रूस-यूक्रेन युद्ध अभी समाप्त भी नहीं हुआ है कि सुदूर-पूर्व उत्तर और दक्षिण कोरिया में तनाव बढ़ गया है. उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह की स्नाइपर से फायरिंग करने के तस्वीरें सामने आने के बाद पड़ोसी (दुश्मन) देश दक्षिण कोरिया ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करना शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि राजनीतिक संकट के चलते दक्षिण कोरिया में बिना राष्ट्रपति के सरकार चल रही है.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का महाभियोग, कैबिनेट ने कहा चुनाव तक सुचारू रूप से चलाएंगे देश
दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक, खेल और पर्यटन मंत्री और सरकार के प्रवक्ता यू इन चोन ने आधिकारिक बयान जारी कर देश को सुचारू रूप से चलाने की प्रतिबद्धता जताई है. चोन ने कहा है कि संवैधानिक कोर्ट के फैसले के बाद मौजूदा राष्ट्रपति योन सुक योल पर महाभियोग चलाया जाएगा. बावजूद इसके, कोरियाई सरकार (बिना राष्ट्रपति के) संविधान के अनुसार देश को चलाएगी.
चोन ने कहा कि जब तक नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, मौजूदा सरकार अपने देश के नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भरोसा बनाए रखने की कोशिश करेगी. चोन ने आगामी चुनाव को व्यवस्थित करने का भी दावा किया ताकि एक स्थिर प्रशासन स्थापित किया जा सके.
पिछले साल दिसंबर में कुछ घंटे के लिए मार्शल-लॉ लगाना पड़ गया भारी
पिछले साल दिसंबर में तत्कालीन राष्ट्रपति योल ने अपने देश के विपक्षी नेताओं को उत्तर कोरिया का समर्थक बताकर दक्षिण कोरिया में मार्शल-लॉ की घोषणा कर देश की कमान सेना के हवाले कर दी थी. हालांकि, अपने ही कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों और देश के नागरिकों के जबरदस्त विरोध के चलते योल ने महज कुछ घंटों में ही इमरजेंसी हटा दी थी, लेकिन तभी से दक्षिण कोरिया में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है.
योल के इस्तीफे को लेकर लोग सड़कों पर हैं और संसद ने महाभियोग का प्रस्ताव पास कर दिया है. लेकिन पिछले चार महीने से योल अपनी गद्दी से चिपके हुए थे. लेकिन संवैधानिक अदालत के फैसले के बाद, योल के महाभियोग का रास्ता खुल गया है. ऐसे में दक्षिण कोरिया में अब कोई राष्ट्रपति नहीं है.
कोरियाई सरकार के प्रवक्ता ने कहा मजबूत रखेंगे सुरक्षा
कोरियाई सरकार के प्रवक्ता चोन के मुताबिक, हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है अपनी सुरक्षा को मजबूत करना ताकि नेशनल डिफेंस में कोई घुसपैठ न हो पाए.
दरअसल, दक्षिण कोरिया की अस्थिरता का फायदा, उत्तर कोरिया हटा सकता है. नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने उकसावे की कार्रवाई शुरू भी कर दी है. दो दिन पहले ही किम जोंग ने अपनी सेना के साथ स्नाइपर फायरिंग का अभ्यास किया है.
दक्षिण कोरिया के मंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे और आपदा प्रबंधन की भी समीक्षा करेंगे. चोन ने कहा कि फाइनेंसियल मार्केट के साथ-साथ सरकार व्यापार और राजनयिक संबंधों को लेकर भी सजग है ताकि अर्थव्यवस्था पर कोई असर न पड़े.