Breaking News Geopolitics Reports

अमेरिका को राष्ट्रपति मादुरो की तलाश, 50 मिलियन डॉलर का इनाम रखा

अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के लिए अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन और अबु बकर अल बगदादी से भी ज्यादा का इनाम रखा है. अमेरिका ने घोषणा की है कि अब मादुरो की गिरफ्तारी से जुड़ी सूचना देने पर 50 मिलियन डॉलर (करीब 417 करोड़ रुपये) का इनाम दिया जाएगा. अमेरिका ने राष्ट्रपति मादुरो पर ये इनाम नशीले पदार्थों की तस्करी और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के साथ गठजोड़ के आरोपों के चलते घोषित किया है. 

मार्को रुबियो ने मादुरो को बताया ड्रग्स तस्करी का सरगना

अमेरिकी विदेश सचिव (मंत्री) मार्को रुबियो ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को ड्रग्स तस्करी का किंगपिन करार दिया है. रुबियो के मुताबिक मादुरो के कहने पर ही अमेरिका में खतरनाक ड्रग्स की तस्करी की जा रही है. 

अमेरिकी जांच एजेंसी के मुताबिक वेनेजुएला दुनिया भर में ड्रग तस्करी के लिए एक ब्रिज की तरह काम करता है. वेनेजुएला के रास्ते प्रत्येक साल करीब 250 मिट्रिक टन ड्रग्स की तस्करी की जाती है.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने मादुरो पर दोगुना किया इनाम

अमेरिका ने मादुरो पर ड्रग्स और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है.अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने एक वीडियो जारी करते हुए मादुरो पर इनाम राशि बढ़ाते हुए 50 मिलियन डॉलर इनाम की घोषणा की है. 

बॉन्डी ने कहा, “मादुरो आतंकवादी संगठनों जैसे ट्रेन डे अरागुआ, सिनालोआ और कार्टेल ऑफ द सन के साथ मिलकर अमेरिका में खतरनाक नशीले पदार्थों और हिंसा फैला रहे हैं. वह दुनिया के सबसे बड़े ड्रग ट्रैफिकर्स में से एक हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं.” 

बॉन्डी ने मादुरो को दुनिया के सबसे बड़े नार्को-तस्करों में से एक और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया. 

अमेरिका ने मादुरो से जुड़ी 700 मिलियन डॉलर संपत्ति सीज की

ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी (डीईए) ने मादुरो और उनके सहयोगियों से जुड़े 30 टन से अधिक कोकीन जब्त की है, जिसमें से करीब 7 टन खुद मादुरो से जुड़ी बताई जा रही है. इसके अलावा डीईए ने 700 मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्तियां भी सीज कीं, जिसमें दो प्राइवेट जेट और नौ वाहन हैं.

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पुरानी दुश्मनी, रूस-चीन के करीबी माने जाते हैं मादुरो

पिछले साल मादुरो ने बिना चुनाव नतीजे घोषणा करते हुए सत्ता फिर से संभाल ली थी. अमेरिका, यूरोपीय संघ और कई लैटिन अमेरिकी सरकारों के विरोध के बावजूद मादुरो ने वेनेजुएला में अपनी स्थिति मजबूत रखी हुई है. 

साल 1999 में दक्षिणी अमेरिकी इस देश की कमान ह्यूगो चावेज को मिली. चावेज ने अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. मादुरो को चावेज का ही शिष्य माना जाता है. 

पिछले साल हुए चुनाव में अमेरिका ने मादुरो पर धांधली का आरोप लगाया था.  अमेरिका का आरोप था कि चीन और रूस जैसे देशों की शह पर मदुरो ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित किया. अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देश मादुरो को तानाशाह बताते हैं.

मादुरो ने लगाया था तख्तापलट की कोशिश का आरोप, यूएस का नेवी सील कमांडो हुआ था गिरफ्तार

सितंबर 2024 में दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला ने यूएस इंटेलिजेंस एजेंसी, सीआईए पर तख्तापलट के सनसनीखेज आरोप लगाते हुए छह विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए हैं. जिन विदेशी नागरिकों को वेनेजुएला ने गिरफ्तार किया है उनमें एक अमेरिकी नेवी सील कमांडो शामिल था, दो अन्य अमेरिकी नागरिकों के अलावा दो स्पेनिश और एक चेक गणराज्य का नागरिक थे.

वेनेजुएला का आरोप है कि अमेरिका खुफिया एजेंसी सीआईए (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) ने स्पेन की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ मिलकर तख्तापलट करने की नाकाम कोशिश की. वेनेजुएला का आरोप था कि चेक गणराज्य का नागरिक, पूर्वी यूरोप में सक्रिय फ्रांसीसी लड़ाकों (किराए के सैनिकों) के संपर्क में था. जिन 400 राइफल को जब्त किया गया है, वे इन फ्रांसीसी लड़ाकों के लिए थी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.