Breaking News Reports

ट्रंप की सुरक्षा में सेंध, F 16 लड़ाकू विमान एक्शन में

एक दिन में पांच बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगने से हड़कंप मच गया. ट्रंप के निजी गोल्फ कोर्स के ऊपर अज्ञात विमान उड़ता दिखा, जिसके बाद अमेरिका के लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी और विमान को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाला. जिस वक्त ये सबकुछ हो रहा था राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी वीकेंड पर न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित निजी गोल्फ कोर्स में मौजूद थे. 

ट्रंप की रखवाली के लिए एफ 16 ने भरी उड़ान

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी स्थित गोल्फ क्लब के ऊपर अस्थायी रूप से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में एक विमान ने घुसपैठ की. उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओआरएडी) के लड़ाकू विमान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस विमान को इंटरसेप्ट कर रोक दिया. तेजी से अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान ने उस विमान को इंटरसेप्ट करके इलाके से बाहर निकाल दिया.

अमेरिकी डिफेंस कमांड ने घटना की जानकारी दी

पिछले कुछ माह में इस प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ी है, जब प्रतिबंधित क्षेत्र में अन्य विमान ने उड़ान भरी है. 

नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के प्रवक्ता के मुताबिक ये घटना शनिवार दोपहर 2:39 बजे हुई. एफ-16 फाइटर जेट ने इंटरसेप्ट करने के बाद उसका पीछा किया और प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर खदेड़ दिया. यह अज्ञात विमान कौन था? पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

एक दिन में पांचवां उल्लंघन, अमेरिकी एयरफोर्स ने दी पायलट्स को चेतावनी

एनओआरएडी के मुताबिक यह दिन भर में पांचवां उल्लंघन था. इससे पहले तीन और उल्लंघन हो चुके थे जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई. 

इस घटना के बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने पायलट्स  को खास एडवाइजरी जारी की है. अमेरिकी एयरफोर्स ने सभी पायलटों को एफएए द्वारा जारी नोटम यानी नोटिस टू एयर मिशन पढ़ने और पालन करने की सख्त सलाह दी है. 

एयरफोर्स ने चेतावनी देते हुए कहा है, “यदि आप बेडमिंस्टर, न्यूजर्सी के आस-पास उड़ान भरने की सोच रहे हैं, तो नोटम पर नजर डालें, कोई बहाना नहीं चलेगा! सावधान रहें और प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर रहें.” 

ईरान पर हमले के बाद बढ़ाई गई ट्रंप की सुरक्षा, हवाई खतरे की आशंका

पिछले महीने अमेरिका के बी-2 बॉम्बर्स ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर अटैक किया था. ऑपरेशन मिडनाइड हैमर के तहत अमेरिका ने ईरान को नुकसान पहुंचाते हुए उनके परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने का दावा किया था. जिसके बाद ईरान-अमेरिका में तनाव है. ईरान डोनाल्ड ट्रंप को अपना नंबर 1 दुश्मन मानता है और कई बार ट्रंप की हत्या की कोशिश कर चुका है. हाल ही में ईरान के एक शिया धर्मगुरु ने ट्रंप और नेतन्याहू को अल्लाह का दुश्मन बताते हुए फतवा जारी किया है, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. बार-बार हवाई क्षेत्र के उल्लंघन से पेंटागन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.