- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर परिक्रमा-2 की जांबाज महिलाओं से मिले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नाविका सागर परिक्रमा-2 की जांबाज महिला क्रू से बातचीत की. इस दल ने आईएनएस तारिणी से दुनिया का चक्कर लगाने का साहसिक सफर पूरा किया है. रक्षा मंत्री सिंह ने इन जांबाज महिलाओं की अटूट हिम्मत, संयम और दृढ़ संकल्प की सराहना की. राजनाथ सिंह ने कहा, कठिन समुद्री परिस्थितियों में हजारों समुद्री मील की यात्रा करते हुए नारी शक्ति की मिसाल पेश की है। उन्होंने इस साहसिक अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि पूरा देश इन वीरांगनाओं की उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहा है.
- बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन
उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दूतावास के उद्घाटन समारोह में भारत और यूके के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और प्रवासी समुदाय के योगदान को याद किया. जयशंकर ने इस दौरान कहा कि बेलफास्ट क्षेत्र भारत और यूके दोनों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम दोनों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं.
- ट्रंप के सामने मस्क और रूबियो में नोंकझोंक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट मीटिंग में विदेश मंत्री मार्को रूबियो और एलन मस्क के बीच तीखी बहस हुई है. ट्रंप के सामने ही रूबियो और मस्क के बीच तूतू-मैंमैं हुई. विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एलन मस्क पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. ये बहस कर्मचारियों की कटौती को लेकर की गई. राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को संघीय नौकरशाही में बड़े पैमाने पर कटौती करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. बैठक के दौरान मस्क ने रुबियो पर आरोप लगाया कि उन्होंने अब तक ‘किसी को नहीं हटाया’ है और स्टाफ में भारी कटौती के उनके प्रयासों का विरोध कर रहे हैं.
- सीरिया में असद समर्थकों पर कहर, अटैक में 200 की मौत
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के तख्तापलट के बाद भी नहीं थम रही हिंसा. हिंसा में असद के समर्थकों को निशाना बनाया गया. ताजा हिंसा में 200 के करीब लोगों की मौत हुई.ब्रिटिश स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इस हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं. लड़ाई छिड़ने वाली जगह लताकिया और टार्टस शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. नई सरकार के सुरक्षा बल अलावाइट ग्रुप पर अटैक कर रहे हैं. यह अटैक तटीय क्षेत्र में हो रहे हैं जहां अलावाइट अल्पसंख्यक का गढ़ है और असद परिवार का गढ़ है.
- बांग्लादेश में हिज्ब उत तहरीर का बवाल, हिंसक झड़प में कई घायल
बांग्लादेश में कट्टर इस्लामी संगठन हिज्ब उत तहरीर का उत्पात. ढाका में हजारों सदस्यों के साथ समूह ने बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद के उत्तरी द्वार से ‘खिलाफत के लिए मार्च’ किया. इस दौरान मस्जिद के पास पुलिस और प्रतिबंधित संगठन के के बीच हिंसक झड़पें हुई. झड़प इतनी बढ़ी कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और साउंड ग्रेनेड दागने पड़े. इस दौरान हिज्ब उत तहरीर के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- फ्रांस में रेलवे स्टेशन के पास मिला सेकेंड वर्ल्ड वॉर का बम
पेरिस में एक 80 साल पुराना बम मिलने से अफरातफरी मची. पेरिस के गारे डू नॉर्ड रेलवे स्टेशन के पास यह बम मिला है. यह बम सबसे व्यस्ततम इलाके में मिला है. बम कहां से आया है और क्या मकसद है, इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है पेरिस में जो बम मिला है, वो दूसरे विश्व युद्ध के समय का है. फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेलवे कंपनी एसएनसीएफ के अनुसार सेंट-डेनिस के उपनगर में नियमित रखरखाव कार्य के दौरान रात में पटरियों के बीच में विस्फोटक उपकरण पाया गया. बम को निष्क्रिय किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि इस तरह के बम का उपयोग 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध के वक्त किया गया था.
- ट्रंप ने लिखा ईरान के सुप्रीम लीडर को पत्र, बातचीत के लिए कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को चिट्ठी लिखी. ट्रंप ने कहा, मैंने उन्हें पत्र लिखा है. जिसमें बातचीत के लिए उम्मीद जताई गई है. ट्रंप ने कहा, ” ‘मुझे उम्मीद है कि आप बातचीत करेंगे क्योंकि अगर हमें सैन्य रूप से आगे बढ़ना पड़ा, तो यह एक भयानक बात होगी, मैं सौदे पर बातचीत करना पसंद करूंगा. मुझे यकीन नहीं है कि हर कोई मुझसे सहमत होगा, लेकिन हम एक ऐसा सौदा कर सकते हैं जो सैन्य रूप से जीतने पर भी उतना ही अच्छा होगा, लेकिन अब समय आ गया है, किसी न किसी तरह कुछ होने वाला है.” व्हाइट हाउस ने दावा किया है कि ईरान के नेताओं को परमाणु समझौते पर बातचीत करने के लिए एक पत्र भेजा है. लेकिन ईरान ने पत्र की पुष्टि नहीं की है.
- साउथ कोरिया में यून सुक येओल की रिहाई
दक्षिण कोरिया की कोर्ट ने महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल को जेल से रिहा करने का आदेश दिया. पिछले साल दिसंबर में अचानक से मार्शल लॉ लागू करने के बाद अस्थिरता फैलाने और विद्रोह के आरोप में यून सुक येओल पर महाभियोग लगाया गया था. साउथ कोरिया में एक बड़े हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बड़ी मुश्किल से राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया था.
- सेनेगल से फ्रांस की शुरु हो रही वापसी, 2 सैन्य अड्डे सेनेगल को सौंपे
फ्रांस से अफ्रीकन देश सेनेगल को दो सैन्य अड्डों का नियंत्रण सौंप दिया है. फ्रांस और सेनेगल के बीच एक समझौता हुआ था कि जिसके बाद फ्रांस ने सेनेगल को सैन्य अड्डों की कमान सौंपने की शुरुआत कर दी है. सभी सैन्य अड्डों का नियंत्रण सेनेगल को दिया जाएगा और फ्रांसीसी सैनिक सेनेगल छोड़ देंगे. साल 1960 से सेनेगल में फ्रांस के सैनिक तैनात है थे.
- श्रीलंका ने 14 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
श्रीलंका में जल क्षेत्र का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय मछुआरे. श्रीलंका ने 14 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया . साथ ही एक मछली पकड़ने वाली नौका भी जब्त की गई है. श्रीलंकाई नौसेना ने मन्नार के दक्षिण में समुद्री क्षेत्र में चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया. श्रीलंका ने इस साल जनवरी से अबतक 140 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है.