Acquisitions Alert Breaking News Defence

बीएमपी-2 अपग्रेड, ‘ध्रुव’ एमके3 के लिए करार

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बुधवार बेहद अहम रहा. दो एंटी सबमरीन युद्धपोतों की लॉन्चिंग से लेकर सेना के लिए 34 एएलएच हेलीकॉप्टर और बीएमपी व्हीकल को अपग्रेड करने के अहम करार किए गए. 

कोलकाता स्थित जीआरएसई शिपयार्ड में दो नए एंटी सबमरीन वारफेयर (एएसडब्लू) युद्धपोत, अग्रे और अक्षय को समंदर में लॉन्च किया गया. इस मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी मौजूद थे. समुद्री-परंपरा के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख की पत्नी नीता चौधरी ने अथर्ववेद की सूक्तियों के साथ लॉन्चिंग की.

अग्रे और अक्षय, रक्षा मंत्रालय और जीआरएसई के बीच वर्ष 2019 में हुए उस करार का हिस्सा है जिसमें इस श्रेणी के कुल 08 कोर्वेट (छोटे युद्धपोत) का निर्माण किया जाना है. ये अरनाला क्लास के युद्धपोत हैं जो फिलहाल नौसेना के जंगी बेड़े के अभय क्लास एएसडब्लू की जगह लेंगे. ये युद्धपोत एएसडब्लू के अलावा कम गहराई वाले समंदर में कम तीव्रता के मेरीटाइम ऑपरेशन करने में सक्षम हैं. ये शिप 77.6 मीटर लंबे, 105 मीटर चौड़े और 2.7 मीटर गहरे हैं. इन जहाज का डिस्प्लेसमेंट 900 टन है और 25 नॉट स्पीड के साथ दौड़ सकते हैं. इनकी रेंज 1800 नॉटिकल मील है. अरनाला क्लास शिप का पहला कोर्वेट इस  साल के अंत तक मिलने की उम्मीद है.  इनमे 80 प्रतिशत स्वदेशी उपकरण लगे हैं. 

बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने सेना की बीएमपी-2 व्हीकल को अपग्रेड करने के लिए आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (एवीएनएल) के साथ 693 आर्मर्ड उपकरण खरीदने का करार किया है. इन अपग्रेड में नाइट इनेबलमेंट, गनर मैन साइट, कमांडर पैनारोमा साइट एंड फायर कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं. इन अपग्रेड के बाद बीएमपी-2 को बीएमपी-2एम कहा जाएगा. 

इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ थलसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 34 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव-मार्क 3 खरीदने का भी करार किया. आठ हजार करोड़ से ज्यादा के इस करार से थलसेना को 25 और तटरक्षक बल को 09 हेलीकॉप्टर मिलेंगे. 

थलसेना इन एएलएच-मार्क 3 हेलीकॉप्टर को सियाचिन ग्लेशियर और लद्दाख में सैनिकों की आवाजाही और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल करेगी. जबकि कोस्टगार्ड (तटरक्षक बल) मेरीटाइम सर्विलांस के साथ-साथ सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन, कार्गो ट्रांसपोर्ट इत्यादि के लिए इस्तेमाल करेगी. 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.