Breaking News Geopolitics

सभी देश चाहते हैं भारत से संबंध!

स्पेन दौरे पर पहुंचे एस जयशंकर ने भारतीय समुदाय से बात करते हुए कहा है कि आज भारत एक मजबूत स्थिति में है. भारत ही वो देश है जो इजरायल, रूस, यूक्रेन के साथ-साथ ईरान से भी बात करने की स्थिति में है. जब किसी दूसरे देश का विदेश मंत्रालय और राजदूत आपसे आकर बात करने के लिए कहते हैं तो ये सोचने लायक बात है कि ऐसा क्यों है.

दुनिया में भारत की स्थिति बेहद महत्वपूर्ण: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मैड्रिड में भारतीय समुदाय के बीच जाकर अपनी बात रखी है. अपने संबोधन में एस जयशंकर ने कहा है कि “दुनिया में आज भारत की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है. आज दुनिया के सभी देशों को लगता है कि भारत के साथ अच्छे संबंध रखना हमारे हित में है. आज बहुत कम देश हैं जो रूस और यूक्रेन, इजरायल और ईरान से बात करने की स्थिति में हैं और पीएम मोदी दोनों से ही बात करने में सक्षम हैं.”

विदेश मंत्री ने कहा कि “बहुत कम देश हैं जो क्वाड के सदस्य होने और ब्रिक्स के सदस्य हैं. यह बहुत ही अनोखा है. अगर आप आज दुनिया को देखें तो यह बहुत ही ध्रुवीकृत है. इस ध्रुवीकृत दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को दुनिया में ले जाने में सक्षम है.”

प्रवासी भारतीयों का बहुत बड़ा योगदान: विदेश मंत्री

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “मैंने अपना पूरा कार्यकाल विदेश नीति में बिताया है. पिछले 10 साल में मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा है, वह यह है कि भारत सरकार और भारत के लोगों ने प्रवासी समुदाय के योगदान को महत्व दिया है. ईमानदारी से कहूं तो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अकेले ही जिम्मेदार हैं, उन्होंने हमें समझाया है कि आप दुनिया के लिए कितने मूल्यवान हैं? आप जो कर रहे हैं, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. देश हमेशा आपके साथ है.”

बैंगलुरु में खुलेगा स्पेन का वाणिज्य दूतावास

प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए विदेश मंत्री ने बड़ी घोषणा की है. जयशंकर ने कहा, “बार्सिलोना में हमारा एक वाणिज्य दूतावास है. जल्द ही बैंगलुरु में एक स्पैनिश वाणिज्य दूतावास होगा. भारत और स्पेन के बीच संबंध गहरे हो रहे हैं, व्यापार बढ़ रहा है. हमने तय किया है कि हम 2026 को ऐसे वर्ष के रूप में मनाएंगे जिसमें हम दोनों देशों में संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आदान-प्रदान करेंगे, इसलिए 2025 में हम 2026 की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.” (जयशंकर पहुंचे स्पेन, Mediterranean Sea में दिखेगा भारत)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.