क्वॉड देशों ने एकजुट होकर की है पहलगाम नरसंहार की निंदा. वॉशिंगटन में हुई क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की कड़ी आलोचना की है. अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में पाकिस्तान को आईना दिखाया है.
आतंकवादियों और शह देने वालों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए: क्वाड
भारत के साथ क्वाड में शामिल अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे के आतंकियों और उनको शह देने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
क्वाड ने कहा, “हम इस घृणित कृत्य के अपराधियों, योजनाकारों और वित्तपोषकों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाने की मांग करते हैं, और सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से आग्रह करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और प्रासंगिक यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप सभी संबंधित प्राधिकरणों के साथ सक्रिय सहयोग करें.”
बैठक के दौरान क्वाड देशों ने सीमा पार आतंकवाद की सख्त निंदा की. क्वाड ने आतंकवाद के विरुद्ध सख्त रुख, क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और आपदा प्रतिक्रिया को लेकर नए कदमों की घोषणा की है. क्वाड ने कहा, वह आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी स्वरूपों और रूपांतरणों, विशेष रूप से सीमा पार आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करता है और आतंकवाद विरोधी सहयोग को और मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं. हिंदू धर्म पूछ-पूछकर आतंकियों ने पर्यटकों को मारा था. इस नरसंहार में 26 नागरिक मारे गए थे.
इंडो पैसिफिक क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध क्वाड देश, चीन को कड़ा संदेश
क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने आतंकवाद के अलावा हिंद महासागर में चीन के बढ़ते विस्तार पर भी मंथन किया. अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में क्वाड देशों ने कहा, “हमने इंडो पैसिफिक क्षेत्र में अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की और क्वाड की ताकतों व संसाधनों का उपयोग क्षेत्रीय साझेदारों के साथ मिलकर शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कैसे किया जा सकता है. इस पर विचार किया.”
“इंडो पैसिफिक में चार प्रमुख समुद्री शक्तियों के तौर पर हमें विश्वास है कि समुद्री क्षेत्र में शांति और स्थिरता इस क्षेत्र की सुरक्षा और समृद्धि का आधार है. हम एक ऐसे क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी देश दबाव से मुक्त हों और हम किसी भी एकतरफा कार्रवाई का दृढ़ता से विरोध करते हैं जो बल या दबाव से मुक्त हों और हम किसी भी एकतरफा कार्रवाई का दृढ़ता से विरोध करते हैं जो बल या दबाव द्वारा यथास्थिति को बदलने का प्रयास करती हो.”
क्वाड की क्षमताओं को बढ़ाने का ऐलान
ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया, “क्वाड के दीर्घकालिक प्रभाव को सुनिश्चित करने के लिए हम आज एक नई महत्वाकांक्षी और मजबूत एजेंडा का ऐलान करते हुए खुश हैं, जिसका फोकस चार प्रमुख क्षेत्रों पर है. इनमें समुद्री और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि एवं सुरक्षा, महत्वपूर्ण और नई टेक्नोलॉजी और मानवीय सहायता और आपातकालीन सहायता शामिल है. इसके तहत हम क्वाड की क्षमता को और बढ़ाएंगे ताकि क्षेत्र की सबसे जरूरी चुनौतियों का समाधान करने के लिए हमारे संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग हो सके.”