Current News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

रायसीना डायलॉग का आज शुभारंभ, 125 देशों के दिग्गजों का दिल्ली में जमावड़ा

दिल्ली में दुनियाभर के दिग्गजों का जमावड़ा. आज से तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग की हुई शुरुआत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे रायसीना डायलॉग का शुभारंभ. ये भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जिसमें 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के पीएम, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया तुलसी गबार्ड, यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेयी सिबिहा, रूसी विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. रायसीना डायलॉग का ये 10वां संस्करण है.

दिल्ली पहुंचे न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रविवार को पांच दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने हवाई अड्डे पर न्यूजीलैंड के पीएम का स्वागत किया. रायसीना डायलॉग 2025 में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे क्रिस्टोफर लक्सन. लक्सन 16 से 20 मार्च तक देश भारत में रहेंगे.

भारत को आगे बढ़ने नहीं देना चाहता है चीन: आर्मी चीफ

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चीन को लेकर बड़ा दावा किया है. दिल्ली में जनरल बिपिन रावत मेमोरियल लेक्चर में आर्मी चीफ ने कहा “चीन ग्लोबल साउथ में भारत को आगे बढ़ने नहीं देना चाहता है. वह यहां प्रतिस्पर्धा पैदा करता है और भारत के प्रयास को बाधित करता है. भारत को भविष्य के शक्ति केंद्र के रूप में अफ्रीका की संभावनाओं पर विचार करने की जरूरत है.”

शिनबेट के डायरेक्टर को बर्खास्त करने की तैयारी में नेतन्याहू

इजरायल में बर्खास्त किए जा सकते हैं आंतरिक सुरक्षा सेवा शिन बेट के डायरेक्टर रोनेन बार. रविवार को पीएन बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि रोनेन बार के साथ उनका हमेशा से ही अविश्वास रहा है. नेतन्याहू ने घोषणा की कि वो इस सप्ताह शिन बेट के निदेशक रोनेन बार को बर्खास्त करने के लिए सरकार के सामने मतदान करेंगे. दरअसल 7 अक्टूबर 2023 में हमास के हमले को लेकर नेतन्याहू शिनबेट की नाकामी को जिम्मेदार मानते हैं. हाल ही में शिनबेट ने माना है कि हमला न रोक पाना उनकी विफलता थी.

यूक्रेन में छोटी-छोटी टुकड़ियों में अपने सैनिक तैनात करेगा फ्रांस

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन के लिए प्रस्तावित सैन्य सहायता बल की योजना का खुलासा किया. मैक्रों ने फ्रांस की मीडिया से बातचीत में कहा, “रूस-यूक्रेन युद्धविराम के बाद फ्रांस, यूक्रेन में बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती का विचार नहीं है, बल्कि कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर सैनिकों की छोटी-छोटी टुकड़ियां तैनात की जाएंगी.” दरअसल यूक्रेन की सुरक्षा के लिए फ्रांस और ब्रिटेन ने सैन्य सहायता बल पर जोर दिया है, जिसमें ज्यादा सैनिकों की तैनाती की जगह, यूक्रेन के प्रमुख स्थानों पर सैनिकों की टुकड़ियां तैनात करने पर विचार किया जा रहा है.

पाकिस्तान के क्वेटा में हाईप्रोफाइल हत्या, मुफ्ती अब्दुक बाकी को गोलियों से भूना

पाकिस्तान में एक बार फिर बरसीं गोलियां. बलूचिस्तान और खैबर पखतूनख्वा में 24 घंटे में तीसरी वारदात. क्वेटा में जमीयत के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर हमलावरों ने फायरिंग की. अस्पताल में अब्दुल बाकी नूरजई की मौत हुई. एयरपोर्ट रोड की घटना. इससे पहले बलूचिस्तान में सैन्य काफिले पर अटैक में 90 जवानों की मौत हुई थी. सैन्य काफिले पर अटैक के अलावा खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सैन्य चौकी पर भी बीएलए ने हमला किया था.

बीएलए ने जारी किया सैन्य काफिले पर हमले का वीडियो

बलूचिस्तान में हुए सैन्य काफिले के हमले का वीडियो जारी किया गया. बीएलए विद्रोहियों ने वीडियो जारी किया. बीएलए ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है. . बीएलए द्वारा जारी किए गए हमले के फुटेज में दिखाया गया है कि कैसे क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के नोश्की में वाहनों के परखच्चे उड़ा दिए गए.

चीन का लड़ाकू विमान जे-15 ताइवान सीमा के करीब क्रैश

चीन का लड़ाकू विमान ताइवान की सीमा के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. फाइटर जेट के पायलट ने सही वक्त पर इजेक्ट होकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था, इस दौरान हादसा हुआ. चीन के सुदूर दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान के एक कस्बे के निकट हुई, जहां अनेक वायुसेना और नौसेना अड्डे, रडार स्टेशन और अन्य सैन्य ठिकाने स्थापित हैं. दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए. 

वॉयस ऑफ अमेरिका पर ट्रंप का चाबुक

डोनाल्ड ट्रंप ने वित्तपोषित वॉयस ऑफ अमेरिका को बंद करने का आदेश दिया. ट्रंप ने समाचार एजेंसी पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया. व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, ‘वॉयस ऑफ अमेरिका वर्षों से देश के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा. यह कट्टरपंथी अमेरिका का प्रतिनिधित्व करता है और विभाजनकारी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दे रहा है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.