Current News Geopolitics Indian-Subcontinent

अमित शाह के बयान से चिढ़ा बांग्लादेश, जयशंकर ने संभाला मोर्चा

हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को लेकर घिरे बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हसन और एस जयशंकर के बीच न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई है. न्यूयॉर्क में यूएनजीए की बैठक से इतर बांग्लादेश के साथ एस जयशंकर की पहली द्विपक्षीय मुलाकात है. ये मीटिंग ऐसे वक्त में हुई है जब 23 सितंबर को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का विरोध जताया है जिसमें कहा गया था कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन चुनकर झारखंड से निकालने का काम बीजेपी करेगी. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अमित शाह के बयान पर आपत्ति जताई है.

पाकिस्तान की देखा देखी करने लगा बांग्लादेश
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर को एक पत्र सौंपा है. पत्र में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के नेताओं को ऐसे आपत्तिजनक और अस्वीकार्य टिप्पणियां ना करने की सलाह दी जाती है. साथ ही कहा कि पड़ोसी देशों के बड़े पद पर आसीन नेताओं की तरफ से ऐसे बयान दो मित्र देशों के आपसी सम्मान और मजबूत रिश्तों को कमजोर करने का काम करते हैं.

अमित शाह ने कहा क्या था
झारखंड के साहिबगंज में शुक्रवार को अपनी रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि एक बार झारखंड में सरकार बनवा दीजिए, तो रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे. झारखंड से घुसपैठियों को निकालेंगे, क्योंकि ये लोग हमारी सभ्यता खत्म कर रहे हैं और हमारी संपत्ति हड़प रहे हैं. झारखंड में अगर घुसपैठ चलती रही तो 25-30 साल में घुसपैठिए ही बहुमत में आ जाएंगे.

न्यूयॉर्क में भारत-बांग्लादेश के मजबूत रिश्तों पर चर्चा
न्यूयॉर्क में बांग्लादेश सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हसन ने एस जयशंकर से मुलाकात की है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मीटिंग की तस्वीरे शेयर करके लिखा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की गई है. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली उच्चस्तरीय बैठक हुई है, वो भी तब जब शेख हसीना ने अगस्त के महीने से भारत में ही शरण ले रखी है. एस जयशंकर ने भी तौहीद हसन की मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा कि हमारी मुलाकात भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित रही.

हालांकि कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी के बीच भी मुलाकात हो सकती है. लेकिन न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के आगमन और प्रस्थान के अलग-अलग समय की वजह से दोनों में मुलाकात नहीं हुई.

ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.