- शहबाज ने लगाई वार्ता की गुहार, लेकिन कश्मीर पर काली नजर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ वार्ता की गुहार लगाई. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के हमलों में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के लिए आयोजित यौम ए तशाकुर के मौके पर शहबाज ने कहा, “भारत और पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े और इससे कुछ हासिल नहीं हुआ. कश्मीर के मुद्दे पर शांति स्थापित हो तो हम आतंकवाद के खिलाफ भारत की मदद करेंगे.”
- आतंकवाद खत्म करे पाकिस्तान: ब्रिटेन के विदेश मंत्री
भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम के बीच ब्रिटेन की सरकार ने स्थायी शांति की पहल की है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी पाकिस्तान पहुंचे. डेविड लैमी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उप प्रधानमंत्री इशाक डार से मुलाकात की. डेविड लैमी ने शहबाज शरीफ और इशाक डार को “आतंकवाद खत्म करने और संघर्ष विराम को स्थायी शांति में बदलने के लिए प्रयास करने के लिए कहा.”
- भारत-पाकिस्तान सीधे बातचीत करें: अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा, “भारत-पाकिस्तान सीधे बातचीत करे. अमेरिका का तर्क है कि वहां शांति होनी चाहिए. राष्ट्रपति ट्रंप शांति के समर्थक हैं. हम चाहते हैं कि दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत हो और हम उसे बढ़ावा देना चाहते हैं. इस पर हमारा रुख स्पष्ट रहा है.”
- पाकिस्तान ने एयरबेस की मरम्मत के लिए निकाला टेंडर
भारत की एयर स्ट्राइक में तबाह हो चुके पाकिस्तानी एयरबेस को सही करने के लिए पाकिस्तान ने निकाला टेंडर. पाकिस्तान की एयरफोर्स ने टेंडर निकाला है, जिसमें एयरबेस रिपेयर और मेनटेनेंस की बात कही गई है. टेंडर इस बात का साफ संकेत दे रहा है कि उनका एयरबेस तबाह हो चुका है और वो जल्द से जल्द इसकी रिपेयरिंग चाह रहे हैं.पाकिस्तान ने रावलपिंडी एयरबेस, रिसलपुर एयरबेस समेत कई जगहों का टेंडर निकाला.
- गृह मंत्रालय में मैक का अमित शाह ने किया उद्घाटन
देश के खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए आईबी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने नॉर्थ ब्लॉक में तैयार किया मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक). 500 करोड़ की लागत में बनाए गए इस सेंटर में आईबी से लेकर रॉ, सेना, पैरा-मिलिट्री फोर्स और पुलिस आदि के इंटेलिजेंस विंग को संगठित कर दिया गया है. अमित शाह मे सेंटर का उद्घाटन किया.
- काउंटर ड्रोन सिस्टम के लिए बड़ा करार
पाकिस्तान के हमलों के बाद भारतीय सेना अधिक काउंटर ड्रोन सिस्टम खरीदने में जुटी. भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से सेना की एयर डिफेंस कोर ने किया स्वदेशी आईडीडीआईएस काउंटर ड्रोन सिस्टम खरीदने का करार. डीआरडीओ और बीईएल द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित यह परियोजना मेक इन इंडिया पहल को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर है.
- बठिंडा के कैंट क्षेत्र से दर्जी गिरफ्तार
पंजाब के बठिंडा में सैनिक छावनी में दर्जी का काम करने वाला निकला जासूस. देश विरोधी गतिविधियों के कारण आरोपी को गिरफ्तार किया गया. कैंट इलाके में टेलर का काम करते-करते देश विरोधी काम कर रहा था. सेना ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रकीब नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. पूछताछ जारी.
जालंधर में आईएसआई का जासूस पकड़ा गया
जालंधर में भी जासूस हुआ गिरफ्तार. भार्गव कैंप के एरिया में छापेमारी कर पाकिस्तान को सूचना देने वाले जासूस मोहम्मद मुर्तजा अली को गिरफ्तार किया गया. गुजरात पुलिस जालंधर की सिटी पुलिस की मदद से इस तक पहुंची. गुजरात पुलिस मोहम्मद मुर्तजा अली को अपने साथ लेकर गई.
————-
मणिपुर में 10 उग्रवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा पर दस कैडर्स को मार गिराया गया. मारे गए उग्रवादियों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. ये ऑपरेशन मणिपुर के चंदेल जिले में न्यू सैमटल गांव के पास भारत-म्यांमार सीमा पर हुआ. इस ऑपरेशन में कैमोफ्लेज वर्दी में दस उग्रवादियों को मार गिराया. उग्रवादियों के पास से सात एके-47 राइफलें, एक आरपीजी लॉन्चर, एक एम4 राइफल, चार सिंगल-बैरल ब्रीच-लोडिंग राइफलेंऔर गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए.
- ब्रिटेन के पीएम के घर यूक्रेनी नागरिक ने लगाई थी आग
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर की संपत्तियों में आग लगाने के आरोप में 21 वर्षीय यूक्रेनी युवक की गिरफ्तारी. गिरफ्तार युवक का नाम रोमन लाव्रीनोविच है. पिछले दो हफ्तों में उत्तरी लंदन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से जुड़ी तीन जगहों पर आग लगाई थी. मामला पीएम से जुड़ा है इसलिए जांच आतंकवाद निरोधक एजेंसियां कर रही हैं.
- बेनतीजा रही रूस-यूक्रेन में बातचीत, 3 साल में पहली बार हुई थी बात
तीन साल में पहली बार रूस-यूक्रेन के बीच आमने-सामने हुई शांति वार्ता बेनतीजा रही. तुर्किए के इस्तांबुल में हो रही वार्ता में यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. दो घंटे से भी कम समय तक चली बैठक में संघर्ष विराम पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. रूस ने वार्ता पर संतुष्टि जताई और दोनों पक्षों ने 1,000 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति जताई. लेकिन जेलेंस्की ने कहा यदि मॉस्को ट्रंप के 30-दिवसीय संघर्षविराम प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता, तो पश्चिम को कठोर प्रतिबंध लगाने चाहिए.