July 8, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics India-Pakistan

पाकिस्तानी स्मगलर्स के खिलाफ INTERPOL जाएगी बीएसएफ

पाकिस्तान सीमा से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के मामले में बीएसएफ ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर चार स्मगलर्स को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस नेटवर्क से जुड़े दो पाकिस्तानी तस्करों के खिलाफ बीएसएफ, इंटरपोल से संपर्क साध रही है ताकि कड़ी कार्रवाई की जा सके.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के पंजाब फ्रंटियर हेडक्वार्टर के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से साढ़े चार किलो हेरोइन (09 पैकेट), एक पैकेट मेटाएमफेटाइन, एक पैकेट आईसीई, चार राउंट्स के साथ एक पिस्टल और करीब 70 हजार भारतीय करेंसी बरामद की गई है. आरोपियों के पाकिस्तानी संपर्क सूत्र की पहचान राणा (मोबाइल नंबर +66618728034) और साहा (मोबाइल नंबर +923188137803) के तौर पर हुई है. 

बीएसएफ के मुताबिक, करीब एक हफ्ते तक चले इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान सीमा से सटी पंजाब के उन स्पॉट्स को चिन्हित किया गया जहां से पाकिस्तान से आए ड्रोन के जरिए ड्रग्स को गिराया जाता था. इसके बाद बीएसएफ की ऑपरेशन्स टीम ने संदिग्ध इलाकों पर एक एम्बुश लगाया. सोमवार (29 जनवरी) रात को एम्बुश पार्टी ने ड्रोन की आवाज सुनी और जहां ड्रग्स के पैकेट गिराए थे वहां से तीन संदिग्ध स्मगलर्स को धर-दबोचा. 

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पाकिस्तानी स्मगलर्स की मदद से उन्होंने कई बार ड्रोन से ड्रॉप की गई ड्रग्स की तस्करी की है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने दो अन्य आरोपियों का खुलासा किया जो फरार हैं. 

बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए पकड़े गए आरोपियों की पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले स्मगलर्स राणा और साहा से वीडियो कॉल कराई गई जिसमें उन्होंने ड्रोन के जरिए ड्रग्स स्मगलिंग के बारे में खुलासा किया. कॉल के दौरान पाकिस्तानी ऑपरेटिव ने तस्करी की गई ड्रग्स को एक भारत में रहने वाले कोरियर तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके बाद इस कोरियर को भी बीएसएफ ने धर-दबोचा.  (https://x.com/BSF_Punjab/status/1752597327607664734?s=20)

बीएसएफ के मुताबिक, इस मामले में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मदद से पाकिस्तानी किंगपिन और स्मगलर्स के खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी कराया जाएगा. एनसीबी भी इस मामले में गहनता से जांच कर नेटवर्क से जुड़े आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है. बीएसएफ ने दोहराया है कि क्रॉस-बॉर्डर स्मगलिंग को किसी भी तरह से सफल नहीं होने दिया जाएगा और ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाया जाएगा ताकि पंजाब को ड्रग्स-मुक्त बनाने में मदद मिल सके. 

बीएसएफ और पंजाब पुलिस के आंकड़ों की मानें तो हर साल पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के करीब 600 मामले सामने आते हैं. इसके मायने ये हैं कि पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से सटी सीमा पर कोई सा दिन ऐसा नहीं बीतता जब पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए स्मगलिंग ना होती हो. पिछले साल (2023) में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले 119 ड्रोन (चीनी क्वाडकॉप्टर्स) को मार गिराया था. 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction