Alert Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Viral News

पाकिस्तान में विदेशी नागरिक नहीं हैं सुरक्षित !

पहले चीनी नागरिक, फिर जापानी नागरिक और अब सऊदी अरब के नागरिक भी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है. 19 अप्रैल को ही जापानी नागरिकों को निशाना बनाते हुए कराची में आत्मघाती हमला हुआ था तो अब इस्लामाबाद से सऊदी अरब के एक नागरिक के अपहरण की खबर पाकिस्तान में सुर्खियां बन गई है. ये खबर ऐेसे समय में सामने आई है जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पाकिस्तान के दौरे पर हैं.

सऊदी राजनयिक ने दर्ज कराई एफआईआर

पिछले हफ्ते इस्लामाबाद के सेक्टर एफ 8 से एक सऊदी अरब के नागरिक का अपहरण कर लिया गया है. सऊदी अरब दूतावास के राजनयिक बदर अल हरीबी की शिकायत के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर की फोटो वायरल हो गई है.

18 अप्रैल को मार्गल्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार- सऊदी राजनयिक बदर अल हरीबी ने पुलिस को सूचित किया कि सऊदी नागरिक हन्नान अब्दुल्ला अल बशर का इस्लामाबाद के एफ-8 सेक्टर से अपहरण कर लिया गया है. राजनयिक ने आरोप लगाया कि अपहरण के लिए अब्दुल वाहिद शाहिद खान नाम का एक शख्स जिम्मेदार है. राजनयिक ने पाकिस्तान पुलिस को जल्द से जल्द सऊदी अरब के नागरिक की बरामदगी की अपील की है. अपने नागरिक के अपहरण को सऊदी अरब दूतावास ने बेहद गंभीरता से लिया है और पाकिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में है.

पुलिस नहीं मान रही किडनैपिंग की बात!
हालांकि इस्लामाबाद पुलिस ने सऊदी राजनयिक के कथित अपहरण के संबंध में सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्टों को खारिज कर दिया है. एक्स पर एक पोस्ट में इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि सऊदी राजनयिक के अपहरण के संबंध में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. सोशल मीडिया पर फर्जी दस्तावेज वायरल हुआ है. विदेशी एजेंसियों जानबूझकर पाकिस्तान की छवि बिगाड़ना चाहती है.

जापानी नागरिकों पर हुआ आत्मघाती हमला
पिछले हफ्ते कराची में जापानी नागरिकों को निशाना बनाते हुए एक आत्मघाती अटैक किया गया था. कराची के मानसेहरा कॉलोनी में हुए बम धमाके में कार ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, जबकि सभी 5 जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए थे. हमले के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया.

पाकिस्तान में चीनी नागरिक नहीं सुरक्षित
पाकिस्तान में बीते कुछ सालों से चीनी नागरिकों को भी इसी तरह निशाना बनाया गया है. हाल ही में चीन के पांच इंजीनियर्स की पाकिस्तान में आतंकी हमले में मौत हो गई थी. पिछले कई सालों से बलोच आतंकी चीनी नागरिकों पर हमला करते रहे हैं. अप्रैल 2022 में कराची के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के एक बस पर आतंकी हमला किया गया था जिसमें तीन चीनी शिक्षकों और उनके स्थानीय ड्राइवर की मौत हो गई थी. अगस्त 2021 में भी ग्वादर में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था. जुलाई 2021 में भी आतंकवादियों ने पाकिस्तान में एक शटल बस को निशाना बनाया था जिसमें नौ चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. अप्रैल 2021 में क्वेटा में चीनी राजदूत की मेजबानी कर रहे एक होटल में कार बम विस्फोट हुआ था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी.  बलोच आतंकी चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का विरोध कर रहे हैं और इसी वजह से आए दिन चीनी नागरिकों-श्रमिकों-कर्मचारियों पर हमला किया जाता है.

पाकिस्तान में निवेश कर रहा है सऊदी !
सऊदी अरब के नागरिक की किडनैपिंग ऐसे वक्त में हुई है जब 17 अप्रैल को ही सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 2 दिन का पाकिस्तान दौरा किया था. इस बैठक में आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की गई थी. माना जा रहा है कि पाकिस्तान में सऊदी अरब निवेश करेगा. शहबाज़ शरीफ के नेतृत्व में बनी नई सरकार सऊदी अरब से संबंध बढ़ाने में जुटी हुई है और पाकिस्तान को सऊदी अरब से अरबों डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है. पाकिस्तान ने सऊदी प्रतिनिधिमंडल को आईटी, खनिज, कृषि, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने पर सऊदी निवेशकों को पूरी सुरक्षा और समर्थन देने का आश्वासन दिया है. पर सऊदी अरब की नागरिक की किडनैपिंग ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि अब कहा जाने लगा है कि पाकिस्तान में विदेशी नागरिक सुरक्षित नहीं है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *