- भारत-अमेरिका-इजरायल नहीं, हमारा दुश्मन सिर्फ पाकिस्तान: टीटीपी
प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों ने पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ा हमला किया. इस हमले में पांच (05) लोगों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में घायल हुए हैं. इस हमले के बाद टीटीपी ने बयान जारी कर कहा कि “भारत, अमेरिका और इजरायल से हमारी कोई दुश्मनी नहीं हैं. हमारा एकमात्र दुश्मन, पाकिस्तान है.” बयान जारी करने के ठीक एक दिन बाद टीटीपी ने पाकिस्तान शांति समिति के एक सदस्य के आवास पर अटैक किया और पांच लोगों को मार डाला.
- ढाका में हिंदुओं ने निकाला रामनवमी का जुलूस, रही शांति
ढाका में धूमधाम से निकाली गई रामनवमी की शोभायात्रा. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बाद ये पहला मौका था जब हिंदू सड़कों पर एक शोभायात्रा के लिए बिना डरे निकले. पिछले सप्ताह पहली बार पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात हुई थी. जिसमें हिंदुओं पर अत्याचार के साथ-साथ मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी ने सोच समझकर बोलने की सलाह दी थी. शोभायात्रा निकालने वाले हिंदुओं ने कहा, “वर्तमान में हम पड़ोसी के रूप में, निष्पक्षता और समानता बनाए रखते हुए भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं.”
- म्यांमार में 6 दिनों में भारतीय सेना ने किया 859 मरीजों का इलाज
म्यांमार के मांडले में भारतीय सेना, फील्ड अस्पताल में कर रही है लोगों का इलाज. पिछले छह दिनों में 859 मरीजों का इलाज कर चुकी है भारतीय सेना. साथ ही तकरीबन 20 सर्जरी भी की गई है. सेना ने अपने बयान में कहा कि भारतीय सेना की प्रतिबद्धता मजबूत है और इसका मार्गदर्शन ‘सर्वे संतु निरामया’ के सिद्धांत से होता है, जिसका अर्थ है, सभी रोगों से मुक्त हों. यह फील्ड अस्पताल केवल एक चिकित्सा सुविधा नहीं है, बल्कि यह भारत और म्यांमार की मित्रता और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रतीक भी है. म्यांमार के सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री जनरल मिन आंग ह्लेइंग ने रविवार को भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल का दौरा किया. जनरल ह्लेइंग न इस मुश्किल समय में भारत सरकार की ओर से की जा रही मदद की सराहना की.
- तिब्बती बौद्धगुरु की संदिग्ध मौत, चीन के खिलाफ आक्रोश
पिछले आठ (08) महीने से रहस्यमय परिस्थितियों में चीन से गायब हुए एक बड़े तिब्बती धर्मगुरू की मौत से तिब्बती समुदाय में रोष फैल गया है. 56 वर्ष के तुलकू (अवतार) हुंगकर दोरजे, चीन के चिंगहई प्रांत स्थित लुंगनेगोन मठ के प्रमुख थे. उनकी मृत्यु वियतनाम में हुई है. पिछले साल यानी जुलाई 2024 में तिब्बत में एक भाषण देने के बाद तुलकू लापता हो गए थे. चीन की शी जिनपिंग सरकार पर तुलकू के गायब करने का आरोप लग रहा था.गायब होने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार (सीसीपी) ने तुलकू के भाषण तक सुनने पर रोक लगा दी थी. पिछले हफ्ते चीन की सरकार ने तुलकू के मठ को वियतनाम में मृत्यु के बारे में जानकारी दी. चीन ने हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं किया है कि तुलकू किस तरह वियतनाम पहुंच गए और वहां उनकी कैसे मौत हो गई.
- अगले सप्ताह यूक्रेन की टीम जाएगी अमेरिका, खनिज समझौते पर होगी बातचीत
अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज सौदे के नए मसौदे पर बातचीत जल्द शुरू हो सकती है. यूक्रेन की अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरिडेंको के मुताबिक, यूक्रेन की एक टीम अगले हफ्ते वॉशिंगटन जाएगी, जहां एक नए खनिज समझौते पर बातचीत शुरू होगी. इस समझौते से अमेरिका को यूक्रेन के बहुमूल्य खनिज संसाधनों तक पहुंच मिल सकती है. अमेरिका और यूक्रेन के बीच इस समझौते पर कई महीनों से बातचीत चल रही है, लेकिन जेलेंस्की के साथ ट्रंप की हुई बैठक के बाद बातचीत डिरेल हो गई थी.
- पूर्व राजा ने संविधान विरोधी काम किया, तो लेंगे कड़ा एक्शन: नेपाल सरकार
नेपाल के मंत्री ने पूर्व राजा को कड़ी चेतावनी दी. नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा, संविधान विरोधी गतिविधियों में अगर नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र पाए गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ज्ञानेन्द्र ने राजनीतिक दलों के साथ यह समझौता किया था कि सरकार उनकी मां, पूर्व रानी रत्ना राज्यलक्ष्मी शाह को नारायणहिती पैलेस के एक हिस्से में रहने देगी. गुरुंग ने कहा कि सरकार ने उन्हें पूर्व राष्ट्राध्यक्ष के लिए निर्धारित सुविधाएं प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की थी और कहा था कि वह संविधान का सम्मान करेंगे तथा नेपाली नागरिकों के संप्रभु अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. लेकिन अब पूर्व राजा हस्तक्षेप कर रहे हैं.
- व्हाइट हाउस में आज ट्रंप-नेतन्याहू की दूसरी बार मुलाकात, अगले प्लान ऑफ एक्शन पर होगी चर्चा
अमेरिका दौरे पर दूसरी बार गए बेंजामिन नेतन्याहू. आज व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात. मीटिंग में गाजा में तेज हुए सैन्य ऑपरेशन के अलावा लोगों को दूसरे देशों में बसाने के प्रस्ताव पर होगी चर्चा. बेंजामिन नेतन्याहू टैरिफ को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं. ट्रंप और नेतन्याहू के बीच हूती और हिजबुल्लाह आतंकियों के प्लान ऑफ एक्शन पर बात की जा सकती है.
- गाजा पट्टी पर इजरायल की एयरस्ट्राइक, 32 लोगों की मौत
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिका दौरे से पहले गाजा में सैन्य ऑपरेशन तेज हुआ. इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. फिलिस्तीन का दावा कि मृतकों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल. इजरायल और हमास के बीच अस्थाई युद्धविराम समाप्त हो चुका है, बंधकों की रिहाई को लेकर आईडीएफ लगातार एक्शन में है. हमास पर नए समझौते और बंधकों की रिहाई को लेकर दबाव बनाया जा रहा है.
- कनाडाई संसद में संदिग्ध, मचा हड़कंप, लगा लॉकडाउन
कनाडा की संसद में संदिग्ध की घुसपैठ से हड़कंप मच गया. हालात इस कदर बिगड़ गए कि संसद के आसपास लॉकडाउन लगा दिया गया. पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर छिपने और दरवाजे बंद करने का आदेश दिया. इस घटना के बाद वेलिंग्टन स्ट्रीट को बंद कर दिया गया और स्पेशल यूनिट को बुलाया गया. संदिग्ध के संसद में घुसने के बाद अफरा तफरी देखी गई. संसद में मौजूद लोगों ने भागकर नजदीकी कमरों में शरण ली. कड़ी मशक्कत के बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.