हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली का यूक्रेन वॉर फ्रंट का दौरा विवादों में घिर गया है. एंजेलिना को युद्ध के मैदान में ले जाने वाले ड्राइवर को यूक्रेनी सेना ने धर-दबोचा है और जबरदस्ती कॉन्सक्रिप्ट (कंस्क्रिप्ट) बना दिया है.
पिछले हफ्ते, एंजेलिना ने रूस और यूक्रेन के बीच जंग का मैदान बने खेरसोन और मिकोलोव इलाका का गुपचुप दौरा किया था. युद्ध के कारण घायल हुए सैनिक और विस्थापित हुए स्थानीय लोगों और बच्चों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ वॉर-फाउंडेशन ने इस दौरा का आयोजन किया था. माना जा रहा है कि यूक्रेन सेना और सरकार को भी एंजेलिना के दौरा की कानो-कान खबर नहीं थी.
जंग के मैदान से गुजरते हुए एक चेक-पॉइंट पर एंजेलिना की गाड़ी को यूक्रेन की सेना ने रोक लिया था. जांच में पता चला कि एंजेलिना की गाड़ी चलाने वाला शख्स, यूक्रेनी सेना का एक रिजर्व सैनिक है. यूक्रेन में सैनिकों की कमी के चलते, 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को सेना में शामिल होना अनिवार्य है. सेना में शामिल होने वाले ऐसे नागरिकों को कॉन्सक्रिप्ट कहा जाता है.
यूक्रेन ने हालांकि, पिछले साढ़े तीन साल से चल रही जंग के दौरान कभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसके कितने सैनिकों की मौत अब तक जंग के मैदान में हो चुकी है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये संख्या लाखों में हो सकती है.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, यूक्रेनी ड्राइवर, दरअसल, एंजेलिना का बॉडीगार्ड था और पिछले साढ़े तीन वर्ष के दौरान, सेना में एक बार भी अपनी सेवाएं नहीं दी थी. ऐसे में यूक्रेनी सेना ने उसे हिरासत में ले लिया. एंजेलिना की गुजारिश पर भी ड्राइवर को छोड़ा नहीं गया. एंजेलिना के ड्राइवर को यूक्रेनी सैनिकों द्वारा हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एंजेलिना और उनके हॉलीवुड स्टार पूर्व-पति ब्रैड पिट के मीम भी जबरदस्त वायरल हो गए हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरुआत होने के बाद से ये दूसरी बार है कि एंजेलिना ने जंग के मैदान का दौरा किया है. इससे पहले, अप्रैल 2022 में भी एंजेलिना ने यूक्रेन के लवीव इलाके का दौरा किया था और विस्थापित बच्चों से मुलाकात की थी.
हॉलीवुड में ‘सॉल्ट’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ नाम की फिल्मों में जासूस का रोल करने के लिए ख्याति प्राप्त कर चुकी एंजेलिना को अमेरिका खुफिया एजेंसी सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) से स्पाई-क्राफ्ट में ट्रेनिंग मिल चुकी है. हालांकि, ये ट्रेनिंग, फिल्मों में जासूस की भूमिका निभाने के लिए मिली थी. खास बात है कि सॉल्ट मूवी का सीक्वल भी जल्द रिलीज होने जा रहा है, जिसमें एंजेलिना एक बार फिर से सीक्रेट एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी.

