- नीदरलैंड में रक्षा सहयोग पर विदेश मंत्री ने की चर्चा
नीदरलैंड पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर. पहलगाम नरसंहार में भारत के साथ खड़े होने पर आभार जताया. एस जयशंकर ने अपने समकक्ष विदेश मंत्री कैस्पर वेल्दकैंप से मुलाकात की, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा की. विदेश मंत्री जयशंकर ने हेग में भारतीय मूल के लोगों भी मुलाकात की और उनसे भारत और नीदरलैंड के संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने की अपील की.
- पाकिस्तान से 64 सैनिक मारे गए. 90 से ज्यादा घायल: सेना
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 64 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे. भारतीय सेना ने बड़ी जानकारी दी है. सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के 64 सैनिक और अधिकारी मारे गए. ये पाकिस्तानी सैनिक और अधिकारी जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना की टुकड़ियों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में मारे गए. ऑपरेशन के दौरान 90 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए.
- अमेरिका की तरह पाकिस्तान हाफिद, लखवी, साजिद को सौंपे: भारतीय राजदूत
इजरायल में भारतीय राजदूत जेपी सिंह का बड़ा बयान.जेपी सिंह ने मांग की कि इस्लामाबाद को हाफिज सईद, साजिद मीर और जकीउर रहमान लखवी जैसे बड़े आतंकवादियों को भारत के हवाले कर देना चाहिए.जिस तरह से अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को भारत के हवाले किया, उसी तरह पाकिस्तान को भी आतंकियों को भारत को सौंप देना चाहिए.
- करगिल से गायब हुई महिला, पाकिस्तान जाने की आशंका
महाराष्ट्र के नागपुर की एक महिला करगिल में गायब हुई. अपने बेटे के साथ लद्दाख घूमने गई थी. महिला के पाकिस्तान चले जाने की आशंका जताई जा रही है. 14 मई को बेटे को होटल में अकेला छोड़ महिला कहीं बाहर निकल गई थी. बेटे से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने नागपुर संपर्क साधा. ऐसा संदेह है कि कहीं गलती से बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान तो नहीं चली गई है.
- बीएलए ने रिलीज किया पाकिस्तानी ट्रेन हाईजैकिंग का वीडियो
बलूचिस्तान में 450 यात्रियों वाली एक यात्री ट्रेन के हाईजैकिंग का वीडियो आया. जाफर एक्सप्रेस के अपहरण के दो महीने बाद, बलूच लिबरेशन आर्मी की मीडिया शाखा हक्कल ने वीडियो जारी किया.बीएलए ने 35 मिनट का वीडियो जारी किया. बलूच लिबरेशन आर्मी ने 11 मार्च को रेलवे ट्रैक को उड़ाकर पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था. घटना में 200 से ज्यादा पाकिस्तानी अधिकारी दो दिनों तक बंधक बने रहे. पाकिस्तानी सेना ज्यादा नुकसान को नकारती रही है.
- रूस ने एनजीओ एमनेस्टी पर बैन लगाया
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल पर रूस ने लगाया प्रतिबंध. एमनेस्टी को रूस ने ‘अवांछनीय संगठन’ करार दिया. एमनेस्टी इंटरनेशनल को ‘अवांछनीय संगठन’ के रूप में घोषित करने का फैसला 2015 के कानून के तहत लिया गया है, जिसके तहत ऐसे संगठनों के साथ भागीदारी अपराध है.एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ है, जो दुनिया भर में मानवाधिकारों की रक्षा और उनके प्रचार-प्रसार के लिए काम करता है.
- रूस की जब्त संपत्ति की आमदमी यूक्रेन को देगा फिनलैंड
यूक्रेन-रूस जंग में अब फिनलैंड खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आया. फिनलैंड ने अब रूस की जब्त संपत्ति से मिलने वाली आमदनी को यूक्रेन की मदद में लगाने का ऐलान कर दिया है. फिनलैंड के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि वह यूरोपीय संघ की उस योजना में शामिल हो गया है, जिसके तहत रूस की जब्त संपत्ति से मिलने वाली आमदनी से यूक्रेन को हथियार मुहैया कराए जाएंगे. फिनलैंड की ओर से इस योजना के तहत कुल 90 मिलियन यूरो की बड़ी राशि निर्धारित की गई है. इस धनराशि से यूक्रेन को बड़े कैलिबर के गोला-बारूद भेजे जाएंगे.
- हमास को पुरस्कृत कर रहे ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा: नेतन्याहू
गाजा में इजरायली एक्शन का ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने विरोध किया. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भड़के. कहा, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा हमास के नरसंहार हमले को इनाम दे रहे हैं.सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम नेतन्याहू ने संघर्ष को हल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाते हुए कहा, हमास के खिलाफ पूर्ण विजय हासिल करने के लिए इजरायल प्रतिबद्ध है.