) और एलयूएच दिखाई पडेंगे.
एलयूएच हेलीकॉप्टर और कैट्स भी रहेगा आकर्षण
एचएएल ने इस साल अपने स्वदेशी प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी का थीम दिया है इनोवेट, कालेबोरेट एंड लीड. एचएएल के सीएमडी डा. डी के सुनील के मुताबिक, स्वदेशी एलयूएच इस बार एयरो-शो में सेंटर स्टेज पर रहेगा.
एयरो-शो में इंडिया पैवेलियन का थीम है आत्मनिर्भरता की उड़ान. ऐसे में एचएएल की तरफ से इस खास पैवेलियन में कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (सीएटीएस यानी कैट्स) को प्रदर्शित किया जा रहा है.
एचएएल की होगी सिविल एविएशन में एंट्री
साथ ही एचएएल की तरफ से एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर-नेक्स्ट जेनरेशन (एएलएच-एनजी) को भी इस बार इंडिया पवेलियन में प्रदर्शित किया जा रहा है. इस एएलएच-एनजी के साथ ही एचएएल, सिविल-एविएशन में अपनी एंट्री करने जा रहा है.
इंडिया पवेलियन में एचएएल की तरफ से स्वदेशी स्टील्थ फाइटर जेट एमका का एक स्केल मॉडल भी दिखाई देगा. साथ ही एचएएल के एविएशन इंजन भी प्रदर्शित किए जाएंगे.