पाकिस्तान यूं ही अपने मंत्रियों और नुमाइंदों के कारण मजाक उड़वाता है. उनकी हरकतें ही ऐसी हैं कि किसी कॉमेडी शो की तरह हमेशा लोगों का मनोरंजन कर देती हैं. दुनिया में उथलपुथल के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सियालकोट के पिज्जा हट के एक आउटलेट का उद्धाटन करने पहुंच गए.
पता चला है कि ख्वाजा आसिफ ने जिस आउटलेट का उद्धाटन किया, वो नकली था. जिसके बाद ख्वाजा आसिफ सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
अब जरा अंदाजा लगाइए कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तानी दावे की हकीकत कैसी हो सकती है. जिनके रक्षा मंत्री को ये ही नहीं पता चला की जहां वो फीता काट रहे हैं, वाहवाही लूट रहे हैं वो पिज्जा आउटलेट असली नहीं एक फर्जीवाड़ा है.
कैंटोनमेंट इलाके में नकली पिज्जा हट, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की किरकिरी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सीना चौड़ा करके, सियालकोट के कैंटोनमेंट इलाके में पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन किया है. बड़े ही खुशी-खुशी लोगों से घिरे ख्वाजा आसिफ ने रिबन काटा. उनके चेले चपाटों ने तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर वाहवाही करने के लिए डालीं.
लेकिन थोड़ी ही देर में पिज्जा हट कंपनी ने खुलासा किया कि जनाब ख्वाजा आसिफ ने जो आउटलेट का उद्घाटन किया है, वो तो नकली है, फर्जी है. असली कंपनी का तो उससे कुछ लेना-देना ही नहीं है.
पिज्जा हट कंपनी ने बयान जारी करके उद्घाटन किए गए आउटलेट को अनरजिस्टर्ड बता दिया है.
असली पिज्जा हट ने जारी किया बयान, सियालकोट आउलेट को बताया फर्जी
पिज्जा हट कंपनी की तरफ से स्पष्टीकरण में कहा गया कि सियालकोट कैंटोनमेंट रेस्टोरेंट को पिज्जा हट नाम या ब्रांडिंग के तहत काम करने की कोई इजाजत नहीं थी. पिज्जा हट पाकिस्तान हमारे सम्मानित ग्राहकों को सूचित करता है कि सियालकोट कैंटोनमेंट में हाल ही में एक अनाधिकृत आउटलेट खुला है जो गलत तरीके से पिज्जा हट नाम और ब्रांडिंग का इस्तेमाल कर रहा है.
कंपनी ने कहा कि यह न तो उनकी अधिकृत फ्रेंचाइज़ी है और न ही यम ब्रांड्स से जुड़ा हुआ है.यह रेस्टोरेंट पिज़्ज़ा हट के इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स, रेसिपी और फूड सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करता है.
पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सरकारी विभागों में शिकायत दर्ज कराई है ताकि ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोका जा सके और उचित कार्रवाई हो सके.
कई बार पाकिस्तान की खिल्ली उड़वा चुके हैं ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को सोशल मीडिया पर जोकर का तमगा हासिल है. कई मौकों पर हंसी का पात्र बन चुके हैं.
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच ख्वाजा आसिफ ने संसद में ऐसा कुछ कहा था, जिससे उन्हें ट्रोल कर दिया गया था.
ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव था, तब पाकिस्तानी साइबर एक्सपर्ट्स ने आईपीएल के दौरान स्टेडियम की लाइटें बंद कर दी थीं, डैम के गेट बंद कर दिए और पानी छोड़ दिया.
आसिफ के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया, लोगों ने का, उन्हें कपिल शर्मा शो में भेज देना चाहिए तो एक और यूजर ने लिखा, ‘इतना भी झूठ ठीक नहीं है.
इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब ख्वाजा आसिफ से पत्रकारों ने पूछा कि आप जो दावा कर रहे हैं भारत के विमानों को गिराने का, उसके सबूत कहां हैं, तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सब छाया हुआ है.
जिसके बाद पाकिस्तानी लोगों ने ही कह दिया कि पाकिस्तान का रक्षा मंत्रालय सोशल मीडिया पर निर्भर है.

