Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • रूस का 253 करोड़ का सुपरसोनिक बॉम्बर जेट दुर्घटनाग्रस्त

रूस को लगा बड़ा झटका. एक खतरनाक सुपरसोनिक बॉम्बर जेट टीयू -22एम3 रात के अंधेरे में हादसे का शिकार हुआ. करीब 253 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह टुपोलेव बॉम्बर जेट इरकुत्स्क क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. यह विमान पुतिन के न्यूक्लियर स्ट्राइक फोर्स का हिस्सा था, जो यूक्रेन के शहरों पर कहर बरपाने के लिए तैनात था. विमान में सवार चारों पायलट ने क्रैश से पहले इजेक्ट किया था. हालांकि, इनमें से एक पायलट की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की जान बच गई. हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

  • युद्धविराम नहीं चाहता रूस, ताजा हमले में 16 लोगों की मौत: जेलेंस्की

संघर्षविराम के लिए जारी बातचीत के बीच रूस ने किया यूक्रेन पर बड़ा हमला. रूस के इस हमले में 16 लोग मारे गए और 50 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, एक रूसी मिसाइल ने रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया. हमले में पांच इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और बचाव अभियान जारी है. जेलेंस्की ने युद्ध को समाप्त करने की रूस की अनिच्छा पर निराशा जताई और कहा कि रूस हर दिन हमला कर रहा है.

  • नेपाल में राजशाही की बहाली पर प्रदर्शन, एक भारतीय की हालत गंभीर

नेपाल में राजशाही की बहाली की मांग पर चल रहे प्रदर्शनों में गोली लगने से एक भारतीय भी गंभीर तौर पर घायल. काठमांडू में हुए प्रदर्शन में तकरीबन 20 लोग घायल हुए थे. बिहार के समस्तीपुर के प्रिंस कुमार पोद्दार को उस समय तीन बार गोली मारी गई, जब वह भक्तपुर जिले के बालकोट में अपनी दुकान से लौट रहे थे. सवारी न मिल पाने के कारण पैदल यात्रा कर रहे थे, इस दौरान गंभीर तौर पर घायल हुए. प्रिंस कुमार का इलाज किया जा रहा है.

  • माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों ने मचाया बवाल, कहा, ‘इजरायल को माइक्रोसॉफ्ट बेचता है एआई हथियार’

माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं वर्षगांठ के जश्न में फिलिस्तीनी समर्थकों का खलल. कर्मचारियों ने इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन किया. हंगामा इतना बढ़ा कि हालात बिगड़ गए. कर्मचारी, कंपनी की तरफ से इजरायल सेना को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की आपूर्ति करने की बात सामने आने के बाद से कर्मचारी इस बात का विरोध कर रहे हैं. बिल गेट्स, एआई के सीईओ, और पूर्व सीईओ स्टीव के सामने कर्मचारियों ने शोर मचाया, कहा, “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए. माइक्रोसॉफ्ट, इजरायली सेना को एआई हथियार बेचता है. 50 हजार लोग मारे गए हैं. कंपनी हमारे घर में हो रहे इस नरसंहार को चिंगारी देने का काम कर रही है.”

  • 1.8 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों को बांग्लादेश से वापस लेगा म्यांमार

थाईलैंड के बैंकॉक में हुई 6वें बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान म्यांमार और बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर बड़ी डील हुई. म्यांमार सरकार ने बांग्लादेश में रह रहे आठ लाख रोहिंग्या शरणार्थियों में से 1.8 लाख लोगों को वापस लेने की पुष्टि की. म्यांमार के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री यू थान श्वे ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान को ये जानकारी दी है. बांग्लादेश ने 2018 से 2020 के बीच छह चरणों में म्यांमार को आठ लाख रोहिंग्या शरणार्थियों की सूची सौंपी थी.

  • मेरे फैसलों से घबरा गया है चीन: ट्रंप

अमेरिका के टैरिफ के जवाब में चीन ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए आयात किए जाने वासे सभी प्रोडक्ट पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया. चीन के एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला बयान आया. ट्रंप ने कहा, चीन घबरा गया. मेरी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी. यह अमीर बनने का एक अच्छा समय है.

  • चीन को ट्रंप की चेतावनी, ताइवान के मोर्चे पर धमकाया

चीन और ताइवान में लगातार बढ़ रहा है सैन्य टकराव. ताइवान के रक्षा मंत्रालय का दावा, “शुक्रवार सुबह 6 बजे  चीन की सेना के 12 विमान और चीन की नेवी  के 6 पोतों की गतिविधि ताइवान के आसपास देखी गई है. ताइवान का दावा है कि इन 12 विमानों में से 9 ने ताइवान के जल रेखा और वायु रेखा को पार करके उनकी सीमा में घुसपैठ की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान में बल या दबाव के जरिए यथास्थिति में किसी भी एकतरफा बदलाव के प्रयास का विरोध किया है.”

  • अमेरिका-ईरान के बीच सैन्य टकराव से बिगड़ेंगे हालात: फ्रांस 

अमेरिका की ईरान को बमबारी की धमकी के बीच फ्रांस ने भी जताई नया युद्ध छिड़ने की आशंका. फ्रांस के विदेश मंत्री जीन नोएल बैरोट ने चेतावनी दी है कि, “अगर ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नया समझौता नहीं हुआ तो हालात इतने बिगड़ सकते हैं कि सैन्य टकराव लगभग तय माना जा सकता है. कूटनीति के लिए समय बहुत कम बचा है और अगर जल्द ही कोई हल नहीं निकला तो टकराव निश्चित ही है.”

  • अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से गैर वफादार अधिकारी होंगे बर्खास्त 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के कई वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद अधिकारियों को बर्खास्त करने का फैसला किया है. दरअसल आशंका जताई जा रही है कुछ कर्मचारी ट्रंप और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के प्रति वफादार नहीं हैं. हाल ही में कट्टर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने ट्रंप से उनके ओवल दफ्तर में मुलाकात कर उन अधिकारियों को हटाने की मांग की थी, अमेरिका के लिए ईमानदार और वफादार नहीं हैं. लूमर ने ओवल ऑफिस में ट्रंप से मुलाकात कर अपनी रिसर्च पेश की थी. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.