न सऊदी अरब में रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की तरकीब काम आई…न ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2-2 घंटे तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत. ट्रंप का शांति करवाने का दावा फुस्स नजर आ रहा है. दुनिया में अपनी किरकिरी होते देख ट्रंप इतना झल्ला चुके हैं, कि उन्होंने पुतिन को पागल कह डाला है. ट्रंप ने रूस को ताजा चेतावनी देते हुए कहा है कि अब धैर्य खो चुका हूं. ट्रंप के ये ताजा बयान यूक्रेन पर की गई सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक के बाद आया है.
पुतिन पागल हो गए हैं, यूक्रेन पर कब्जे की सोच बनेगी पतन की वजह:डोनाल्ड ट्रंप
रूस-यूक्रेन में शांति के बजाए बढ़ती जंग देखकर ट्रंप बौखला से गए हैं. ट्रंप ने कहा, “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है. पुतिन बिल्कुल पागल हो गए हैं. पुतिन अनावश्यक रूप से बहुत से लोगों को मार रहे हैं. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को वॉर्निंग देते हुए कहा, “अगर पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं, तो यह रूस के पतन का कारण बनेगा. मैं पुतिन से बिलकुल खुश नहीं हूं.”
जेलेंस्की के मुंह से निकलने वाली हर बात समस्या पैदा करती है: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ पुतिन पर ही नहीं भड़के हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी ट्रंप ने भड़ास निकाली है. ट्रंप ने जेलेंस्की की आलोचना करते हुए कहा- “जिस तरह से जेलेंस्की बात कर रहे हैं, उससे अपने देश को कोई फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं. उनके मुंह से निकलने वाली हर बात समस्या पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है, और बेहतर होगा कि इसे रोका जाए.”
रूस ने यूक्रेन पर की एयरस्ट्राइक, 12 की मौत
रूस ने यूक्रेन पर बड़ी एयरस्ट्राइक की है. रूस ने विभिन्न हिस्सों में 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं. यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, उन्होंने 45 मिसाइलों को मार गिराया और 266 ड्रोन नष्ट किए, लेकिन इसके बावजूद कई शहरों में जबरदस्त तबाही हुई. कीव समेत 30 से अधिक शहरों और गांवों को नुकसान पहुंचा है. हमले में कम से कम 12 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए हैं. लोग दहशत में हैं और अंडरग्राउंड जगहों पर छिपे हुए हैं. रूस के अटैक के बाद कई शहरों में एयर सायरन सुनाई दिए हैं.
यूक्रेन ने की थी पुतिन को मारने की कोशिश
पिछले 3-4 दिनों से यूक्रेन पर रूस आक्रामक हो गया है. इसके पीछे वजह है, यूक्रेन का वो हमला जो रूसी राष्ट्रपति पुतिन को टारगेट करके किया गया था. पिछले सप्ताह पुतिन कुर्स्क क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान यूक्रेन ने ड्रोन अटैक करके हमला करने की कोशिश की. पुतिन का हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोन से घिर गया, लेकिन रूस के वायु रक्षा बलों ने ड्रोन हमले को नाकाम करते हुए पुतिन को सुरक्षित बचाया. यूक्रेन का पुतिन को मारने की कोशिश के ये दूसरा असफल कदम था. इस बात से नाराज रूस ने यूक्रेन पर ताजा अटैक किए हैं.
यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मिल रही सैन्य सहायता से भड़का रूस, सैन्य सामानों वाला जहाज जलाया
रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूसी इस्कंदर मिसाइल ने ओडेसा में सैन्य उपकरण ले जा रहे कंटेनर के जहाज पर अटैक किया. जहाज में सैन्य सामान से भरे लगभग 100 कंटेनर्स थे. इन सैन्य सामानों में मानव रहित बोट्स, ड्रोन और विस्फोटक (गोला-बारूद) थे. हमले में मालवाहक जहाज को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं एक दूसरा विस्फोट वहां पर हुआ जहां माल को उतारा गया था. रूसी अटैक के बाद माल में बड़ी आग लग गई.
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने “पश्चिमी देशों पर आरोप लगाते हुए कहा है, रूस को कमजोर करने के लिए यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ा रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा पैदा हो रहा है. पश्चिमी देशों की मांगें एकतरफा हैं और रूस की सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह नजरअंदाज करती हैं.रूस अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए किसी भी कदम से पीछे नहीं हटेगा.”