सार्वजनिक जगहों पर पत्नी के झमेलों में फंसने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक नए विवाद में फंस गए हैं. ये विवाद जुड़ा है फ्रांस में दो (02) संदिग्ध मौतों से. एक मौत तो मैक्रों की विवादित पत्नी से जुड़े प्लास्टिक सर्जन की बताई जा रही है. इसके अलावा एक मौत, खुद मैक्रों के मुखर आलोचक और फ्रांसीसी सांसद की मौत से जुड़ी है.
फ्रांसीसी मीडिया का हालांकि, कहना है कि रूस जैसे देश राष्ट्रपति मैक्रों को बदनाम करने के लिए प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं.
मैक्रों की पत्नी को लेकर खुलासा करने वाले थे डॉक्टर, इंटरव्यू देने से पहले मिला शव
29 जून को पेरिस के 12वीं मंजिल की खिड़की से गिरकर एक डॉक्टर की मौत हुई. मृतक की पहचान 58 वर्षीय प्लास्टिक सर्जन फ्रांस्वा फेवर के तौर पर हुई, जिनका क्लीनिक पेरिस में था. फ्रांसीसी पुलिस ने जांच के बाद डॉक्टर की मौत को आत्महत्या करार दिया, लेकिन डॉक्टर की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि डॉक्टर ने सुसाइड नहीं किया है.
दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर फेवरे राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों की लिंग पहचान से जुड़ी अफवाहों पर खुलकर बोलने वाले थे. दरअसल एक फ्रेंच जर्नलिस्ट ने दावा किया था कि राष्ट्रपति की पत्नी ट्रांसजेंडर हैं.
इसी को लेकर डॉक्टर एक इंटरव्यू देने वाले थे. अलग-अलग मीडिया की ओर से दावा किया गया कि डॉक्टर इस इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति के पत्नी से जुड़े कई सबूत भी दिखाने वाले थे. लेकिन डॉक्टर के इंटरव्यू से पहले ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
आपको बता दें कि ब्रिगेट मैक्रों के ट्रांसजेंडर होने के दावों को लेकर मैक्रों दंपति पहले भी कानूनी कार्रवाई कर चुके हैं.
पहले डॉक्टर और अब मैक्रों के मुखर आलोचक और वरिष्ठ सांसद की मौत
फ्रांस के वरिष्ठ सांसद ओलिवियर मार्लेक्स की संदिग्ध हालात में मौत हुई है. ओलिवियर मार्लेक्स की लाश सोमवार दोपहर उनके घर की ऊपरी मंजिल पर लटकी मिली. ये घटना फ्रांस के यूर-ए-ल्वार क्षेत्र के एनेट शहर की है. पुलिस ने किसी भी तीसरे शख्स की भूमिका से इनकार करते हुए मामला सुसाइड का बताया है.
मार्लेक्स कंजरवेटिव पार्टी लेस रिपब्लिकन से जुड़े थे और फ्रांसीसी संसद में लंबे समय से सक्रिय थे. मार्लेक्स फ्रांस की औद्योगिक नीतियों पर काम करने वाली संसदीय जांच समितियों का हिस्सा रह चुके थे. मार्लेक्स ने साल 2014 में अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक को फ्रांसीसी कंपनी अल्सटोम की एनर्जी यूनिट बेचने के फैसले को लेकर मैक्रों पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि जब ये आरोप लगाए गए थे, तब मैक्रों राष्ट्रपति नहीं थे. लेकिन दोनों एक दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाते थे.
राष्ट्रपति मैक्रों ने ओलिवियर मार्लेक्स की मौत पर दुख जताया है. राष्ट्रपति ने कहा, हमारे मतभेद जरूर थे, लेकिन वे देश के हित में थे. वे एक अनुभवी नेता थे और देश के लिए उनका समर्पण सराहनीय था.
मैक्रों को बदनाम करने के लिए रूस पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप
फ्रांस की ओर से कहा जा रहा है कि ये दुष्प्रचार रूस की ओर से एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. दरअसल डॉक्टर की मौत और फ्रेंच राष्ट्रपति की पत्नी को लेकर ये दावा सबसे पहले एक वेबसाइट ने किया था. जिसमें फ्रेंच कंटेंट मौजूद था.
स्टॉप फेक.ओरजी के मुताबिक, मीडिया साइट को 25 जून को ही क्रिएट किया गया. फर्जी साइट को विश्वसनीय बनाने के लिए फ्रेंच कंटेंट डाला गया. लेकिन जांच में पाया गया है कि वेबसाइट का डोमेन फ्रांस में नहीं बल्कि फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में रजिस्टर है. वहीं जिस पत्रकार के नाम से मैक्रों की पत्नी के बारे में लिखा गया, उस पत्रकार ने दावा किया कि ये कंटेंट उनके नहीं हैं.
आपको बता दें कि साल 2024 में, दो महिलाओं ने दावा किया था कि ट्रांसजेंडर परिवर्तन के बाद ब्रिगिट मैक्रों (राष्ट्रपति की पत्नी) वास्तव में उनके भाई जीन-मिशेल थे. हालांकि बाद में दोनों महिलाओं को मानहानि का दोषी पाया गया.
मैक्रों के थप्पड़ कांड के बाद सुर्खियों में आईं ब्रिगेट मैक्रों
इसी साल मई के महीने में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फ्लाइट से उतरते वक्त उनकी पत्नी उन्हें थप्पड़ लगाती दिखीं थीं. वायरल वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का था, जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति बतौर राजकीय यात्रा पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. वीडियो में ब्रिगेट मैक्रों को इमैनुएल मैक्रों का चेहरा हाथ से धकेलते देखा गया. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा था कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुला, राष्ट्रपति मैक्रों अचानक पीछे हटते हैं, जबकि उनकी पत्नी ब्रिगेट, मैक्रों के मुंह पर धक्का दे रही हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद ब्रिगिट को लेकर कई चर्चाएं शुरु हो गई थीं, जो इतिहास के पन्नों में दबी हुई थीं. किसी ने दोनों की लव स्टोरी की बातें कीं, तो किसी ने ब्रिगिट के ट्रांसजेंडर होने का दावा किया. किसी ने बताया कि ब्रिगिट, राष्ट्रपति से 24 वर्षीय बड़ीं हैं, तो किसी ने ब्रिगिट को राष्ट्रपति का टीचर बताया था.