- भूकंप प्रभावित म्यांमार में भारत का ऑपरेशन ब्रह्मा, सेना के विमान से भेजी गई मदद
थाईलैंड और म्यांमार में आए भीषण भूकंप की तबाही में भारत ने उठाए मदद के लिए हाथ. शनिवार सुबह भारत के वायुसेना स्टेशन हिंडन से ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई है. ये राहत सामग्री भारतीय वायुसेना के विमान सी-130जे से म्यांमार पहुंची है. इसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाईजिन किट्स, सोलर लैंप, जेनरेटर सेट, जरूरी दवाएं, जैसे पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, यूरिन बैग आदि शामिल हैं.
- भूकंप प्रभावित म्यांमार के लोगों के लिए भारत फर्स्ट रिस्पांडर: रणधीर जायसवाल
म्यांमार में भेजी गई सहायता के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी. रणधीर जायसवाल ने कहा, ऑपरेशन ब्रह्मा के जरिए म्यांमार में भूकंप प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. भारत भीषण भूकंप से प्रभावित म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में कार्य कर रहा है. 15 टन राहत सामग्री की हमारी पहली खेप यांगून में पहुंच गई है.
- म्यांमार में 694 लोगों की मौत, बैंकॉक में 10 की मौत, कई घायल
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को भयानक भूकंप में भारी तबाही मची है. म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में 690 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दोपहर में आए भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था. इसी के बाद करीब 11 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का जोरदार झटका आया. भूकंप के झटके बैंकॉक तक महसूस किए गए बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने एक वीडियो स्पीच में कहा, मैंने राहत प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन का अनुरोध किया है.
- भारत के पास है स्मार्ट और महान प्रधानमंत्री: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीख की. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें महान मित्र और बहुत स्मार्ट व्यक्ति बताया. ट्रंप ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं सकारात्मक परिणाम लाएंगी. ट्रंप ने कहा, हमने बहुत अच्छे विचार-विमर्श किए. मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच यह बहुत अच्छा परिणाम देगा और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री है. ट्रंप का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब भारत पर टैरिफ का दबाव बनाया गया है.
- ग्रीनलैंड पर कब्जे पर ट्रंप को मिला पुतिन का साथ
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से लगातार गहरी हो रही है क्रेमलिन से मित्रता. ग्रीनलैंड के मुद्दे पर अमेरिका को मिला रूस का साथ. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ग्रीनलैंड के मामले में हम दखल नहीं देंगे. पुतिन ने शुक्रवार को आर्कटिक सर्कल के उत्तर में सबसे बड़े शहर मरमंस्क का दौरा किया, इस दौरान कहा, ‘आर्कटिक क्षेत्र में भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है.’ लेकिन पुतिन ने राष्ट्रपति ट्रंप की ग्रीनलैंड को अपने अधीन करने और उसे अमेरिकी क्षेत्र बनाने की योजना पर कोई आपत्ति नहीं जताई.
- कनाडाई पीएम मार्क कानी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बात
ट्रंप और कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी के बीच फोन पर बातचीत हुई है. दोनों नेताओं ने इस बातचीत को लेकर संतोष जाहिर किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कनाडाई पीएम के साथ बातचीत बेहद उत्पादक और अच्छी रही. वहीं मार्क कॉर्नी ने भी कहा कि ट्रंप ने कनाडा की संप्रभुता का सम्मान किया. मार्क कॉर्नी ने बताया, जैसा हम चाहते थे, वैसी ही बात हुई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका और कनाडा के रिश्ते अब बदल चुके हैं और पहले जैसे नहीं रहे हैं.
- दक्षिण सूडान को गृहयुद्ध की खाई में गिरने से रोकें: यूएन महासचिव
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस ने दक्षिण सूडान में बढ़ते सुरक्षा संकट और राजनीतिक अस्थिरता पर चिंता जताई. एंटोनियो गुटेरेस ने सभी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं से आग्रह कि वे दक्षिण सूडान एक और गृहयुद्ध की खाई में गिरने से रोकें. शांति की बहाली के लिए सभी एक स्वर में आवाज उठाएं. सुरक्षा बलों द्वारा जातीय और राजनीतिक आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है जिससे स्थिति और खराब हो रही है.
- नाइजीरिया में 16 लोगों हत्या, बर्बर वीडियो वायरल
नाइजीरिया में बहुत बड़ी मॉब लिंचिंग हुई. भीड़ ने किडनैपर होने के शक में 16 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों में से कुछ के कंधों और सिर पर टायर रखकर आग लगा दी गई, जिनसे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पीड़ितों के साथ जमकर बर्बरता होते हुए देखा गया और फिर उन्हें घिसे-पिटे टायरों की आग में फेंक दिया गया. मॉब लिंचिंग के बाद दहशत, पुलिस ने 14 संदिग्धों को पकड़ा.