By Nalini Tewari
अमेरिकी टैरिफ और जुर्माने की घोषणा के बाद भारत ने साफ कर दिया है राष्ट्रहित के आगे नहीं झुकेगा. मोदी सरकार का ये बयान आते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक और शिगूफा छोड़ दिया है. भारत पर जुर्माने के साथ अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा करने के कुछ ही देर बाद आतंकिस्तान के साथ अमेरिका ने डील की है.
भारत को उकसाने के इरादे से अमेरिका ने आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ तेल भंडारण विकसित करने को लेकर डील की है और ट्रंप ने काल्पनिक भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि एक दिन भारत भी पाकिस्तान से तेल खरीदेगा.
आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान से अमेरिका ने किया व्यापार समझौता
पाकिस्तान का तेल निकालने के लिए तैयार है अमेरिका. प्रेसिडेंट ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की है. पीएम मोदी के पलटवार से खिलियाए बैठे ट्रंप ने कहा, अमेरिका पाकिस्तान में संयुक्त रूप से तेल भंडार विकसित करेगा और किसी इस्लामाबाद यह तेल नई दिल्ली को बेच सकता है.
ट्रंप ने यह घोषणा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान के कुछ घंटो बाद ही की है. ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान इस साझेदारी के लिए तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं.
सभी देश अमेरिका को खुश कर रहे: ट्रंप
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि वे कई देशों के नेताओं के साथ व्यापार समझौतों पर बात कर चुके हैं. सभी अमेरिका बेहद खुश करना चाहते हैं. व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतो पक काम करने में हम बहुत व्यस्त हैं. मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, जो अमेरिका को खुश करना चाहते हैं.
ट्रंप की इस पोस्ट को भारत पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि भारत ने ट्रंप के आगे झुकने से मना कर दिया है. भारत सरकार की ओर से ताजा आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रहित पहले है.
देश के हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे: भारत
विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “सरकार किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के कल्याण की रक्षा और कल्याण को सबसे ज्यादा अहमियत देती है. सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ आर्थिक और व्यापार समझौते समेत अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के असर का गंभीरता से अध्ययन कर रही है और भारत के हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी. सरकार ने बताया कि भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक लाभदायक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. भारत उस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है.”
भारत पर टैरिफ-जुर्माने की घोषणा सिर्फ प्रेशर टैक्टिस!
ट्रंप के भारत के खिलाफ जुर्माने और बढ़े टैरिफ की घोषणा को प्रेशर टैक्टिस की तरह से देखा जा रहा है. ट्रंप ने घोषणा के बाद एक और बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हम भारत के साथ बात कर रहे हैं. यानि पहले से चल रही ट्रेड डील फाइनल होने से पहले अमेरिका भारत पर दबाव बनाने की कोशिश में है. वहीं एक्सपर्ट्स ये भी कह रहे हैं कि कुछ दिनों में ट्रेड डील होने के बाद ये टैरिफ कम हो जाएगा, क्योंकि भारत ने अमेरिका को संदेश दे दिया है, कि वो झुकेगा नहीं.