Breaking News Geopolitics Reports

अमेरिका ने बदला नक्शा, कनाडा हुआ लामबंद

‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा देने वाले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सामने लाए हैं अपना बड़ा प्लान. डोनाल्ड ट्रंप ने एक मैप शेयर किया है, जिसमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया है.

ट्रूडो का इस्तीफा डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका की जीत की पहली सीढ़ी मान रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने नए मैप के साथ लिखा है ओह कनाडा. लेकिन इस बार ट्रंप के बयान पर कनाडाई नेताओं ने जमकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कनाडा मजबूत है. 

पड़ोसी देशों को डरा रहे हैं ट्रंप, कैसा रहेगा कार्यकाल?

ट्रंप ने कनाडा को एक और धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि “मैं कनाडा के लोगों से प्यार करता हूं पर कनाडा को बचाने के लिए हम बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं. वे (कनाडा) हमें जो लाखों कारें भेजते हैं उससे वे बहुत पैसा कमाते हैं. वे हमें बहुत सी अन्य चीजें भेजते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं है. हमें उनकी कारों की जरूरत नहीं है और हमें अन्य उत्पादों की भी जरूरत नहीं है. हमें उनके दूध की जरूरत नहीं है. हमारे पास बहुत सारा दूध है. हमारे पास बहुत सारी चीजें हैं और हमें इनमें से किसी की भी जरूरत नहीं है.” (https://x.com/RealAlexJones/status/1876759875818029069)

ट्रंप ने कहा, “मैंने कहा कि अगर आप एक राज्य बनते हैं तो यह ठीक है, लेकिन अगर आप कोई दूसरे देश हैं तो हम ऐसा नहीं करना चाहते. हम यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ भी ऐसे संबंध नहीं रखेंगे. ईयू के साथ हमारा व्यापार घाटा 350 अरब अमेरिकी डॉलर है. वे हमारी कारें नहीं लेते, वे हमारे कृषि उत्पाद नहीं लेते, वे कुछ भी नहीं लेते, इसलिए, हम उनके साथ भी ऐसे संबंध नहीं रखेंगे.” (ग्रीनलैंड में जूनियर ट्रंप, Greater America की पूरी तैयारी?)

ट्रंप ने कनाडा को दिखाया अमेरिका का हिस्सा, भड़के कनाडाई नेता

अपनी शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप के शेयर किए गए एक मैप को लेकर कनाडा के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने अमेरिका के मानचित्र में कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया था. जिसको लेकर कनाडाई नेता डोनाल्ड ट्रंप पर हमलावर हो गए हैं. (बड़बोले ट्रंप: Gulf of Mexico का नया नाम)

जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार ट्रंप के ऑफर पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है. ट्रूडो ने कहा, “कनाडा के अमेरिका में मिलने की संभावना नहीं है. ऐसा हो नहीं सकता कि कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाए. एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने के नाते दोनों देशों के लोगों को लाभ होता है.”

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मेलोनी जोली ने कहा है कि “नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों से पता चलता है, कि उन्हे कनाडा को एक मजबूत देश बनाने वाली बातों की पूरी तरह से समझ नहीं है. हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है. हमारे लोग मजबूत हैं. हम धमकियों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे.” (https://x.com/melaniejoly/status/1876709710130286836)

 9/11 हमलों के बाद अमेरिका की अरबों डॉलर की मदद की: पियरे

कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पॉलिवेयर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. पियरे ने कहा, “हम एक महान और स्वतंत्र देश हैं. हम अमेरिका के सबसे अच्छे दोस्त हैं. हमने अल-कायदा के 9/11 हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने में अमेरिकियों की मदद करने के लिए अरबों डॉलर और सैकड़ों लोगों की जान खर्च की. हम अमेरिका को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर अरबों डॉलर की उच्च गुणवत्ता वाली और पूरी तरह से विश्वसनीय ऊर्जा की आपूर्ति करते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *