- हसीना की पार्टी अवामी लीग को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं: अंतरिम सरकार
बांग्लादेश में होने वाले चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को नहीं लड़ने दिया जाएगा चुनाव. अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार महफूज आलम ने दी है चेतावनी. महफूज आलम ने एक रैली में कहा है कि चुनाव केवल बांग्लादेश समर्थक समूहों के बीच ही लड़ा जाएगा.केवल पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), जमात-ए-इस्लाम और अन्य बांग्लादेश समर्थक समूह ही देश में अपनी राजनीति कर सकेंगे. महफूज आलम ने कहा- इनमें से कोई भी निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया के जरिये भविष्य का शासन स्थापित करेगा. अवामी लीग को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं है. बांग्लादेश में चुनाव इस साल के अंत में या फिर साल 2026 की शुरुआत में हो सकते हैं.
———————————
- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे हुए गिरफ्तार
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योषिता राजपक्षे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. योषिता पर संपत्ति खरीद मामले में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है. आरोपी योषिता राजपक्षे एक पूर्व नौसैनिक अधिकारी हैं. उन्हें बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया. योषिता पर आरोप है कि उन्होंने साल 2015 से पहले अपने पिता के राष्ट्रपति रहते हुए संपत्ति की खरीद में भ्रष्टाचार किया था. योषिता के चाचा और पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले हफ्ते पुलिस ने इसी केस में उनसे पूछताछ की गई थी.
————————–
- चीनी नागरिकों ने पाकिस्तान पुलिस के खिलाफ कोर्ट में की शिकायत
पाकिस्तान में छह चीनी नागरिकों ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें चीनी नागरिकों ने पाकिस्तान पुलिस पर पैसे की मांग करना और सुरक्षा के नाम पर उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की शिकायत की गई है. चीनी नागरिकों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में कानूनी रूप से रहने वाले और निवेश करने वाले सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित माहौल होना चाहिए. कराची में सिंध उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों की पीठ ने मामले की सुनवाई की. पीठ ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय, पाकिस्तान में चीनी दूतावास और कराची में वाणिज्य दूतावास और कानून अधिकारियों से जवाब मांगा है.
————————–
- फिलीपींस के जहाजों को चीन ने किया परेशान: फिलीपींस
फिलीपींस सेना का दावा है कि चीनी सेना ने दक्षिण चीन सागर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रहे फिलीपींस मत्स्य पालन जहाजों को परेशान किया है, जिसके चलते फिलीपींस के जहाजों को अपना अभियान रद्द कर वापस लौटना पड़ा.
फिलीपींस तट रक्षा बल के मुताबिक, चीनी तट रक्षक जहाजों ने फिलीपींस के दो बड़े जहाजों को परेशान किया और चीन के जहाजों से बचाव के लिए उन्हें मजबूरन युद्धाभ्यास करना पड़ा. साथ ही एक चीनी हेलीकॉप्टर ने इन जहाजों के ऊपर उड़ान भरी, जिससे फिलीपींस का वैज्ञानिक सर्वेक्षण रुक गया.
चीनी तट रक्षक ने फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र में घुसने की कोशिश की. फिलीपींस ने वीडियो जारी किए, जिनमें दिखाया गया कि चीनी जहाज फिलीपींस के जहाज के बहुत करीब से गुजर रहे थे और चीनी हेलीकॉप्टर फिलीपींस के जहाज के पास उड़ रहा था.
—————
- हमारे क्षेत्र में बिना इजाजत घुसने की इजाजत नहीं: चीन
फिलीपींस के आरोप के बाद चीन ने भी अपना जवाब जारी किया है. चीन ने पलटवार करते हुए कहा- फिलीपींस के जहाज बिना चीन की अनुमति के चीन के पानी में घुसे थे और वहां रेत का नमूना लेने की कोशिश कर रहे थे.
चीन ने धमकाते हुए कहा, अपने क्षेत्र में फिलीपींस की मनमानी नहीं होने देंगे. गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने फिलीपींस के विदेश मंत्री एनिरिके मैनाले से फोन पर बात करते फिलीपींस की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई है. जिसके बाद चीन, फिलीपींस के साथ-साथ अमेरिका पर भी भड़का हुआ है.
—————
- लेबनान सीमा से इजरायल ने नहीं बुलाई अपनी सेना
लेबनान सीमा से इजरायल ने नहीं बुलाई अपनी सेना. इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच हुए समझौते के मुताबिक- आईडीएफ को हटा लेनाचाहिए. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- समझौते में ये तय हुआ था कि लेबनान भी अपनी सेना हटाएगा और हिजबुल्लाह आतंकियों को लिटानी नदी के उत्तर में वापस जाना होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए इजरायली सेना भी लेबनान में रहेगी, जब तक शर्ते मंजूर नहीं होती.
समझौते में तय हुआ था कि लेबनानी सशस्त्र बल संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ दक्षिणी लेबनान में बफर जोन में गश्त करेंगे. नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध विरामसमझौते के अनुसार सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया 60 दिनों के बाद भी जारी रह सकती है लेबनान की सरकार ने भी अभी तक पूरी तरह से सैनिकों को वापस नहीं बुलाया है
——————
- नाइजीरिया सेना ने बोको हराम के 79 आतंकियों को मारा
बोको हराम के आतंकियों के लिए काल बनकर टूटे हैं नाइजीरियाई सैनिक. नाइजीरियाई सैनिकों के ऑपरेशन में 79 आतंकी मारे गए हैं. नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बुबा ने एक बयान में कहा- कि “सेना के देशव्यापी अभियान में 252 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाए गए 67 लोगों को मुक्त कराया गया.”
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगभग 35,000 नागरिक जान गंवा चुके हैं और 20 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं, जिसके बाद देश की सुरक्षा के लिए आतंकियों के खिलाफ सेना के हाथ खुले छोड़ दिए गए हैं.
————–
- नाटकीय अंदाज में चुने गए अमेरिका के नए रक्षा मंत्री
अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ के नाम पर सीनेट ने मंजूरी दी. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के एक वोट के बाद बेहद ही नाटकीय अंदाज में अमेरिका के नए रक्षा मंत्री का चुनाव हुआ.
डोनाल्ड ट्रंप ने पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री के तौर पर नॉमिनेट किया था, लेकिन उनके ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद हेगसेथ को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पेशे से एंकर पीट हेगसेथ पर ज्यादा शराब पीने, महिलाओं से गलत व्यवहार और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप हैं, जिसके बाद रक्षा मंत्री के तौर पर उनके नाम पर सस्पेंस मंडरा रहा था.
सीनेट में वोटिंग के बाद टाइ की स्थिति बन गई थी. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के वोट से हेगसेथ की रक्षा मंत्री पद पर चुन लिए गए.
————————-
- मस्क, मिस्टर बीस्ट और लैरी एलिसन में कौन खरीदेगा टिक टॉक
चीनी एप टिक टॉक को कौन खरीदेगा मस्क, मिस्टर बीस्ट या लैरी एलिसन. जिमी डोनाल्डसन यानी मिस्टर बीस्ट ने अपने टिक टॉक बिड के बारे में जानकारी साझा की है.
मिस्टर बीस्ट ने कहा, “मैं आप लोगों का नया सीईओ बन सकता हूं, मैं बहुत उत्साहित हूं.” वहीं चर्चा चल रही है कि एक्स के मालिक ही टिक टॉक के भी मालिक बन सकते हैं. हाल ही में मस्क ने कहा था कि “चीन हमारे सोशल मीडिया को बैन करता है, और अमेरिका में अपने एप को चलाना चाहता है.”
वहीं डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर गौर किया जाए तो ट्रंप ने कहा है कि “मैं चाहता हूं कि ओरैकल के चेयरमैन लैरी एलिसन, टिक टॉक को खरीदें.” ओरैकल, टिक टॉक को सर्वर देने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है.
——————
- हूती ने 153 युद्ध बंदियों को रिहा किया, यूएन कर्मियों को बंधक बनाया
अमेरिका द्वारा आतंकी लिस्ट में शामिल करने के बाद यमन के हूतियों ने शनिवार को 153 युद्ध बंदियों को एकतरफा रिहा कर दिया. रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने कैदियों की रिहाई किए जाने की सूचना दी.
गाजा पट्टी में इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम के बाद तनाव कम होने के बाद हूती ने बंदियों को छोड़ा है. रिहाई के बाद हूतियों ने संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले यमन के सात अन्य कर्मियों को पकड़ लिया, जिस पर यूएन ने नाराजगी व्यक्त की है.
रेड क्रॉस ने कहा कि वह लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘‘वार्ता के माध्यम से हूती द्वारा बंदियों की एकतरफा रिहाई का स्वागत करता है.’’
———-