ड्रैगन और हाथी के साथ आने की बात कहने वाले चीन ने अब मांगा है बाइसन के खिलाफ साथ. जी हां, चीन ने भारत से अमेरिका के खिलाफ चल रहे टैरिफ वॉर में साथ आने की अपील की है. भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका के खिलाफ भारत और चीन को एक साथ खड़ा होना चाहिए. आपको बता दें कि बुधवार (9 अप्रैल) से ही चीन के खिलाफ अमेरिका ने 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसे लेकर दोनों प्रतिद्वंदी देशों में तनातनी है, बात युद्ध की धमकी तक आ पहुंची है.
अमेरिका से निपटने के लिए चीन के साथ आए भारत- यू जिंग
भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ से बनी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और चीन को एक साथ खड़ा होना चाहिए. प्रवक्ता यू जिंग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “चीन-भारत आर्थिक और व्यापारिक संबंध पारस्परिक लाभ पर आधारित हैं. अमेरिकी टैरिफ का दुरुपयोग कर रहा है ऐसे में दो सबसे बड़े विकासशील देशों को कठिनाइयों से निपटने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए.” यू जिंग ने लिखा, “व्यापार और टैरिफ वॉर में कोई विजेता नहीं होता. सभी देशों को परामर्श के सिद्धांतों को बनाए रखना चाहिए, सच्चे मल्टीलेटरलिज्म का समर्थन करना चाहिए, सभी प्रकार के एकतरफावाद का संयुक्त रूप से विरोध करना चाहिए. चीन ने विश्व अर्थव्यवस्था में मजबूत गति प्रदान की है, जो सालाना औसतन वैश्विक विकास में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देता है.”
ब्लैकमेल कर रहा अमेरिका, अंत तक लड़ेंगे- चीन
चीन पर अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को चीन ने ब्लैकमेलिंग करार दिया है. चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए कहा है कि “अमेरिका की ओर से चीन पर जवाबी टैरिफ लगाना पूरी तरह से निराधार और एकतरफा उकसावे वाला व्यवहार है. इस वजह से हमने भी जवाबी टैरिफ लगाया है. आगे भी और टैरिफ लगाए जा सकते हैं. हमारे प्रतिक्रियात्मक उपाय उसकी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने के लिए हैं. चीन पर टैरिफ बढ़ाने की अमेरिकी धमकी एक गलती के ऊपर की गई एक और गलती है. इससे एक बार फिर अमेरिका का ब्लैकमेलिंग वाला व्यवहार उजागर हो गया है. चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. अगर अमेरिका अपने तरीके पर अड़ा रहा, तो चीन अंत तक लड़ेगा.”
चीन के जवाबी टैरिफ पर ट्रंप का पलटवार, वार्ताएं रद्द, और बढ़ाया टैरिफ
जवाबी टैरिफ को लेकर चीन की ओर से दी गई धमकी का डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया है. अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि नई टैरिफ दरें 9 अप्रैल को 12.01 बजे (अमेरिकी समयानुसार) से लागू होंगी. दरअसल अमेरिका ने चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया था, इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया था. जिसके बाद ट्रंप ने चीन को वॉर्निंग दी थी कि अगर चीन 8 अप्रैल तक 34% की वृद्धि को वापस नहीं लेता है, तो अमेरिका चीन पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा, इसके अलावा ट्रंप ने चीन पर भड़कते हुए सारी आगामी वार्ताओं को भी रद्द करने का आदेश दे दिया है.