Breaking News India-Pakistan Reports

ड्रग्स स्मगलिंग में सीमावर्ती गांवों के युवक, बीएसएफ की पंजाब में धर-पकड़

पाकिस्तानी सीमा से सटे पंजाब के गांव से चलने वाले ड्रग्स नेटवर्क का बीएसएफ ने भंडाफोड़ करने का दावा किया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती गांव के दो युवकों को पाकिस्तान से तस्करी की गई ड्रग्स के साथ धर-दबोचा है.

बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर के मुताबिक, शनिवार शाम गुरदासपुर के चंदूवडाला गांव के करीब खेतों में ड्रोन के उड़ने की आवाज सुनाई दी थी. इस आवाज के आधार पर बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने आस-पास के खेतों की घेराबंदी कर दी.

घेराबंदी के दौरान, दो युवक बाइक पर सवार होते दिखाई दिए. दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. साथ ही दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए.

पाकिस्तान भेजता है नारको-ड्रोन

बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, ड्रग्स के जिस पैकेट को दोनों युवकों से जब्त किया गया था, उसमें एक हुक लगा था. इसी अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्रग्स का पैकेट, पाकिस्तान से आए नारको-ड्रोन ने भारत की सीमा में ड्रॉप किया है.

पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान चंदूवाला गांव के निवासियों के तौर पर हुई है. (https://x.com/BSF_Punjab/status/1885988884502482986)

दरअसल, नारको-ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) के जरिए पाकिस्तान, भारत की सीमा में ड्रग्स की स्मगलिंग को अंजाम देता है. ये क्वाडकॉप्टर बेहद छोटे होते हैं और लो-फ्लाइंग करते हैं. ऐसे में इन्हें डिटेक्ट कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. शुक्रवार को ही अमृतसर सेक्टर में एक खेत से पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को बरामद किया था.

बीएसएफ के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल (2024) में पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में करीब 200 ड्रोन जब्त किए गए थे.

लो-फ्लाइंग ड्रोन को गिराएगा डीआरडीओ का विशोराड्स

शनिवार को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने वैरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (विशोराड्स) का सफल परीक्षण किया था.

विशोराड्स, एक मैन-पोर्टेबल मिसाइल सिस्टम है, जिससे बेहद तेज गति से उड़ने वाले लो-फ्लाइंग ड्रोन को भी बेहद सटीकता से ढेर किया जा सकता है. (पाकिस्तानी ड्रोन की खैर नहीं, स्वदेशी VSHORADS तैयार)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.